LiteCoin क्या है How to invest in litecoin 2022

अगर सबसे पुरानी क्रिप्टोकरंसी की बात करें तो सब लोग बिटकॉइन को ही सबसे पुरानी क्रिप्टोकरंसी मानते हैं लेकिन बिटकॉइन के समय क्रिप्टोकरंसी LiteCoin को भी उसी समय लांच किया गया था इस कॉइन की उत्पत्ति 2011 में की गई थी यह क्रिप्टो अपने ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए ब्लॉकचैन का इस्तेमाल करती है

जो लोग क्रिप्टो मार्केट से तालुकात रखते हैं उन्होंने इस क्रिप्टो के बारे में तो जरूर सुना ही होगा लेकिन ज्यादातर लोग इस्कॉन के नाम पर सिर्फ यह जानते हैं कि यह एक क्रिप्टोकरंसी है अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो पक्का आप इस कॉइन के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं

अगर आप भी इस कॉइन के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्योंकि इस लेख के जरिए हम जानेंगे Litecoin क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं इसकी कीमत के बारे में हम जानेंगे

Litecoin क्या है. ?

Litecoin एक डिसेंट्रलाइज्ड क्रिप्टोकरंसी है जिसका इस्तेमाल पेमेंट के रूप में किया जाता है लाइटकॉइन को बिटकॉइन का छोटा भाई भी कहा जाता है क्योंकि इसको इनके बहुत से फीचर्स बिटकॉइन से मिलते जुलते हैं लेकिन बिटकॉइन से ज्यादा पेमेंट के रूप में इसको इनका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि जहां आपको बिटकॉइन में एक ट्रांजैक्शन कराने के लिए ₹100 की फीस देनी पड़ती हैं वहां lightcoin में ना के बराबर फीस देनी पड़ती है

Litecoin in hindi

इसी कारण से लाइटकॉइन का इस्तेमाल बिजनेस ट्रांजैक्शन के लिए ज्यादा किया जाता है ज्यादातर लोग बिटकॉइन के बारे में ज्यादा जानते हैं लेकिन बिटकॉइन की तरह ही इस को इनका इस्तेमाल पेमेंट ट्रांजैक्शन के रूप में किया जाता है इसको इनके बारे में ज्यादा न जाने का कारण यह भी हो सकता है कि इसको इस्तेमाल बड़े बिजनेसमैन की ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है और वह ज्यादातर अपने ट्रांजैक्शन को गुप्त रखते है

Litecoin का इतिहास ?

Litecoin को 7 अक्टूबर 2011 में Charlie Lee के द्वारा बनाया गया था, इसको इनको मुख्य रूप से बनाने का कारण यही था की LiteCoin बिटकॉइन की तरह एक चांदी के रंग में एक क्रिप्टोकरंसी निकालना चाहते थे Litecoin को बिटकॉइन का एक Complement के तौर पर बनाया गया था जिससे की प्रॉब्लम जैसे कि ट्रांसक्शन timings को हल किया जा सके.

Litecoin का कोड बिटकॉइन के Core Code से लिया गया है जिसे बाद में Charles Lee के द्वारा मॉडिफाई कर दिया गया चुकी वो इस करेंसी को Large Scale adoption करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसके प्रोटोकॉल को अपने हिसाब से मॉडिफाई कर दिया

लाइट कॉइन के लिए साल 2013 बहुत ही अच्छा साबित हुआ क्योंकि इस साल कि नवंबर में लाइट कॉइन रातो रात चर्चा में आ गया क्युकी यह पिछले 24 घंटों में 100% की दर से बड़ा था मई 2017 में दुनिया की पहली ऐसी क्रिप्टोकरंसी बन चुकी थी जिसने लाइटिंग नेटवर्किंग की मदद से 0. 00000001 LTC ट्रांसफर किए थे

About of Litecoin.?

Coinswitch kuber के अनुसार इस लेख को लिखते समय Litecoin, की क़ीमत ₹5,134.50 रूपये है इस कॉइन की Market rank #21 है लाइट कॉइन की MarketCap ₹34044 रूपये है लाइटकॉइन की Ttrading activity 28% Buy 72% Sell है

How to invest in Litecoin ?

लाइटकॉइन के बारे में जानने के बाद अगर आप भी इस कॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप Coinswitch Kuber की सहायता से इस कॉइन में इन्वेस्ट कर सकते हैं अगर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कॉइनस्विच पर अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको फ्री में ₹150 रूपये रुपए के बिटकॉइन मिलेंगे. Coinswitch से इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए अभी क्लिक करें.

Note:

एक बात आप जरूर याद रखें कि मैं कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं हूं किसी भी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी अच्छे से जांच कर ले क्योंकि अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो उसका जिम्मेदार आप खुद होंगे.

क्या LiteCoin बेहतर क्रिप्टो है ?

क्या लाइटकॉइन दूसरी क्रिप्टोकरंसी से बेहतर है इस बात का अंदाजा तो आप उपलब्ध जानकारी से लगा ही लेंगे लेकिन लाइटकॉइन की कुछ ऐसी खास बातें हैं जो इसे बाकी क्रिप्टो से बेहतर बनाती है

लाइटकॉइन पेमेंट करने के मामले में बाकी क्रिप्टो से बहुत तेज है इसके इस्तमाल से हम अपने द्वारा खरीदी गयी क्रिप्टो को LiteCoin Wallet में सुरक्षित रख सकते है LiteCoin Wallet में पासवर्ड की मदद से आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रख सकते है निचे लिंक क्लिक करके आप Crypto Wallet के बारे में भी संपूर्ण जानकारी जान सकते है

जिस प्रकार हम आम Payment Application का इस्तेमाल करके एक अकाउंट में से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार से हम इस्क्रिप्टो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर बिटकॉइन की बात की जाए तो सभी लोग जानते हैं कि बिटकॉइन को गोल्ड के नाम से जाना जाता है वहीं अगर हम बात करे लाइटकॉइन को तो इसको सिल्वर के नाम से जाना जाता है लाइटकॉइन को को बिटकॉइन का छोटा भाई भी कहा जाता है

यह कॉइन किसी भी क्रिप्टो कॉइन के मुकाबले हर ब्लॉक को 4 गुना तेजी से बना सकता है इसी कारण से यह कॉइन किसी भी पेमेंट को इतनी जल्दी Verify कर पाता है

Conclusion

आज के इस लेख में हमने litecoin इन क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त की अगर इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपके मन में लाइटकॉइन को लेकर कोई सवाल रह जाता है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार