Credit Card क्या है ? कैसे इस्तमाल करे (Credit Card kya hota hai hindi_1)

Credit Card kya hai : Credit Card आज के लोगो में इतना ज्यादा प्रचलित हो चूका है की आज हर 95% लोग किसी न किसी तरह से Credit Card बनवाना चाहते है क्युकी यह card अलग अलग केटेगरी के साथ अपने फायदे लेकर आता है यदि आप इसका सही से इस्तमाल करते है तो आप 30 से लेकर 45 दिन तक इसके पैसो को बिना किसी Interest के इस्तमाल कर सकते है

वही कुछ ऐसे लोग होते है जो इन कार्ड्स का सही से इस्तमाल नहीं करते है व इनके bill का भुगतान करने में देरी कर देते है तो यह उनके लिए काफी नुक्सानदायक सिद्ध होता है तो Credit Card को लेने के बाद हमें कोनसी गलतियां नहीं करनी चाहिए एवं कैसे हम इसका इस्तमाल करके अच्छे Rewards points पर सकते है आज के इस आर्टिकल में हम Credit Card kya hai hindi के बारे में सभी query को जानने वाले है अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुए पढ़े

क्रेडिट कार्ड क्या है ? ( Credit card kya hai )

क्रेडिट कार्ड से अभिप्राय ऐसे कार्ड से है जो आपको बैंक द्वारा आपके Sebil Score को देखकर एक अच्छी Credit Limit के साथ दिया जाता है उस लिमिट के साथ आप बिना नकदी शॉपिंग कर सकते है एवं उस लिमिट का आप कुछ समय के लिए cash के रूपये में इस्तमाल कर सकते है एक निर्धारित तिथि के बाद जितनी लिमिट का आपने इस्तमाल किया है उस राशि का bill बना दिया जाता है

जिस दिन bill बनता है उस दिन से लेकर अगले 20 दिन के अंदर तक आपको उस bill का भुगतान करना होता है यदि निर्धारित समय पर आप उस bill का भुगतान नहीं करते है तो आप पर असामान्य extra Charge लगाए जाते है एवं आपका Cebil Score भी खराब कर दिया जाता है जिस से आप बैंक से आने वाले समय कोई भी लोन Access नहीं कर सकते है

क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल कैसे करे ( How to use Credit Card in hindi )

ज़ब आपको क्रेडिट कार्ड मिलता है तो आपको उसके साथ एक Verification Pin भी प्रोवाइड कराया जाता है अब आपको जिस भी भी बैंक का कार्ड मिला है उस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल में डावनलोड कर Login कर लेना है

इसके बाद आपको अपने कार्ड का 4 Digit का pin बनाना है जिसका इस्तमाल आप कार्ड से पेमेंट करते वक़्त करते है यदि आप किसी सिचुएशन में pin को भूल जाते है तो आप एक OTP के द्वारा अपने pin को दोबारा बना सकते है

Credit Card का इस्तमाल आप Shoping, Tickets Booking, Online Payment, etc. के लिए कर सकते है लेकिन बहुत से लोग लालच के चककर में आकर ATM के द्वारा credit Card से नकदी निकलवा लेते है जिसके कारण उन्हें बहुत ज्यादा charge लगता है

ज़ब उनके bill भुगतान करने का समय आता है तो तो वह समय पर bill का भुगतान नहीं कर पाते जिसके कारण उनका Cebil Score खराब हो जाता है इसलिए आप Credit Card का सही से इस्तमाल करे और समय पर इनका भुगतान करते रहिये

Credit card कैसे बनवाये ( How to apply credit card in hindi )

Credit Card को आप 2 तरीको से बनवा सकते है Online एवं Offline इन दोनों तरिकेओ के बारे में हमने निचे बताया हुआ है

# Offline :

ऑफलाइन तरिके में आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है आप उस बैंक में जाकर किसी Agent के माध्यम से अपनी योग्यता के हिसाब क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है वह एजेंट आपको हर कार्ड की जानकारी देगा

# Online :

आज के समय में online तरीका सबसे ज्यादा प्रचलित है क्युकी इसमें यूजर को कही जाने की जरूरत नहीं होती है वह अपने घर बैठे Video KYC के जरिये क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है एवं Paisabazar जैसे वेबसाइट का इस्तमाल करके आप 2 कार्ड्स को कपड़े भी कर सकते है

जिस से आप अपनी पसंद का कार्ड आसानी से अप्लाई कर सकता है GrowMo एक ऐसी वेबसाइट है जिसके इस्तमाल से आप Credit Card को sell करके पैस भी कमा सकते है अगर आप GroWMo के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते है तो कमेंट में Growmo जरूर लिखें

क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट –

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की सोच रहे है तो आपके पास भी यह Documents मौजूद जरूर होने चाहिए

👉. Passport Size 2 फोटो

👉. Application Form

👉. Aadhar Card

👉. PAN Card

इन सब के अलावा आपका Cebil Score 750 के ऊपर जरूर होना चाहिए एवं व आपका कोई व्यवसाय जरूर होना चाहिए अगर आपके पास यह सभी योग्यता है तो आप बिना किसी दिक्कत के एक बेहतर Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है

क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड में अंतर ( Difference Between Credit Card and Debit Card )

Credit Card Debit Card
credit Card में आपको एक निर्धारित लिमिट दी जाती है Debit Card में आप बैंक अकाउंट में रखी नकदी का इस्तमाल करते है
समय पर bill का भुगतान न करने पर Charge लगता है कोई bill का भुगतान नहीं करना पड़ता है
ATM से नकदी निकलने पर ज्यादा charge लगता है ATM से नकदी निकलवाने पर कोई charge नहीं लगता है
क्रेडिट लिमिट का इस्तमाल किसी भी समय कर सकते है Bank Account में पैसे होने पर ही Debit Card का इस्तमाल किया जाता है
क्रेडिट कार्ड पर आपको बहुत से रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है इस कार्ड के इस्तमाल से ज्यादा रिवॉर्ड नहीं दिए जाते है
क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड में अंतर

Conclusion

आज की ब्लॉगपोस्ट में हमने Credit Card kya hai hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है क्रेडिट कार्ड को कैसे इस्तमाल करे मैं उम्मीद करता हूँ की इस ब्लॉगपोस्ट को पढ़ने के बाद में आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई और ब्लॉगपोस्ट नहीं पढ़नी पड़ेगी अगर आपको आज की पोस्ट को पढ़कर कुछ सिखने को मिला है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार