Upstox क्या है इस से पैसे कैसे कमाये-1

Upstox क्या है हर दिन हर कोई पैसे कमाता है लेकिन पैसे कमाने से ज्यादा जरूरी है पैसे का सही ढंग से इस्तेमाल करना क्योंकि अगर कोई भी इंसान पैसे को सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करेगा तो उसे सारी जिंदगी सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही काम करना पड़ेगा इस दुनिया के लगभग बहुत से इंसान The Rat race में फंसे होते हैं जिसे एक Rich Dad Poor Dad की बुक में बहुत ही अच्छे से Explain किया गया है

आज के समय मे बहुत से ऐसी कम्पनीज होती है जिनके जरिये आप बहुत से Mutual Funds या SIP को शुरू करके अपनी saving कर सकते है लेकिन अगर कोई भी इंसान अपने पैसे का सही ढंग से इस्तमाल नहीं करता फिर चाहे वो दिन का लाखो रूपये ही क्यों ना कमाता हो उसे सारी ज़िन्दगी पैसा कमाने के लिए काम करना पड़ता है

लेकिन अगर आप सही समय पर अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करते हैं तो आप बहुत ही जल्द फाइनेंशियल फ्रीडम पा सकते हैं लेकिन आपको अपने पैसे को इन्वेस्ट करने के लिए एक अच्छे और भरोसेमंद प्लेटफार्म की जरूरत होगी तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Upstox के बारे में Upstox क्या है कैसे इस्तमाल करे Upstox पर भरोसा क्यों करना चाहिए अगर आप भी ऐसे ही सवालों के जवाब पाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत जरूर पड़ेगा

Upstox क्या है ?

Upstox एक इन्वेस्टमेंट trading प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये हर कोई इन्वेस्टर अपनी पसंदीदा कंपनी मे इन्वेस्टमेंट कर सकता है Upstox को 2006 मे एक प्रकार की वित्तयी कंपनी के रूप मे स्थापित किया गया था इस प्लेटफॉर्म के जरिये आप Stocks, Digital Gold, IPO etc. मे बिना किसी hidden charges के इन्वेस्टमेंट कर सकते है

इस प्लेटफॉर्म पर आप आँख बंद करके भी भरोसा कर सकते है क्युकी इस प्लेटफॉर्म मे भारत के सबसे बड़े उद्योगपती Mr. Ratan TaTa ने इन्वेस्टमेंट किया हुआ है इस प्लेटफॉर्म पर सिंपल तरिके आप अकाउंट बना सकते है आज के इस दौर मे इस प्लेटफॉर्म ने सिर्फ एक महीने के अंदर 1 लाख से भी ज्यादा Upstox Demat Account ओपन किये है Upstox पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको कोई अलग से फीस नहीं देनी पड़ती.

अगर आपका interset इन्वेस्टमेंट मे है और आप अपने पैसे को काम पर लगाना चाहते है तो आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जिस से आप अपने पैसे को सफ़ेली इन्वेस्ट कर सकते है आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म मिल जायेंगे लेकिन उन सब की बजाये आपको इस प्लेटफॉर्म का इस्तमाल क्यों करना चाहिए आये जानते है

Upstox का इस्तमाल क्यों करे ?

दोस्तों आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी इन्वेस्टमेंट को शुरू कर सकते है लेकिन हमें upstox का ही इस्तमाल क्यों करना चाहिए

rating/review

सबसे पहले बात आती है rating की अगर हमें कोई भी एप्लीकेशन या वेबसाइट को इस्तमाल करना है तो हम सबसे पहले उस एप्लीकेशन की Rating पर ध्यान जरूर देते है Google Playstore के अनुसार, इस एप्लीकेशन को 4.5 star की rating दी गयी है 558k reviews और 10M से ज्यादा इस एप्लीकेशन के dowanload किया जा चूका है तो आप इसमें भेजीजक इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है

Services :

अगर कोई भी एप्लीकेशन है जो finance, Trading, Investment,Mutual Fund जैसे प्लान ऑफर करते है तो उन्हें users के सपोर्ट की काफी जरूरत होती है क्युकी ज़ब users अपने पैसे को इन्वेस्ट करेगा तभी उस एप्लीकेशन का revenue जनरेट होगा

ऐसे मे बहुत से एप्लीकेशन के सर्वर डाउन होने की वजह से users को काफी प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है लेकिन सर्वर डाउन जैसी कोई प्रॉब्लम आजतक Upstox मे नहीं आई और अन्य एप्लीकेशन मे आपको अकाउंट बनाने के लिए कुछ offline फॉर्मेलिटी भी करनी पड़ती है लेकिन upstox मे आप घर बैठे अपने सभी डॉक्यूमेंट को Submit कर सकते है अपना Demat Account open कर सकते है

Charges :

दोस्तों क्या होता है यह जो इन्वेस्टमेंट वाली एप्लीकेशन होती है इनके ना बहुत से Hidden charges होते है Users को attract करने के लिए यह बहुत से compaign चला देते है लेकिन ज़ब यूजर अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू करता है तो उसे उन सब charges के बारे मे बताया जाता है लेकिन Upstox आपको सभी rules Privacy policy के बारे मे खुल कर बताता है

Upstox के बारे मे इतना कुछ जानने के बाद अब तो आपको पता लग ही चूका होगा की users को क्यों Upstox का इस्तमाल करना चाहिए चलिए अब जानते है Upstox मे अकाउंट कैसे बनाया जाता है

How to open Demat/ Trading Account with Upstox

Upstox Trading/Demat account ओपन करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने बेहद जरूरी है आप under 18 के जरूर होने चाहिए जिसके बाद आप बेहद ही आसानी से किसी भी जगह से अपने डिवाइसस से अपना अकाउंट open कर इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है

ज़ब आप अपना अकाउंट ooen कर रहे है तो आपके पास इन सब के oringnals होने जरूरी है क्युकी आपको Orignal की फोटो को अपलोड करना है सभी फोटो क्लियर आणि चाहिए

Step 1 :

सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके Upstox की offical वेबसाइट को ओपन कर लेना है उसकव बाद आपको Signup का बॉक्स दिखेगा जहाँ पर आपको ईमेल या फ़ोन नंबर को डालकर OTP लेना है जिस से आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा.

Step 2 :

इस पेज पर आपको PAN CARD और DOB entre करना है entre करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है

Step 3 :

यहां पर आपको अपने अकाउंट से जुडी कुछ basic जानकारी को fill करना है

Step 4 :

क्युकी आप एक ट्रेडिंग अकाउंट बना रहे है इसलिए इस पेज पर आपको Trading preference को select करना है इसके बाद Leverage Plan option मे basic select करे.

Step 5 :

अब आपको अपने Bank account की details को fill करना है साथ ही इस से जुड़े डॉक्यूमेंट की फोटो भी उपलोड करनी है डॉक्यूमेंट ना होने पर आप इस ऑप्शन को skip भी कर सकते है

Step 6 :

Bank Details के बाद आपको अपने signature को अपलोड करना है

Step 7 :

अब आपको आधार कार्ड की details और आधार कार्ड की Back और front की pic को अपलोड करना है इसके बाद आपको PAN Card की फोटो की अपलोड करना है

Step 8 :

सारे डॉक्यूमेंट submit करने के बाद आपको 2 option नज़र आएंगे E-Sign with Aadhar card OTP, I will courier the form

अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप पहले वाले option के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते है अगर आपका नंबर लिंक नहीं है तो आपको दूसरा option select करना होगा जिसमें आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स को बताये गए पते पर भेजना होगा जिसके बाद आपका अकाउंट 5-7 working days के अंदर ओपन हो जायेगा

इस तरह से आप कुछ basic से स्टेप्स को फॉलो करके अपना Demat/Trading account ओपन कर सकते है लेकिन अब हम बात करेंगे की Upstox से किस तरह से पैसे कमा सकते है अगर आपको कुछ सिखने को मिल रहा है तो इस लेख को शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है

Upstox से पैसे कैसे कमाये

दोस्तों Upstox से आप विभिन्न तरह से पैसे कमा सकते है इस चरण मे हम सभी उन methods के बारे मे जानेंगे जिनसे आप Upstox से पैसे कमा सकता है

Refer And Earn :

Upstox kya hai
Upstox

यह जो तरीका है ना दोस्तों एक दम मस्त है मतलब आपको एक रूपये तक लगाने की जरूरत नहीं है और आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करते है या फिर आपका कोई youtube channel etc. कुछ है आपकी अच्छी खासी Audience है तो आप Upstox से महीने का लाखो रूपये तक कमा सकते है

Past मे मेने एक खबर पड़ी थी की एक लड़की ने सिर्फ Instagram से लोगो के Upstox Account ओपन करवा कर कार खरीद ली क्युकी Upstox आपको एक refer का 1000 से 1200 रूपये देता है आप सोच भी नहीं सकते की आप कितना कमा सकते हो यह ऑफर कभी कभी आता है basically आपको एक refer का 500 से 600 तक आराम से मिल जाता है

Conclusion

आज के इस लेख मे हमने Upstox के बारे मे जानकारी प्राप्त की कैसे हम इसकी मदद से पैसे कमा सकते है दूसरे प्लेटफॉर्म की बजाये हमें Upstox का इस्तमाल ही क्यों करना चाहिए अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार