Zerodha अप्प क्या है जेरोधा कैसे काम करता है ज़ेरोधा से पैसे कैसे कमाय-1

Zerodha app kya hai : अगर आप भी Zerodha में अपना अकाउंट open करना चाहते है लेकिन किसी कारण आप open नहीं कर पा रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है क्युकी आज के आर्टिकल में हम इसी विष्य पर चर्चा करने वाले है

अगर आप बिना किसी रूकावट के अपना अकाउंट Zerodha में खोलना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढना क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की Zerodha account opening, Zerodha में ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले, Zerodha से पैसे कैसे कमाय, Zerodha में पैसे कैसे add करे, Zerodha से पैसे कैसे निकाले आदि

जीरोधा अप्प क्या है ( Zerodha app kya hai )

Contents show

Zerodha App भारत का सबसे लोकप्रिय trading प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप अपने घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन से शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है या फिर इस एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी Mutual Fund या Index Fund में Sip या Lumpsum इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है

Zerodha की शुरुआत 15 अगस्त 2010 में नितिन कमाठ ऑयस निखिल कमाठ के द्वारा की गयी थी लेकिन अपने फीचर्स के कारण इस अप्प ने बहुत जल्द कामयाबी को हासिल किया और वर्तमान समय में इसके 1 करोड़ से भी ज्यादा के डावनलोडर्स है अगर बात करे इसकी income की तो इस एप्लीकेशन की net Income 450 करोड़ से भी अधिक है एवं Google Playstore पर इसकी rating 3+ की दी जा चुकी है

Zerodha अप्प में आप Intraday Trading, Option Trading, Commodity trading, Currency Trading, Delivery Trading etc. कर सकते है ज़्यादातर निवेशक इस अप्प का इस्तमाल ट्रेडिंग करने के लिए ही करते है क्युकी यह अप्प आपको सबसे पहले. रिजल्ट देता है एवं हर तरह की ट्रेडिंग पर बहुत कम charges लगता है

जेरोधा कैसे काम करता है ?

जेरोधा एक डिस्काउंट ब्रोकर एप्लीकेशन है जो अपने कॉस्टमर्स को कम क़ीमत पर Demat Account ऑफर करता है Zerodha अप्प इन्वेस्टर्स के बिच काफी ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है क्युकी इसका Coustomers Base हर दिन बढ़ता जा रहा है यह अपने निवेशकों को Mutual Funds, Stock, IPO, Bonds etc. में निवेश करने के लिए अच्छा interface प्रदान करता है निवेशकों के बिच यह अप्प Speed को लेकर भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है

Zerodha अप्प में Demat/trading अकाउंट कैसे open करे ( Zerodha account opening )

अगर आप भी Zerodha में अपना Demat अकाउंट open करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से follow करे

# Download App :

सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में Zerodha Kite एप्लीकेशन को डावनलोड कर लेना है

# Signup :

ज़ब आप अपने डिवाइस में इस अप्प को open करेंगे तो अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है जिसके बाद आपको OTP verify करने बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा

# Verify Email I’d :

अपना मोबाइल नम्बर verify करने के बाद आपको अपनी Email I’d को भी verify करना होगा जैसे ही आप अपनी Email को दर्ज करेंगे तो आपको एक OTP रिसीव होगा जिसे आपको उस ऑप्शन में दर्ज कर अपनी Email को verify करना है

# Fill Pancard Details :

इन सभी डिटेल्स को verify करने के बाद में आपको अपने Pancard की डिटेल्स को verify करना होगा और continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा

# Pay Fees :

ज़ब आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको 299₹ देने होते है यह पेमेंट आपको online करनी होती है जैसे ( Upi, Netbanking, Credit/Debit Card etc. )

# Fill Aadhar Card Details :

ज़ब आपकी पेमेंट पूरी हो जाएगी तो आपको अपने आधार card नंबर को अगले पेज पर डालना है जिसके बाद जिस भी नम्बर से आपका आधार link होगा उस नंबर पर OTP भेजा जायेगा जिसे आपको इस section में डाल अपने आधार की डिटेल्स को verify करना होगा

# Allow Terms / Conditions :

ज़ब आप सही से सभी OTP के जरिये हर एक डिटेल्स को verify कर लेते है तो आप इस पेज पर पहुंचते है जहाँ पर Zerodha आपको कुछ terms अप्लाई करने के लिए बोलता है जिन्हे आप अपने हिसाब से allow कर सकते है

# Fill Personal Details :

इस पेज पर आपको अपनी निजी जानकारी देनी होती है जैसे आपके पिता का नाम, माता का नाम, Single / Married etc.

# Add Bank Account :

अपनी निजी जानकारी देने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट इसमें add करना होता है इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट का Number और अपने बैंक का Ifsc Code fill करना होता है इन सबके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे

# Video KYC :

video KYC में आपको अपना एक 2 या 3 सेकंड का video बनाना होता है लेकिन इस video में आपको अपने हाथ एक clear कागज पर एक नंबर लिखना होता है वह नंबर आपको अपनी स्क्रीन पर दिख जायेगा बिलकुल same आपको वह कागज पर लिख कर 2 या 3 सेकंड का live video बनाकर आपको upload करना है

# Upload Documents :

इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद में आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट को पूरा करना होता है जैसे आपको अपने आधार और पैनकार्ड की रियल pic को यहां पर upload करना होता है

# Equity E-Sign :

इसके बाद आपको Equity के अंदर जाके E-Sign करना होता है यहां पर आपको अपना आधारकार्ड का नंबर दोबारा दर्ज करना होता है एवं भेजे गए OTP के द्वारा आपको अपना आधार verify करना होता है

इन सभी स्टेप्स को अगर आप सही से पूरा कर लेते है तो आपको आपकी Email पर एक PDF प्राप्त होती है जो भी स्टेप्स आपने कम्पलीट किये है उनकी सारी डिटेल्स इस PdF में होती है जिसे आप अच्छे से जांच कर सकते है एवं इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको 2 से 3 दिन के अंदर आपकी Email पर ही User I’d और Password मिल जाता है जिसे आप अप्प में login कर सकते है और किसी भी Share एवं Index में ट्रेडिंग कर सकते है

Zerodha Brokerage Charges

अगर आप अपनी किसी भी तरह की ट्रेड की ब्रोकरेज को कैलकुलेशन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए link पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से अपने ब्रोकरेज का पता लगा सकते है

क्या Zerodha अप्प निवेश के लिए सुरक्षित है ?

देखिये अगर आप शेयर मार्किट में नए निवेशक है तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म मिल जायँगे जहाँ से आप शेयर मार्किट में अच्छे से निवेश कर सकते है एवं नए ट्रेडर्स को वो प्लेटफॉर्म कुछ स्टॉक के नाम भी बताते है जिनमे निवेश करके एक नया ट्रेडर अच्छे पैसे कमा सकता है

लेकिन online बहुत से scams होते है जिसके कारण नए निवेशक किसी प्लेटवफार्म पर जल्दी trust नहीं कर पाते है लेकिन इस ऑप्शन में आप ज़ेरोधा पर यकीन कर सकते है क्युकी ज़ेरोधा भारत के सेबी के अंतर्गत रजिस्टर है

जिसके कारण ज़ेरोधा को सेबी के नियमो का पालन करना पड़ता है सेबी के अंतर्गत होने के कारण यह प्लेटफॉर्म किसी तरह का कोई scam नहीं कर सकता इसलिए हर निवेशक इस प्लेटफॉर्म पर विश्वास करके इन्वेस्टमेंट कर सकता है

Registration No. INZ000031633
TRADE NAME ZERODHA BROKING LIMITED
EMAIL nithin@zerodha.Com
TELEPHONE 9108040402020
ADDRESS 153/154, 4th CROSS DOLLARS COLONY, OPP. CLEARENCE PUBLIC SCHOOL, J.P NAGAR 4th PHASE
STOCK EXCHANGE NAME BSE – BOMBAY STOCK EXCHANGE LIMITED

ज़ेरोधा अप्प में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करे ?

अगर आप भी ज़ेरोधा में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है लेकिन किसी कारण से नहीं कर पर रहे है तो आप निचे दिए स्टेप्स को follow करके ऑप्शन में ट्रेड आसानी से कर सकते है

👉. सबसे पहले आपको अपना नेटवर्क on करके ज़ेरोधा अप्प में login करना है

👉. दूसरे स्टेप में आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना है जहाँ आपको निचे Segment वाला ऑप्शन नज़र आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है

👉. क्लिक करने के बाद आप अपने browser में redirect हो जायँगेव एवं अब आपको F&O वाले ऑप्शन को on करके continue पर क्लिक करना है

👉. आप आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट, Pan Number यहां डालना है और अब आपको save के बटन पर क्लिक करना होगा

👉. कुछ घंटो के प्रोसेस के बाद ज़ेरोधा आपको ऑप्शन में ट्रेड करने के लिए enable कर देगा जिसके बाद अब आप अपने मनचाहे ऑप्शन में ट्रेड कर सकते है

Zerodha अप्प में पैसे कैसे Add करे ?

अब आप ज़ेरोधा में ट्रेडिंग करने के लिए बिलकुल त्यार है अब आपको बस अपने ज़ेरोधा अकाउंट में पैसे add करने है जिसके बाद में आप अपनी ट्रेड ले सकते है ज़ेरोधा आप निचे दिए स्टेप्स को follow करके पैसे add कर सकते है

UPI / Gpay से ज़ेरोधा में पैसे add करे –

👉. सबसे पहले आपको नेटवर्क on करके ज़ेरोधा अप्प में login करना है

👉. अब आपको प्रोफाइल में जाकर Funds वाले बटन पर क्लिक करना है

👉. क्लिक करने के बाद में आप जितना अमाउंट add करना चाहते है उतना यहां पर डाल देव

👉. इसके बाद आपको अपने Gpay अप्प में जाकर पेमेंट को पूरा करने के लिए अपना PIN भरना होगा जिसके बाद आपके पैसे sucessfully ज़ेरोधा में add हो जायँगे

Net Banking से ज़ेरोधा में पैसे add करे

👉. सबसे पहले आपको फंड्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

👉. अब आप जितना अमाउंट add करना चाहते है उतना आपको यहां पर Fill करना है

👉. जब आप प्रोसेस पर क्लिक करेंगे तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर पहुंच जायँगे

👉. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद में आपको अपनी User ID एवं पासवर्ड डालकर पेमेंट को पूरा करना होगा

👉. यदि आप इन सभी स्टेप्स को ध्यान से कम्पलीट करते है तो आप successfully ज़ेरोधा में पैसे add कर पायंगे

ज़ेरोधा से पैसे कैसे कमाय ?

zerodha app kya hai

ज़ेरोधा से निवेशक कई तरीको का इस्तमाल करके पैसे कमा सकता है जिसे हमने निचे बताया हुआ है

# trading करके ज़ेरोधा से पैसे कमाय

अगर आपने ऊपर दिए हुए स्टेप्स को follow करके ज़ेरोधा में अपना अकाउंट open कर लिया है तो आप इसमें हर तरह की trading करके पैसे कमा सकते है ज़ेरोधा में आप हर तरह की trading जैसे -: Option trading, Intraday trading, Delivery Trading, etc. कर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है

# Affiliate Program के जरिये ज़ेरोधा से पैसे कमाय

अगर आपको Affliate Marketing के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप ज़ेरोधा का भी Affliate Program ज्वाइन कर सकते है Affliate प्रोग्राम मतलब अगर आपके दिए हुए link से अगर किसी ने ज़ेरोधा पर अकाउंट open किया तो आपको उसके द्वारा भुगतान किये जाने वाली ब्रोकरेज का 10% अर्जित करते है और इस तरह आप यहां से एक Passive Income भी बना सकते है

# Mutual Funds में निवेश करके ज़ेरोधा से पैसे कमाय

अगर आप ज़ेरोधा पर अकाउंट open कर चुके है तो आप ज़ेरोधा के जरिये किसी भी mutualfund में बहुत कम ब्रोकरेज के साथ निवेश कर सकते है और long-टर्म में बहुत अच्छा return पा सकते है

FAQ :

ज़ेरोधा अप्प का मालिक कौन है ?

नितिन कमाठ और निखिल कमाठ

ज़ेरोधा में ब्रोकरेज कितना लगता है ?

20₹ प्रति ट्रेड

ज़ेरोधा खाता खोलने का शुल्क कितना लगता है ?

200 ₹

निष्कर्ष : ( Zerodha account opening )

आज के आर्टिकल में हमने ज़ेरोधा के बारे में जानकारी प्राप्त की है Zerodha app kya hai, Zerodha में Demat Account कैसे open करे, etc. ज़ेरोधा अप्प के मार्किट में आने के बाद में बहुत से नए निवेशक मार्किट में entre हुए है आम आदमी जिसे स्टॉक मार्किट के नाम भी डर लगता था अब वह ज़ेरोधा जैसे अप्प के कारण आसानी से trading कर पैसे कमा सकता है

अगर आपको भी यह आर्टिकल पढ़ने के ज़ेरोधा को समझने में आसानी हुई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है अगर आप ऐसी ही जानकारी हिंदी में जानना चाहते है तो हमें सोशल मीडिया पर follow जरूर करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार