No Cost EMI क्या होती है ? कैसे उठाये इसका लाभ जानिए by Securehindi_1

No Cost EMI : कोरोना काल के बाद हर लोग online शॉपिंग की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित हुए है लेकिन समय पर पैसे ना होने के कारण online प्लेटफॉर्म्स ने EMI का ऑप्शन भी enable कर दिया लेकिन बहुत से बैंक EMI पर बहुत ज्यादा interset charge करते थे इसीलिए NO Cost EMI के ऑप्शन को मार्किट में लाया गया अब इस ऑप्शन के आने के बाद में बहुत ज्यादा लोग इसकी तरफ आकर्षित हुए है

क्युकी NO Cost EMI मतलब आपकी किसी भी किस्त पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा लेकिन बहुत से लोगो का इस ऑप्शन का सही इस्तमाल करना नहीं आता जिसके कारण उन्हें बहुत ज्यादा charge इदके बदले में देना पड़ता है तो आज के इस आर्टिकल में हम NO Cost EMI के सभी फीचर्स को जानने वाले है NO COST EMI क्या है कैसे इस्तमाल करे एवं इसके क्या फायदे है मैं उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल पढ़ने के बाद में आपको कोई और आर्टिकल. पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए NO COST EMI की सारी जा करी जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े

नो कॉस्ट ईएमआई क्या है ( No Cost EMI kya hai )

नो कॉस्ट इएमआई मतलब आसान किस्तों में बिना किसी Interest एवं extra Charge के आप शॉपिंग कर सकते है online शॉपिंग करने के मामले में आज के समय में Flipcart एवं Amazon बहुत ज्यादा famous है इन्ही प्लेटफॉर्म पर आपको NO Cost EMI का ऑप्शन भी दिया जाता है

No Cost EMI kya hai hindi

नो कॉस्ट इएमआई में किसी तरह का ब्याज आपकी किस्त में नहीं जोड़ा जाता है सिर्फ आपको आपके product की क़ीमत को आसान किस्तों में चुकाना होता है इसलिए इसे No Cost EMI कहते है

No Cost EMI meaning in hindi

ज़ब भी आप किसी तरह के उत्पाद को EMI पर खरीदते है तो आपको उस EMI के साथ 14% या 24% Interest भी देना होता है लेकिम यदि आप No Cost EMI का इस्तमाल करते है तो आपको किसी भी तरह का charge नहींदेना पड़ता आपको सिर्फ अपने उत्पाद की धनराशि को किस्तों में चुकाना होता है आपको EMI के साथ किसी तरह की कॉस्ट नहीं देनी पड़ती है इसलिए इसे NO Cost EMI कहा जाता है

उदाहरण के साथ :-

No Cost EMI को अच्छे से समझने के लिए हम एक उदाहरण का सहारा लेंगे

मान लीजिये की आप online शॉपिंग करते है अगर आप online शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल करते है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आपको Flipcart एवं Amazon की तरफ से No Cost EMI का फीचर दिया जाता है

अब यदि आप कोई प्रोडक्ट Buy करना चाहते है जिसकी क़ीमत 22000 ₹ है और इस प्रोडक्ट पर आपको NO Cost EMI का फीचर मिलता है तो आपकी इस क़ीमत को No Cost EMI के इस फीचर के द्वारा चूका दिए जायेगा जिसके बाद आपको यह क़ीमत अपनी सुविधा के अनुसार 3, 6, या 9 महीनो की आसान किस्तों बिना किसी ब्याज के चुकानी होती है आप जितनी समय अवधि को सेलेक्ट करते है उसके हिसाब से आपकी किस्त बना दी जाती है

नो कॉस्ट इएमआई के नुक्सान (DisAdvantage Of No Cost EMI )

👉. आपके सभी प्रोडक्ट्स पर यह ऑप्शन enable नहीं होता है इसलिए आपको सिर्फ वही प्रोडक्ट खरीदना पड़ेगा जिस पर यह ऑप्शन enable होगा

👉. नो कॉस्ट इएमआई के लिए आपका credit स्कोर अच्छा होना चाहिए वरना आपको एक अच्छी क्रेडिट लिमिट नहीं मिलती

👉. बहुत बार नो कॉस्ट इएमआई को enable करने के लिए बहुत से बैंक extra fees लेते है जिसके कारण उपभोक्ता की लागत बढ़ जाती है

👉. No Cost EMI की नियम काफी सख्त होते है इसलिए आपको सभी नियम एवं शर्तो को काफ़ी ध्यान से पढना चाहिए

नो कॉस्ट इएमआई के फायदे ( Advantage No Cost EMI )

👉. नो कॉस्ट इएमआई के तहत आपको किसी तरह के intereset का भुगतान नहीं करना पड़ता है

👉. आपके ज्यादा क़ीमत वाले product की किस्तें इतनी छोटी बन जाती है जिसे आप महीने में बिना ब्याज के आसानी से Pay कर सकते है

👉. यदि आप online शॉपिंग ज्यादा करते है तो आपको online plateform के द्वारा ही यह फीचर दिया जाता है

👉. इसके लिए उपभोक्ता को किसी तरह के Credit Card की आवशयकता नहीं होती है बिना कार्ड के भी वह इसका बहुत अच्छे से इस्तमाल कर सकता है

👉. इसकी मदद से आप उच्च क़ीमत के प्रोडक्ट को भी आसान किस्तों पर खरीद सकते है

निष्कर्ष

आज का आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको No Cost EMI के बारे में जानकारी हो चुकी होंगी आज के इस आर्टिकल में हमने इस टॉपिक से सम्बंधित सारी जानकारी जानने की कोसिस की है म उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको इस टॉपिक से सम्बंधित कोई दूसरी पोस्ट न पढ़नी पड़े यदि आपको जानकारी पसंद आई है तो आप हमें सोशल मीडिया पर follow कर सकते है एवं ऐसी ही ज्ञानी पोस्ट के लिए एक अच्छा सा कमेंट जरूर करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार