P2P Network क्या है P2P कैसे काम करता है (पियर टू पियर Network in hindi )

P2P Network In Hindi : आज के आधुनिक युग में हर कोई इंटरनेट का इस्तमाल करता है इंटरनेट का इस्तमाल करने वाले हर व्यक्ति ने कभी ना कभी P2P का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन इस टेक्नोलॉजी के बारे में किसी भी इंटरनेट यूजर को सम्पूर्ण जानकारी नहीं है इंटरनेट पर हर जगह P2P की जानकारी अन्य भाषा में उपलब्ध है लेकिन अगर आप इस टॉपिक के बारे में हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा

क्युकी आज के इस लेख में हम P2P network क्या है, P2P का इतिहास, P2P नेटवर्क कैसे काम करता है इंटरनेट का इस्तमाल करने वाले हर इंसान को इस नई टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी होनी अति आवशयक है क्युकी आने वाले समय में P2P नेटवर्क की मदद से इंटरनेट के सभी कार्य किये जाएंगे

P2P Network
P2P Network kaise kam krta hai.

पियर टू पियर नेटवर्क क्या है ( P2P Network in hindi )

P2P की फुल फॉर्म “Peer to Peer ” है यह ऐसा नेटवर्क होता है एक कंप्यूटर सिस्टम दूसरे सिस्टम से इंटरनेट के जरिये connected होते है

पियर टू पियर 2 कम्प्यूटर्स के बिच Decentralized comnucation मॉडल को उतपन्न करता है जो बिना किसी सेंट्रल server के भी एक दूसरे के साथ comnucation कर सकते है और फाइल्स या अन्य डाटा को भी शेयर कर सकते है

किसी भी दो कम्यूटर्स को P2P नेटवर्क से जोड़ने के लिए इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ P2P सॉफ्टवेयर की भी जरूरत पड़ती है एक बार उन कम्प्यूटर्स में नेटवर्क बन जाने के बाद में आप किसी भी मध्यस्त के बिना कम्प्यूटर्स में फाइल्स को शेयर और स्टोर किया जा सकता है

P2P Network का इतिहास ( Histroy of P2P Network in hindi )

USENET को ज़ब विकषित किया गया था तब यह एक प्रणाली थी जो यूजर को मैसेज पड़ने और पोस्ट करने की अनुमति देती है P2P की शुरुवात 1979 में की गयी थी

P2P के विकास में सबसे बढ़ी क्रांति 1999 में आई ज़ब अमेरिकी कॉलेज के छात्र Shawn Fanning ने Napster नमक शेयरिंग सॉफ्टवेयर को विकषित किया Napster के जरिये ऑनलाइन किसी भी फ़ाइल को शेयर किया जा सकता था

लेकिन इसमें सभी म्यूजिक कॉपीराइट के थे इन्हे Distribute करना गेरकानूनी था लेकिन पहर लोगो ने Napster के द्वारा म्यूजिक को Distribute करने शुरू कर दिया लेकिन एक अमेरिकी उद्योग के सदस्यों के मुकदमे के बाद इसे बंद कर दिया गया

सन 2000 में Gnutella Protocol को विकषित किया गया जो की आधुनिक P2P नेटवर्क में इस्तमाल किया जाता है, Gnutella बिना किसी सेंट्रल नेटवर्क के काम करता है क्रिप्टोकरेंसी, bitcoin भी Decentralized नेटवर्क पर काम करती है नेटवर्क के प्रत्येक नोड पर लेनदेन की लेज़र फ़ाइल होती है

पियर टू पियर नेटवर्क काम कैसे करता है ( How does P2P work )

P2P नेटवर्क, नेटवर्क पर कंप्यूटर बराबर होते है प्रत्येक वर्कस्टेशन संसाधनों और डाटा तक पहुंच प्रदान करती है यह एक सरल प्रकार का नेटवर्क है झा कंप्यूटर बिना किसी मध्यस्त के एक दूसरे के साथ कनेक्ट होने में सक्ष्म होते है अन्य उपयोगकर्ता के साथ अपने कम्यूटर की फाइल्स डाटा और अन्य जानकारी भी शेयर कर सकते है

Join Telegram

Types Of P2P Network ( P2P नेटवर्क के प्रकार )

पियर टू पियर नेटवर्क को उनके अंतर के आधार के 3 भागो में विभाजित किया जाता है

# 1 Structured P2P Netwrok

इस तरह के networks को इस तरह से व्ययस्थित किया जाता है की नोडस को efficiently सर्च करने की अनुमति देता है, भले ही नेटवर्क में डाटा व्यापक रूप से उपलब्ध ना हो ये नेटवर्क एक Distributed हैश टेबल को implement करते है

जो नोडस को हैश function का उपयोग करके डाटा की खोज करने में सक्ष्म बनाता है संचारित P2P नेटवर्क ट्रैफिक को कुशलता से रूट कर सकते है इनका सेटअप और maintain काफी ज्यादा कॉस्टली होता है

# 2 Unstructured P2P Network

इस तरह के नेटवर्क में नोडस एक दूसरे से Randomly जुड़कर संचार करते है इसमें नोडस Frequently नेटवर्क से जुड़ते और हट जाते है ज़ब यूजर इस प्रकार के नेटवर्क से जुड़ता है

तो उसके पास नेटवर्क से क्विट करने का भी option होता है इस तरह से नेटवर्क बनाना आसान है लेकिन Unstructured P2P नेटवर्क को बनाने के लिए उच्च गुण वाले CPU और हाई मेमोरी वाले कम्प्यूटर्स की आवश्कयता होती है

# 3 Hybrid P2P Network

एक Hybrid नेटवर्क एक प्लेटफॉर्म पर P2P और क्लाइंट / server मॉडल को जोड़ता है इसमें नेटवर्क पर एक index server का इस्तमाल किया जाता है जिसके सेंटर में Resources के स्थान पर डेटा होता है serarches के लिए इस server का इस्तमाल किया जाता है

P2P Crypto Exchange क्या है ( P2P Crypto exchange in hindi )

P2P नेटवर्क के बारे में आप जानकारी प्राप्त कर चुके है जिस तरह से आप P2P नेटवर्क की मदद से एक कंप्यूटर से दूसरे कम्यूटर को कनेक्ट कर ओते है ठीक उसी तरह से P2P crypto exchange भी काम करता है

P2P Crypto Exchange यूजर को किसी अन्य यूजर के साथ सीधे तोर पर crypto खरीदने और बेचने की अनुमति देता है इसमें आपको किसी भी तरह की सेंट्रल सर्विस की जरूरत नहीं पड़ती

Centralized एक्सचेंज में किसी आर्डर को प्रोसेस करने में यूजर को KYC कम्पलीट करनी है जिसमें यूजर को अपनी सारी पहचान बतानी पड़ती है लेकिन P2P exchange इसके oppostie है यहां पर किसी तरह के आर्डर के लिए KYC की जरूरत नहीं पड़ती है

सरल भाषा में समझे, तो P2P crypto exchange में एक यूजर जो crypto को खरीदना चाहता है वह बिना किसी सेंट्रल के उस यूजर से crypto को खरीद सकता है

P2P लेंडिंग क्या है ( P2P Lending in hindi )

P2P ऐसी वेबसाइट होती है जो उधारकर्ता और उधारदाता को आपस में जोड़ती है P2P lending प्लेटफॉर्म उन लोगो के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है जो किसी कारणवंश bank या वित्तीय सस्थाओ से लोन नहीं ले पाते

P2P lending प्लेटफॉर्म उधारदाता और उधारकर्ता में सहमति बन जाने के बाद एक निश्चित ब्याज दर पर लोन उधारकर्ता को प्रदान किया जाता है जिसमें दोनों का फायदा होता है इस से उधारकर्ता को bank से कम ब्याज पर लाओं मिल जाता है

उधारदाता लोन पर ब्याज को पाकर मुनाफा पाता है और उधारकर्ता को कम ब्याज पर उपयुक्त लोन मिल पता है इस तरह के प्लेटफॉर्म को P2P Social Lending और Crowd Lending के नाम से भी जाना जाता है

P2P नेटवर्क के फायदे ( Advantage Of P2P Network )

. P2P Network को इनस्टॉल करना बेहद आसान है

. P2P Network बनाने में ऑपरेटिंग सिस्टम की कोई जरूरत नहीं होती

. P2P नेटवर्क को बनाने और इसे maintain करने की cost काफी ज्यादा कम होती है

. P2P के सिस्टम को manage करने के लिए किसी (Administrator) की जरूरत नहीं पड़ती

. P2P नेटवर्क में Resources को सभी यूजर में समान रूप से शेयर किया जाता है

. P2P नेटवर्क का इस्तमाल करने पर आपको किसी महंगे server की जरूरत नहीं होती है

P2P नेटवर्क के नुक्सान ( Disadvantage of P2P Network )

. फ़ाइल और फोल्डर का केंद्र में बैकअप नहीं लिया जा सकता है

. P2P नेटवर्क में वायरस का खतरा अधिक होता है

. P2P नेटवर्क में प्रत्येक कंप्यूटर को एक दूसरे के द्वारा एक्सेस किया जाता है इसलिए यूजर इसमें एक कंप्यूटर की परफॉरमेंस खराब हो सकती है

Conclusion

आज की इस पोस्ट में हमने पियर टू पियर नेटवर्क के बारे में जाना आज के इस लेख को पढ़ने मे बाद आपको P2P नेटवर्क के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो जाएगी लेकिन अगर आपका इस नेटवर्क को लेकर कोई भी सवाल रहता है तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है जानकारी सच्ची लगी हो तो होने दोस्तों के साथ लेख को शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार