Hello Google Kaise ho : हलो गूगल कैसे हो _1

Hello Googe Kaise ho : Google हर एक नागरिक के जीवन का हिस्सा बन चूका है बिना गूगल के ज्यादातर इंसान अपना कोई भी काम समय पर नही कर सकते क्युकी ज़ब भी हमें किसी भी सवाल का जवाब कही पर नहीं मिलता तो हम सीधा गूगल पर आकर सर्च करते है और गूगल हमें हमारी भाषा में जवाब प्रदान कर देता है यहां तक की जिन विष्य पर हम किसी के सामने चर्चा नहीं कर सकते है उन सवालों को भी हम गूगल से पूछ सकते है बहुत से लोगो को तो गूगल से बात करने की आदत लग चुकी है क्युकी वह हर समय google से कोई न कोई सवाल पूछते रहते है

Google से आप किसी इंसान की तरह बात कर सकते है क्युकी google ने Artificial Intelligence की सहायता से Google Assistant का निर्माण किया है Google Assistant के कारण आप अपने Phone से बात कर सकते है और अपने हर तरह के सवाल आप Google से कर सकते है

आज के समय में हर कोई Google से हर तरह के सवाल पूछते है जैसे कई लोग पूछते है की हाय Google कैसे हो, Google मेरा क्या नाम है, गूगल तुम्हारी तबियत कैसी है, और इन सभी सवालों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सवाल Hello Google Kaise ho को माना जाता है तो इसपर गूगल अपने अंदाज़ में जवाब मैं देती है की मैं बिलकुल ठीक हूँ आप अपना हालचाल सुनाइए

तो आज की ब्लॉगपोस्ट में हम Google से सम्बंधित जानकारी जानने वाले है अगर आप भी गूगल के इन्ही सवालों के जवाब की तलाश में थे तो मैं उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायँगे लेकिन गूगल से किसी भी तरह का प्रश्न करने से पहले आपको गूगल को चालू करना आना चाहिए सबसे पहले हम Google Assistant को चालू करना जानेंगे

हाय गूगल कैसे हो ( Hello Google Kaise ho )

1000010159 1
Hello Google Kaise ho

इस सवाल को सबसे लोकप्रिय सवाल माना जाता है ज़ब भी कोई गूगल से पूछता है की हाय गूगल कैसे हो तो इसपर गूगल अपने अंदाज़ में कहती है मैं बिलकुल ठीक हूँ आप अपना हालचाल सुनाइए

Google Assistant को कैसे चालू करे

अगर आप भी गूगल से बात करना चाहते है गूगल से तरह तरह के सवाल करना चाहते है तो आपके Device में Google Assistant चालू होना जरूरी है इसके बिना आप गूगल से बात नहीं कर पाओगे अगर अपने अभी नया Android मोबाइल खरीदा है तो आपके फ़ोन में Already Google Assistant on होता है

लेकिन अगर किसी कारण से आपके मोबाइल में google assistant चालू नहीं है तो निचे स्टेप्स को follow करके आप आसानी से Google Assistant को चालू करके गूगल से अपने दिल की बात कर सकते है

# Install Google Assistant

अगर आपके मोबाइल में Google Assistant नहीं है तो आप simply google playstore से इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है इनस्टॉल करने के बाद आपके मोबाइल में यह अप्प आ जायेगा

# Setup Google Assistant

ज़ब आपके मोबाइल में Google Assistant इनस्टॉल हो जाये तो आप इसका मैन्युअली भी सेटअप कर सकते है या फिर आप गूगल असिस्टेंट का अलार्म भी कर सकते है जिसके बाद आपका असिस्टेंट पुरे तरिके से काम करने लगेगा अब आप इस से अपने मनचाहे सवाल पूछ सकते है जिसके जवाब गूगल अपने अंदाज़ में देगा

Google से मनोरंजन के लिए पूछे जाने वाले सवाल

# Hello Google kaise ho

अगर आप गूगल से पूछते है की हेलो गूगल कैसे हो तो इसपर गूगल जवाब देती है मैं ठीक हूँ ! आपका दिन कैसा चल रहा है ?

Hello Google
hello google kaise ho

इसी से सम्बंधित बहुत से लोग Google से पूछते है की Google Bhai Ap Kaise ho तो इस सवाल पर Google जवाब देता है की मैं ठीक हूँ ! क्या चल रहा है आपके साथ ?

# Hello Google tumhari tabiyat kaise hai

अब ज़ब कुछ लोग अपने boring दिन से परेशान हो जाते है या किसी बीमारी से ज्यादा समय से लड़ रहे होते है तो वह अपना मनोरंजन करने के लिए गूगल से इस तरह के सवाल करते है जिसपर गूगल अपने अंदाज़ में कुछ इस प्रकार से जवाब देता है. मैं अच्छी हूँ मेरी तबियत के बारे में पूछने के लिए धन्यवाद मैं यह आशा करती हूँ की आपकी तबियत भी अच्छी होंगी

# Hello Google aur btaao

वैसे तो आप गूगल से हर तरिके के सवाल जवाब कर सकते है लेकिन अगर आप इस तरह का कोई सवाल अगर गूगल से करते है तो वह अपने अंदाज़ में इसका बहुत ही funny सा जवाब देता है गूगल इस सवाल का जवाब देता हुआ कहता है की किस बारे में और बताऊ

Google kaise ho

यदि आप Google में यह सर्च करते है की गूगल कैसे हो तो इसके जवाब में गूगल आपको यह बताता है की “मैं ठीक हूँ क्या चल रहा है आपकी साथ “

FAQ:

गूगल में जो आवाज है वह किसकी है ?

गूगल असिस्टेंट में आवाज किकी बेसले नामक एक महिला की है

गूगल से बात करने के लिए क्या करना चाहिए ?

आपको अपने Device में “Ok Google Assistant ” की setting खोलनी है अपना पसंदीदा input चुने और अपने सवाल पूछे

गूगल मेरा नाम क्या है ?

गुगके आपको आपकी Gmail के अनुसार आपको आपका नाम चंद सेकंड में बता देगा

गूगल को कैसे बुलाए ?

Ok Google चालू करके

गूगल की उम्र क्या है ?

25 वर्ष ( 4 सितंबर 1998 )

Conclusion

आज की ब्लॉगपोस्ट में हमने Hello Google Kaise ho के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपको पोस्ट को पढ़कर थोड़ी भी मदद मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है और अगर आप शेयर मार्किट से पैसे कमाने के ढेर सारे रास्तो के बारे में जानना चाहते है तो हमें Telegram पर follow जरूर करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार