Digital Gold क्या है डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदे – Digital Gold in hindi_1

Digital Gold kya hai : भारत सोने की चिडया कहाँ जाने वाला देश है क्युकी यहां हर इंसान गोल्ड में किये गए निवेश नेहद ही सुरक्षित मानता है क्युकी ऐसा कहा जाता है की गोल्ड में की हुई इन्वेस्टमेंट कभी भी loss में नहीं नाती लेकिन जैसे जैसे आधुनिक युग में हर चीज online होती जा रही है ठीक उसी तरिके से आपके गोल्ड की जगह भी डिजिटल गोल्ड ने ले ली है

साल 2020 में कोरोना महामारी के बाद डिजिटल गोल्ड के निवेशकों में भारी बढ़ोतरी हुई क्योंकि कोरोना के कारण कोई भी एक दूसरे के आस पास नहीं आ सकता था इसलिए ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ने सभी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन आज के समय में भी बहुत से ऐसे निवेशक हैं जो Digital Gold में तो निवेश करना चाहते है लेकिन डिजिटल गोल्ड के बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है

तो अगर आप भी Digital Gold के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज के इस लेख में हम डिजिटल गोल्ड क्या है डिजिटल गोल्ड को कैसे खरीदें Digital Gold फायदे एव नुकसान आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी जाने वाले हैं मैं उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पढ़ने के बाद में आपको डिजिटल गोल्ड से सम्बंधित कोई और ब्लॉगपोस्ट नहीं पढ़नी पड़ेगी.

डिजिटल गोल्ड क्या है ? ( Digital Gold in hindi )

जैसा की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह Digital है मतलब इसे आप अपने Digital Wallet में स्टोर करके रख सकते है Digital Gold को online खरीदा एवं बेचा जाता है इसकी क़ीमत International गोल्ड price के आधार पर तय होती है डिजिटल गोल्ड में आप 1 रूपये में भी निवेश कर सकते है

डिजिटल गोल्ड को खरीदने के लिए आपका पास बस एक स्मार्टफोन एक इंटरनेट कनेक्शन का होना बेहद जरूरी है बिना इंटरनेट के आप डिजिटल गोल्ड को नहीं खरीद सकते है डिजिटल गोल्ड को आप अपने online पेमेंट प्लेटफॉर्म GooglePay, PhonePay, etc. का इस्तमाल करके खरीद सकते है

लेकिन अगर आप अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदलना चाहते है तो आपको कुछ % extra charge देने की जरूरत पड़ती है अगर आपको शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप Digital Gold के जरिये अपनी इन्वेस्टमेंट को शुरुआत कर सकते है

डिजिटल गोल्ड को कैसे खरीदे ( How to buy Digital Gold )

Digital Gold को खरीदना बेहद ही आसान है आप किसी भी e-wallet GooglePay, PhonePay जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करके डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते है लेकिन आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड को खरीदते है तो आप पहले उसकी Conditions को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लेव.

GooglePay से Digital Gold कैसे खरीदे ?

GooglePay का इस्तमाल कर आप बेहद ही आसानी से डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते है इन्ही स्टेप्स को follow करके आप अन्य प्लेटफॉर्म पर भी डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते है

👉 अगर आपके डिवाइस में GooglePay नहीं है तो आपको GooglePay अप्प को अपने डिवाइस में डावनलोड करना है

👉 उसके बाद आपको GooglePay पर अपना Bank एवं Mobile no. को जोड़कर अपना अकाउंट बनाना है

👉 इस प्रोसेस के बाद आपको GooglePay की होम स्क्रीन पर Gold Locker सर्च करना है

👉 उसके बाद आपको Gold Locker Buy के ऑप्शन पर क्लिक करना है

👉 इसके बाद आपको Buy Gold के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

👉 अब आप जितने पैसो का डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते है उतनी रकम डालकर आपको पेमेंट करनी है

👉 पेमेंट होते ही आपके अकाउंट में डिजिटल गोल्ड आ जाता है

👉 GooglePay का इस्तमाल कर आप 50,000 तक का डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है

डिजिटल गोल्ड के फायदे ( Advantage of Digital Gold )

Digital Gold

👉 Digital Gold में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती है आप मात्र 1₹ से भी Digital Gold में इन्वेस्टमेंट शुरुआत कर सकते है

👉 आपदा के समय में आप डिजिटल गोल्ड को बेचकर अपने अकाउंट में पैसे साथ साथ credit कर सकते है

👉 GooglePay जैसी कंपनियों का इस्तमाल करके आप बहुत ही आसान तरिके से Digital Gold में निवेश कर सकते है

👉 डिजिटल गोल्ड के चोरी होने का कोई डर नहीं होता है

👉 डिजिटल गोल्ड को आप फिजिकल गोल्ड में भी बदल सकते है

👉 क्रिप्टोकरेंसी की तरह आपके पैसे जीरो होने का कोई भी खतरा नहीं रहता है

डिजिटल गोल्ड के नुक्सान ( Disadvantage of Digital Gold )

👉 डिजिटल गोल्ड को खरीदते समय 3% GST का भुगतान भी करना पड़ता है

👉 डिजिटल गोल्ड को 5 साल के लिए खरीदा जाता है इसके अलावा अगर आप इसकी समय अवधि को बढ़ाना चाहते है तो आपको अन्य Charge का भुगतान करना पड़ता है

👉 अगर डिजिटल गोल्ड को किसी गलत प्लेटफॉर्म का इस्तमाल कर खरीदा जाता है तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है

👉 डिजिटल गोल्ड को बहुत secure तरिके से रखना पड़ता है क्युकी online होने की वजह से आपके साथ कभी भी Scam हो सकता है

FAQ :

Digital Gold का मतलब क्या होता है ?

डिजिटल गोल्ड में निवेश एक ऐसी विधि शामिल है जिसके द्वारा Commodity तक डिजिटल पहुंच की सुविधा के साथ कही से भी और कभी भी, एक निश्चित अवधि लिए छोटे भुगतान में पिली धातु में इन्वेस्टमेंट की जाती है

क्या डिजिटल गोल्ड एक अच्छा निवेश है ?

यदि निवेशकों को इन्वेस्टमेंट के बारे में ज्ञान नहीं है तो डिजिटल गोल्ड एक अच्छा विकल्प माना जाता है

क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सुरक्षित है ?

हाँ, Google Pay जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तमाल कर आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करना बेहद ही आसान है

कम से कम कितने रूपये से डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है ?

आप सिर्फ 1₹ से डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट को शुरु कर सकते है

Conclusion

आज की ब्लॉगपोस्ट में हमने Digital Gold क्या है Digital Gold को कैसे खरीदे डिजिटल गोल्ड के फायदे एवं नुक्सान के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपको पोस्ट पढ़कर जानकारी थोड़ी भी मददगार लगी हो तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे हम उम्मीद करते है की यह ब्लॉगपोस्ट पढ़ने के बाद में आपको डिजिटल गोल्ड की जानकारी हेतु कोई अन्य पोस्ट नहीं पढ़नी पड़ेगी अपने Valueable Comment करके जरूर बताना की आपको पोस्ट कैसे लगी

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार