Open interset क्या होता है ? कैसे काम करता है OI meaning in hindi_1

Open interset meaning in hindi : अगर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपने भी कभी ना कभी ओपन इंटरसेट (OI ) का नाम तो जरूर सुना होगा ज़ब आप Option Chain के डाटा को देखते है तो आपको Call और Put Side एक OI का कोलोम देखने को मिलता है जिसे ओपन इंटरसेट ( Open Interest ) कहा जाता है

अगर आप भी OI के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते है तो आज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्युकी आज के इस ब्लॉग में हम Open Interset क्या है यह कैसे काम करता है ओपन इंटरसेट को कैसे समझे आदि जानने वाले है

ओपन इंटरसेट क्या है ( Open interset kya hai )

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले हरेक निवेशक की जितने भी कॉन्ट्रैक्टस और पोजीशन्स होती है उन्हें ओपन इंटरसेट ( OI) कहा जाता है ओपन इंटरसेट एक वित्तीय शब्द है इस शब्द का मुख्यरूप से Future’s और Option trading में ज्यादा इस्तमाल किया जाता है

Open interset kya hai

Open interset का उपयोग वित्तीय विश्लेषको एयर व्यापारियों पूंजी बाजार की मान्यता की जाँच करने में किया जाता है

OI meaning in hindi

ओपन इंटरसेट का अर्थ है शेयर मार्किट में सभी Buyers और Sellers की सभी पोजीशन्स को ओपन इंटरसेट के वॉल्यूम के द्वारा दर्शाया जाता है ज़ब भी किसी निवेशक के द्वारा कोई call या Put Side की पोजीशन बनाई जाती है तो वह पोजीशन उसी समय ऑप्शन चैन में दर्शाई जाती है

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो ट्रेड लेने से पहले यदि आप ऑप्शन चैन के OI को चेक कर लेते है तो आप यह आसानी से ज्ञात कर सकते है की कितने लोगो ने उसमे Buying या Selling की पोजीशन बनाई हुई है

ओपन इंटरसेट का उपयोग कैसे करे ( OI use in hindi )

ओपशन ट्रेडिंग के डाटा को समझने के बाद आप यह सोच रहे होंगे की अब इसका क्या करे तो दोस्तों ज़ब आप OI के डाटा को समझने लग जाओगे तो आप इसे पढ़ कर आसानी. से मार्किट के ट्रेंड को identify कर सकते है

की आज मार्किट में कोनसा ट्रेंड चलने वाला है अगर आज आप ट्रेड लेने से पहले OI के डाटा को देखते है जो Callside की अपेक्षा Putside ज्यादा है तो आप आज मार्किट में ऑप्शन sell करके अच्छे पैसे कमा सकते है

बिलकुल इसके विपरीत अगर OI में Putside कम और Callside ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिलती है तो आज आप buying की साइड में जाकर पैसे कमा सकते है इन तरीको से आप ऑप्शन ट्रेडिंग से अच्छा profit बनाने के लिए OI का उपयोग कर सकते है

ओपन इंटरसेट डाटा को कैसे पढ़े ( How to read Open interset chart )

ओपन इंटरसेट का नाम सुनते ही नए निवेशक को यह लगता है की यह बहुत ज्यादा कठिन कार्य है क्युकी इसमें बहुत ज्यादा नंबर्स होते है इसलिए इसे हम नहीं पढ़ सकते है लेकिन ओपन इंटरसेट के डाटा को पढना बेहद ही आसान है

अगर आपने ऊपर दी हुई image को ध्यान से देखते है तो वहा आपको 2 साइड नज़र आती है 1. CallSide 2. Putside

ज़ब आप ऑप्शन चैन में किसी strike price को सेलेक्ट करते है तो उसके सामने वाला OI put की साइड ज्यादा हो और Call की साइड कम संख्या हो तो मतलब मार्किट Beraish Movement दिखाने वाला है

आइये इसे उदाहरण सहित समझते है,

मन लीजिये आप Nifty50 में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है और अपने ATM की Strike Price ₹19500 को सेलेक्ट किया है ज़ब आप ऑप्शन चैन में 19500 की Callside में OI की वैल्यू देखते है अगर वह Putside की वैल्यू से ज्यादा है तो मार्किट में Buyers बैठे हुए है इस समय मार्किट में Bulish Movement देखने को मिल सकता है

अगर किसी ट्रेड के दौरान आपको चार्ट पर Bearish मूवमेंट देखने को मिले लेकिन ऑप्शनचैन के अनुसार आपको Bullish मूवमेंट नज़र आती है तो ऐसे में चार्ट का अनुमान सही निकलता है इसलिए किसी भी ट्रेड को लेने से पहले उसका अच्छी तरह analysis करना बेहद जरूरी है

FAQ :

शेयर बाजार में ओपन इंटरसेट क्या होता है ?

ओपन इंटरसेट यह बताता है की बाजार में कितनी ओपन पोजीशन है

ओपन इंटरसेट का मतलब क्या होता है ?

ओपन इंटरसेट Contracts कॉन्ट्रैक्टस की कुल संख्या है जी दिन के अंत में बाजार हिटधारको के द्वारा तय की जाती है

ओपन इंटरसेट बढ़ने पर क्या होता है ?

ओपन इंटरसेट बढ़ने का मतलब है की Fresh पैसे बाजार में आ रहा है

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने Open interset kya hai in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है Open interset के डाटा को कैसे पढ़े, ओपन इंटरसेट का उपयोग कैसे करे etc. हम उम्मीद करते है की आपको इस पोस्ट से OI के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिला होगा

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है और अगर आप शेयर मार्किट, Trading के बारे में ज्यादा जा करी जानना चाहते है तो आप हमें सोशल मीडिया पर follow कर सकते है और अपने Valueable कमेंट करना ना भूले Jai Shree Ram 🙏

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार