Ajax क्या होता है कैसे इस्तेमाल करें जानिए हिंदी में – 1

हलो, दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है ऐसी नई तकनीक के बारे में जिसका इस्तमाल लगभग हर बड़ी कंपनी में किया जाता है Ajax  कोई प्रोगरामिंग language  नहीं है यह बस एक तकनीक है जिसका इस्तमाल करके वेब पेज में कुछ अनोखे बदलाव किया जाते है आज की पोस्ट में इसके बारे में अच्छे से बात करने वाले है

Ajax kya hota hai

Ajax kya hota hai kaise kaam krta hai. Devloper ke liye kitna jruei hai ajax.

अजक्स कोई Programing language  नहीं है यह बस एक तकनीक है जिसका इस्तमाल करके एक डेवलपर अपने वेब पेज को Attractive  और Responsive  बनाता है

Ajax  की फुल फॉर्म Asynchronous Javascript और XML है

इसकी मदद से बहुत ही अछि वेब एप्लीकेशन बनाई जाती हैं बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने कठिन कार्य को पूरा करने के लिए इसका इस्तमाल करते है

उदाहरण के लिए मान लेते है की जैसे Youtube.com एक बेहद ही लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है जब आप इसके अंदर जाकर कुछ भी काम करते है या कुछ प्ले करते है

तो ये आपको पूरा पेज reload  किये बिना ही आपको आपका रिजल्ट दे देता है तो ये सब Ajax  की मदद से होता है

अब ऐसे ही मान लीजिये Google.com है इसके बाहर का interface  हर वेकेशन पर चेंज होता रहता है वो सब भी Ajax  की मदद के कारन से होता है

जब किसी डेवलपर को पूरा वेब पेज को ना बदलकर बस वेब पेज के कुछ ही हिस्स्से में बदलाव करना है तो Ajax  का इस्तमाल किया है मेरे ख्याल से आप अछि तरह समज गए होंगे की Ajax  क्या होता है

इसकी ख़ास तकनीक के कारण ही इसे बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया इस्तमाल करती है जैसे-

Google.com

Youtube.com

Udemy.com

Alison.com

अगर आप भी एक डेवलपर की जॉब को खोज रहे है तो आपको इस तकनीक का ज्ञान भी होना बेहद जरूरी है दोस्तों आपको तो पता होगा की IT कम्पनीज में आपके पास जितनी Skills  होंगी आपको उतनी अछि सैलरी वाली जॉब मिल सकती है

एक अच्छा डेवलपर बनने के लिए आपके पास कुछ बेहद ख़ास स्किल्स का होना अनिवार्य है आपको वो सब बहुत ही अच्छे तरिके से आनी भी चाहिए। क्युकी कोई भी IT कंपनी एक वयक्ति के टैलेंट को जॉब ऑफर करती है

आपकी डिग्री से आपकी जॉब को कोई effect  नहीं पड़ता क्युकी कोई भी सॉफ्टवेयर कंपनी आपकी डिग्री को देख कर नहीं बल्कि आपकी काबिलियत को देखकर जॉब देती है

Syntax OF Ajax

$("button").click(function(){
  $.ajax({url: "demo_test.txt", success: function(result){
    $("#div1").html(result);
  }});
});

Type of Ajax request

Ajax  request को दो तरीको से इस्तमाल किया जाता है

. Asynchronous

इस प्रकार की रिक्वेस्ट में processing  background  में किया जाता है जब कोई cleint server को request  भेजता है तो वो background  में प्रोसेस होती है जिसे हम background processing भी कहते है इस तरह की रिक्वेस्ट के लिए ओपन मेथड में async parameter को define  किया जाता है यह सब Ajax  की विशेस्ताओ में से एक है

. Synchronous

जब आप ब्राउज़र को किसी अन्य कोड को एक्सेक्यूटे करने से से पहले Ajax request  के पूरा होने तक की प्रतीक्षा करना चाहते है तो आप इस प्रकार के request  को भेजेंगे । इस तरह के रिक्वेस्ट को ओपन मेथड में async parameter में false define किया जाता है इस प्रकार के request  के लिए रेकमेंड नहीं की जाती है

Ajax kaam kaise krta hai ?

तो दोस्तों अपने ऊपर यह तो जान ही लिया होंगे की Ajax  होता क्या है और इसकी मदद से कैसे हम एक बेहद ही अछि सैलरी वाली जॉब पा सकते है तो अब जानेंगे की AJax काम कैसे करता है

जब एक डेवलपर अपने वेब पेज में AJax  को इस्तमाल करता है तो कोई भी वेब एप्लीकेशन का Cleint  जब सर्वर को किसी अपडेट के लिए request  भेजता है

तो यह request Xmlhttprequest  object  के द्वारा भेजी जाती है

Ajax  का इस्तमाल होने के कारण सर्वर उसे तुरंत रिस्पांस कर देता है लेकिन जब Ajax  का इस्तमाल नहीं किया जाता था तो सर्वर पहले अपने करंट कार्य को करके request  का जवाब दे पाता था

लेकिन Ajax  की मददद से ये request  का काम background  में होता था इसलिए किसी भी Cleint  को किसी प्रकार का wait  नहीं करना पड़ता ।

सर्वर चाहे किसी भी काम को कर रहा हो लेकिन वो उसी वक्त उस request  का जवाब देगा।

तो दोस्तों मेरे ख्याल अब आपको यह भी पता चल गया होगा की यह काम कैसे करता है

Read Also

WhatsApp upcomig new Features 2021 in hindi

MySQL database kya hota hai Kaise sikhe

Javascript Kya hai. Kaise kaam krti hai kha se Sikhe

Advantage of Ajax

.  सर्वर टेक्नोलॉजी पर Indepent  रूप से कार्य करता है . अजक्स Httpprotocol  पर comnucation  करता है

. अजक्स Cleint  और सर्वर के बिच में Comnucation  को काफी हद तक काम कर देता है

. Ajax  के इस्तमाल से किसी भी वेब पेज को बार बार रीलोड करने की कोई जरूरत नहीं होती है

. अजक्स का इस्तमाल दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस से अधिक इंटरैक्टिव वेब पजो को विकशित किया जाता है

. अजक्स Xmlhttp ऑब्जेक्ट प्राप्त करने के अतिरिक्त सभी प्रोसेसिंग सभी ब्राउज़र के परकारो के लिए सामान होता है क्युकी यह जावास्क्रिप्ट में उपयोग किया जाता है

. अजक्स का इस्तमाल दो तरीको से किया जाता है एक Jquery  और दूसरा javascript  जावास्क्रिप्ट में हम इसका ऑनलाइन इस्तमाल कर सकते है

. अजक्स का इस्तमाल किये हुए वेब एप्लीकेशन में हम सिर्फ एप्लीकेशन के एक पार्ट को अपडेट कर सकते है

Disadvantage of Ajax

. इसे सभी ब्राउज़र पर इस्तमाल नहीं किया जा सकता है

.  इसका इस्तमाल किया हुए एप्लीकेशन में Security  की बहुत ही ज्यादा कमी होती है

.   इसका इस्तमाल वेब पेज के डिज़ाइन और टाइम को और भी ज्यादा बड़ा देता है

. इन सब के अलावा कोई भी यूजर Ajax  के सोर्स कोड को देख सकता है

Kya Sikha ?

तो दोस्तों आज की पोस्ट में अपने सीखा की Ajax  क्या होता है और कैसे काम करता है और हम इसका इस्तमाल कैसे कर सकते है

तो दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अछि लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और अगर दोस्तों आपको डेवलोपमेन्ट से सम्बंदित कोई भी जानकरी चाहिए हिंदी में तो आप हमारी वेबसाइट पर आ सकते है

और पोस्ट को पढ़ कर आप अपना honest Rewiew शेयर कर सकते है और अगर आपको पोस्ट में कही कुछ कमी नज़र आती है तो आप हमे अपने शुजाव भी सहरे कर सकते है

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार