Corporate Meaning in hindi ? कॉर्पोरेट का हिंदी में क्या मतलब है _1

Corporate Meaning in hindi : अगर आप भी इंटरनेट पर Corporate शब्द का अर्थ ढूंढ रहे है लेकिन सही जानकारी अभी तक आप नहीं खोज पाए है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है आज के इस आर्टिकल में हम इसी शब्द के बारे में जानने वाले है

आज के इस आर्टिकल में हम Corporate meaning in hindi, कॉर्पोरेट के प्रकार, कॉर्पोरेट सेक्टर क्या है कॉर्पोरेट के उदाहरण के बारे में जानने वाले है अगर आप Corporate meaning in hindi सबकुछ जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ियेगा

कॉर्पोरेट का अर्थ क्या है ? ( Corporate meaning in hindi )

कॉर्पोरेट अर्थात “निगमित” या निगम से होता है कोर्पोरेट को व्यापार से जुडा हुआ शब्द माना जाता है जिसका उपयोग Company एवं Organization में किया जाता है यदि कोई भी व्यक्ति किसी बिजनेस से जुडा हुआ होता है तो उसे कॉर्पोरेट कहा जा सकता है मार्किट में सभी बढ़ी कंपनियों से यदि कोई भी व्यक्ति जुडा हुआ है

तो उस व्यक्ति को हम कॉर्पोरेट कह सकते है लेकिन इन सबके विपरीत यदि कोई ऐसी कंपनी है जो SmallCap है एवं उसकी ग्रोथ भी बहुत है तो हम ऐसी कंपनी से जुड़े हुए व्यक्ति को कॉर्पोरेट नहीं कह सकते है

कॉर्पोरेट क्या है ? ( What is Corporate in hindi )

किसी कंपनी या संगठन को Corporate कहा जाता है इसका कार्य मुख्य रूप से कंपनी की सभी आवश्यक गतिविधियों को संचालित करना होता है इसे एक Single entity या कारपोरेशन के रूप में बनाया गया है एवं क़ानून के द्वारा मान्यता प्राप्त होती है इस तरह एक कॉर्पोरेट एक लीगल entity होती है

जो अपने Shareholders एवं Managers से अलग होती है अर्थात कंपनी के सभी निर्णय स्वयं कंपनी के नाम से स्वतंत्र रूप से किये जाते है ज़्यादातर सभी बड़े level के बिजनेस Corporate की श्रेणी में आते है कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर एक बिजनेस को संचालित करने का तरीका होता है जो लीगल तरिके से अपने Owners एवं Managers से अलग होती है

कॉर्पोरेट के उदाहरण ( Example Of corporate in hindi )

Corporate Meaning in hindi में हम ऐसी कुछ कंपनियों के बारे में जानने वाले है जिन्हे कॉर्पोरेट के द्वारा संचालित किया जाता है

Reliance Industries Ltd.: यह कंपनी भारत में प्राइवेट सेक्टर के अंदर सबसे बड़े level पर काम करने वाकी कंपनी है यह रखा कॉर्पोरेट कंपनी है ये Oil, Gas, Petroleum, Retail etc. में ऑपरेट करती है

Tata Group : यह भी एक कॉर्पोरेट कंपनी गई जिसके अंतर्गत Automobile, Steel, Goods, It Servics, Energy etc. सेक्टर आते है कॉर्पोरेट के द्वारा इन सभी समूह को ऑपरेट किया जाता है

Corporate शब्द हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी बहुत ज्यादा प्रचलित है निचे हमने कोर्पोरेट से सम्बंधित ऐसी कुछ कंपनियों के नाम दिए है

Coca-Cola : कोका- कोला कंपनी का बिजनेस पूरी दुनिया में बहुत बड़े पैमाने फैला हुआ है इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को भी बहुत अच्छे return दिए है कोका- कोला कंपनी भी एक कॉर्पोरेट है जो Cold-Drinks, Energy Drinks, Juice etc. जैसे उत्पाद को sell करती है

Microsoft : माइक्रोसॉफ्ट भी एक कॉर्पोरेट है इस कंपनी ने भी अपना बिज़नेस पूरी दुनिया में फैलाया हुआ है यह कंपनी Hardware, Software etc. जैसे उत्पाद को manufacturing करती है एवं दुनिया के हर एक कोने में भेजती है इस कंपनी का Operating system दुनिया के सभी कम्प्यूटर्स में चलाया जाता है

कॉर्पोरेट सेक्टर क्या होता है ? ( Corporate Sector meaning in hindi )

कॉर्पोरेट सेक्टर के अंतर्गत संगठनों के द्वारा संचालित की जाने वाली व्यापारिक गतिविधियों का समूह होता है यह profit कमाने के लिए काम करते है इस तरह के कॉर्पोरेट सेक्टर को बिजनेस इंडस्ट्री माना जाता है कॉर्पोरेट सेक्टर GDP में बहुत अहम भूमिका निभाता है क्युकी यह बेरोजगार लोगो को रोजगार देकर आर्थिक विकास में सहयोग करता है

आमतौर पर कॉर्पोरेट सेक्टर में आने वाले सभी व्यपार का उद्देश्य लाभ कमाना होता है इन सेक्टर में भारी संख्या में कर्मचारी काम करते है कॉर्पोरेट के सभी नियम, विधियों को सरकार द्वारा रेगुलेट किया जाता है

कॉर्पोरेट वर्ल्ड क्या है ( Corporate world meaning in hindi )

कॉर्पोरेट वर्ल्ड अर्थात एक ऐसी दुनिया जहाँ पर केवल व्यवसाय स सम्बंधित बातचीत होती है यह अपने आप में इतनी बढ़ी इंडस्ट्री है जो सारी कॉर्पोरेट की दुनिया को स्थापित करती है यानी एक ऐसी दुनिया जहाँ पर सिर्फ बिजनेस, finance, निवेश, उत्पादन, एवं सेवाए होती है इसमें बहुत से वित्तीय सौदे शामिल होते है जिसकी वजह से भूतसे बेरोजगार लोगो को रोजगार मिलता है

सरल भाषा में कहा जाए तो कॉर्पोरेट वर्ल्ड में बिजनेस के अधिकारी अपनी रणनीतियों से बिजनेस का विस्तार करते है और बिजनेस को संचालित एवं नियंत्रित करते है कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अधिकतर कम्पनिया लाभ कमाने का लक्ष्य रखती है इसके साथ ही इन्हे अपने Shareholders को भी profit प्रदान करना होता है

कॉर्पोरेट कर्मचारी क्या है ( Corporate employee meaning in hindi )

कॉर्पोरेट कर्मचारी वह कर्मचारी होता है जो कॉर्पोरेट बिजनेस की सभी सेवाओं को समझकर उन्हें सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचने का कार्य करता है आमतौर पर कॉर्पोरेट बिजनेस में कॉर्पोरेट कर्मचारी बहुत अहम भूमिका निभाता है क्युकी कॉर्पोरेट कर्मचारी ही वह जरिया होता है जो कॉर्पोरेट बिजनेस की सभी सेवाओं को देश विदेश तक पहुँचता है एवं जिसके कारण उस बिज़नेस का profit होता है

भारत की सबसे बढ़ी कॉर्पोरेट कम्पनिया ( India’s best Corporate Company )

Corporate meaning in hindi

• TATA GROUP

• ADANI GROUP

• MAHINDRA GROUP

• INFOSYS

• RELIANCE INDUSTRIES LIMITED

• BAJAJ AUTO

• LARSEN & TOUBRO

• WIPRO LIMITED

• ICICI BANK

• HDFC BANK

• ITC LIMITED

• KOTAK MAHINDRA BANK

कॉर्पोरेट के प्रकार ( Types of Corporate )

ज़्यादातर कॉर्पोरेट लाभ अर्जित करने के लिए काम करते है लेकिन निचे दी हुई सूची में बहुत से Non- Corporate भी शामिल है जिनका उद्देश्य सिर्फ जनता की सेवा करने के होता है कॉर्पोरेट के सभी प्रकार के बारे में हमने निचे विस्तार से बताया हुआ है

• General Partnership

• Limited Partnership

• Sole Proprietorship

• Co- Operative

• Non – Profit Corporation

• Limited Liability Company

• Public Benefit Corporation

• Statutory Corporation

• Benefit Corporation

• Municipal Corporation

• Holding Company

• Parent Company

• Subsidiary Company

• State – Owned Enterprise

• Virtual Corporation

• Nationalized Corporation

• Crown Corporation

• Hybrid Corporation

Non-Corporate meaning in hindi

नॉन-कॉर्पोरेट का आसान सा मतलब है की एक छोटा सा बिजनेस जो काफी ज्यादा छोटे पैमाने पर काम करता है एवं इसका स्वयं में कोई अलग अस्तित्व नहीं है और ना ही यह कोई लीगल एटिटी गई यह इतने ज्यादा छोटे होते है की इनमें कर्मचारीyयों की संख्या भी बहुत कम होती है

उदाहरण के तोर पर हम मार्किट में बनी किसी Book, General, स्टोर को मन सकते है इस तरह के बिज़नेस काफ़ी ज्यादा छोटे है और बहुत से तो कर्मचारी भी नहीं रखते है इन बिज़नेस को कॉर्पोरेट नहीं कह सकते है

इनकॉर्पोरेट का हिंदी में अर्थ ( Incorporate Meaning in hindi )

incorporate अर्थात एक बिजनेस ko एक लीगल एटिटी क्व रूप में स्थापित करना इस प्रोसेस को स्टेट goverment कर जरिये जारी किया जाता है जिसमे कंपनी के नाम, उद्देश्य, मालिकाना, एवं मैनेजमेंट की Details submit की जाती है इनकॉर्पोरेट करने के बाद में कंपनी अपने Shareholder, Worker, Director, एवं Management से सवतंत्रत प्राप्त कर पाती है

अगर इसे हुन और भी ज्यादा आसान भाषा में समजे तो किसी भी बिजनेस का अस्तित्व में आना ही इनकॉर्पोरेशन कहलाता है

उदाहरण :-

इसे हरेक इंसान से रिलेट करने के लिए हम मान लेते है की एक अनिल नाम का बंदा है जो एक Tech Telecom की कंपनी का मालिक है ज़ब उसे लगा की उसका बिजनेस अच्छा चल रहा है तो उसने अपनेबिजनेस को रजिस्टर्ड करने का फैसला किया इसलिए उसे अपने बिजनेस को Incorporate करना होगा इनकॉर्पोरेट करने के बाद में यह बिजनेस एक Legal Unit बन जाता है मतलब इस बिजनेस से अब अनिल का अस्तित्व अलग रहेगा

कॉर्पोरेट घोटाले क्या है ? ( Corporate Scam )

कॉर्पोरेट घोटाले एक अनैतिक गतिविधि होती है जो उस कंपनी के मैनेजमेंट के द्वारा की जा सकती है अगर बड़े पैमाने पर किसी बिजनेस को किया जाता है वहा किसी भी Scam के होने की संभावना बढ़ जाती है इस तरह के scam किसी भी level पर किये जा सकते है इसमें Management से लेकर Worker तक शामिल किये जाते है

Corporate scam के कारण कंपनी की facevalue, StockPrice, एवं ग्राहक विसास पर नेगेटिव प्रभाव डालता है इसके कारण बहुत से व्यक्तियों को वित्तीय नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है बहुत से Corporate Scam इतने बड़े level पर किये जाते है जिसके कारण उस कंपनी को ही बंद करना पड़ता है

जैसे -: सहारा लिमिटेड, Yes Bank Scam, सत्यम कंप्यूटर Scam etc.

FAQ:

कॉर्पोरेट का अर्थ क्या होता है ?

कॉर्पोरेट का हिंदी में अर्थ होता है कंपनी या निगम

कॉर्पोरेट कितने प्रकार के होते है ?

इसे मुख्य रूप से तीन प्रक्रिया के अनिवार्य, विकल्प एवं सवेछीक कॉर्पोरेट कार्यों के साथ विभाजित किया जा सकता है

कॉर्पोरेट अधिकारी कौन है ?

किसी भी कंपनी का एक आगमन व्यक्ति होता है जो मनेजमेंट को देखभाल करता है

कॉर्पोरेट गवर्नर्स क्या है ?

कॉर्पोरेट गवर्नस किसी कंपनी के मनेजमेंट और बोर्ड regulations होते है यह कंपनी के प्रदर्शन, पारदर्शिता में सुधार लाते है

कॉर्पोरेट टैक्स कौन लगता है ?

भारत सरकार

Conclusion

अगर आप किसी व्यापार में अपनी रूचि दिखाते है तो आपको बहुत से शब्दो की जानकारी जननी पड़ती है इन्ही शब्दो में से एक Corporate Meanin in hindi भी है जिसके बारे में हमने अपने इस आर्टिकल के जरिये समझने की कोसिस की है यदि आप इस आर्टिकल के जरिये कॉर्पोरेट शब्द की सारी जानकारी जान पाए तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के जरूर शेयर करे एवं अपने Valueable कमेंट करना ना भूले

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार