Nifty50 क्या है यह कैसे काम करता है ? ( NIFTY50 meaning in hindi )

Nifty50 in hindi : ज़ब आप शेयर मार्किट की खबर देखते है तो आपको बताया जाता है की निफ़्टी में आज 50 अंक की गिरावट हुई या कभी बताया जाता है की निफ़्टी में आज 80 अंक की बढ़ोतरी हुई है लेकिन यह निफ़्टी क्या है

ज़ब भी शेयर बाजार से कमाने की बात आती है तो नए निवेशक को Nifty50 एवं बैंकनिफ़्टी के बारे में जरूर ज्ञान होना चाहिए इन दोनों index को देखकर यह पता लगाया जा सकता है की आज शेयर बाजार में कोनसा ट्रेंड चलने वाला है अगर यह index Bulish है तो आज शेयर बाजार में Bulish momentum देखने को मिल सकता है वही इसके विपरीत अगर यह index Downtrend में है तो बाजार में Beraish Momentum देखने को मिल सकता है

तो आप इन बातो से यह अंदाजा तो लगा ही सकते है की यदि कोई निवेशक शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अगर इन index के बारे में जानकारी नहीं लेता है तो वह अपना बहुत ज्यादा loss कर सकता है अगर आप अपना loss नहीं करना चाहते है और जानना चाहते है की Nifty50 kya hai, यह कैसे काम करता है, निफ़्टी 50 से पैसे कैसे कमाय, निफ़्टी 50 में निवेश कैसे करे, Nifty50 एवं बैंकनिफ़्टी में अंतर. तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा

निफ़्टी 50 क्या है ( Nifty 50 kya hai in hindi )

Nifty की फुल फॉर्म National Fifty है लेकिन आमतौर पर निवेशक इसे निफ़्टी शब्द से बुलाते है लेकिन इसके आगे 50 को इसलिए लगाया जाता है क्युकी देश की 50 सबसे अच्छी कंपनियों के shares की वैल्यू को दर्शाता है

निफ़्टी 50 के अंदर देश के 12 सेक्टर में से 50 अच्छी कंपनियों को लिस्ट किया जाता है कंपनियों में हो रहे उतार चढ़ाव को Nifty 50 के द्वारा दर्शाया जाता है अगर किसी नए ट्रेडर को शेयर मार्किट की ज्यादा जानकारी नहीं है तो वह सिर्फ निफ़्टी 50 की कंपनियों में किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर सकता है यह index नए निवेशक के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित होता है

निफ़्टी 50 कैसे काम करता है

यदि कोई नया निवेशक है और वह मार्किट के ट्रेंड के साथ इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो वह इस तरह के index को देखकर मार्किट के ट्रेंड का पता लगाकर अच्छी कंपनी में निवेश कर सकता है

क्युकी Nifty50 को देश की 50 सबसे अच्छी कंपनियों को मिलाकर बनाया गया है इसलिए जो मूवमेंट कंपनियों के द्वारा दिखाई जाएगी उसी तरह से Nifty50 भी move करता है इसलिए शेयर बाजार के ट्रेंड पता लगाने में यह बहुत सहायक होता है

निफ़्टी का का मकशद NSE शेयर बाजार की मूवमेंट के बारे में जानकारी देना होता है

Nifty50 का मतलब क्या होता है ?

National Stock Exchange के अंदर 1600 से भी ज्यादा कंपनियों को लिस्ट किया गया है लेकिन Nifty50 के अंदर केवल सबसे अच्छी 50 कंपनीयों को लिस्ट किया जाता है ये कंपनी 12 अलग अलग सेक्टर से सम्बंधित होती है जो अपने अपने सेक्टर में अच्छे मुकाम पर होती है

इन 50 कंपनियों को एक कमिटी के अधिकारियो के द्वारा चुना जाता है इस कमिटी में सरकार, म्यूच्यूअल फण्ड, आदि के सदस्य शामिल होते है इन सभी अधिकारीयों के नियमों का पालन करके निफ़्टी में 50 कंपनी चुनी जाती है

अब आप सोच रहे होंगे की वह 14 सेक्टर कोनसे है जिनके अंदर से इन 50 अच्छी कंपनियों को निकला जाता है

Nifty50

निफ़्टी में कौन कौन से सेक्टर्स के शेयर को शामिल किया जाता है ?

Nifty 50 में भारत की 50 सबसे अच्छी कंपनियों के शेयर को शामिल किया जाता है लेकिन यह कंपनी 14 अलग अलग सेक्टर से सम्बंधित होती है जिनके बारे में निचे जान पायंगे

14 Sector के नाम
1. Financial Service
2. Energy
3. Internet Technology
4. Automobile
5. Metal & Mining
6. Chemical
7. Construction Materials
8. Power
9. Telecom Coumnication
10. Construction
11. Health & Care
12. Fast Moving
13. Consumer Durable
14. Services

FAQ :

NIFTY 50 का फुल फॉर्म क्या है?

National Fifty

निफ़्टी में पैसे कैसे कमाय?

निफ़्टी में ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी निश्चित Strike प्राइस पर Call एवं Put option को खरीदना या बेचना पड़ता है इस तरिके से आप निफ़्टी में अच्छे पैसे कमा सकते है

निफ़्टी 50 को कौन-कौन से स्टॉक चलाते है?

TCS, Reliance Industries, HDFC bank, etc.

निफ़्टी 50 के प्राइस को कैलकुलेट कैसे करे?

फ्री-फ्लोट मार्किट पूंजीकरण = मूल्य ×equity × निवेश योग्य भार कारक

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने Nifty50 Kya hai. के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपको भी यह पोस्ट को पढ़कर कुछ जानकारी हासिल हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर करे मैं उम्मीद करता हूँ की आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद मे आपको निफ़्टी से सम्बंधित कोई दूसरा ब्लॉग नहीं पढना पड़ेगा

हमने आर्टिकल में Nifty50 से संबंधित सारी जानकारी को बताने की कोसिस की है अगर आपका इसके बावजूद कोई सवाल रहता है तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपका उत्तर देने की कोसिस करेंगे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार Stock Market: 4 दिसंबर सोमवार को कैसा रहेगा बाजार का सवभाव ? Initial Coin Offering (ICO) क्या है कैसे अप्लाई करे ? स्विंग ट्रेडिंग क्या है Swing trading strategies in hindi ?