Best Share Market books in hindi शेयर मार्किट for beginners_1

Share market books in hindi : – शेयर मार्किट से हर कोई पैसे कमाना चाहता है लेकिन शेयर मार्किट से पैसे कमाना तब तक आसान नहीं है जब तक आप इस मार्किट के सभी concept को नहीं समझ लेते है पूरी दुनिया के महान इन्वेस्टर्स में से एक Warren buffet आज शेयर मार्किट की बदौलत दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी है लेकिन क्या आप जानते है Warren Buffet प्रतिदिन इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड 1 book पढ़ने का प्रयास करते है

अगर आप किसी भी कामयाब आदमी से उसकी कामयाबी का राज पूछोगे तो वह आपको बुक्स पढ़ने की सलाह जरूर देगा. क्युकी कोई भी बुक्स उस आदमी के द्वारा लिखी जाती है जिसने अपनी गलतियों से सीखा है और अपनी ज़िन्दगी में कामयाबी हासिल की है आप उनकी सभी गलतियों को सिर्फ एक बुक के माध्यम से सिख सकते है Share Market books इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड आपको अंग्रेजी में बहुत सारी बुक्स मिल जाएंगी

लेकिन आज की इस ब्लॉगपोस्ट में हम ऐसी बेस्ट बुक्स के बारे में बात करने वाले है वह सभी बुक्स हिंदी में है अगर आप भी शेयर मार्किट को शुरू से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा

Best Share Market Books in hindi

 Share Market books

अगर आपको Share Market में shares के बारे में जानकारी नहीं है तो आप यह पोस्ट पढ़ने के बाद में Share के बारे में जान सकते है लेकिन पहले हमें शेयर मार्किट की बुक्स के बारे में जानते है तो चलिए जानते है :-

1# दा इंटेलिजेंट इन्वेस्टर

किसी भी नए इन्वेस्टर के लिए शुरुआत में Share Market में निवेश करना बहुत ही कठिन कार्य होता है और इस काम को और भी कठिन बना देती है इंटरनेट पर मौजूद ऐसी वीडियोस जो आपको सिर्फ 500₹ से 5000 करोड़ बनाना सिखाती है आपको ऐसे fake Gurus से बचना है जो आपको सिर्फ एक इन्वेस्टमेंट में करोड़पति बनाने का वादा करते है

शेयर मार्किट के शुरुवाती दिनों में आपको Value Investing पर ध्यान देना चाहिए क्यों The Intelligent Investor सबसे ज्यादा प्रोमोट की जाने वाली बुक है क्युकी इसके लेखक महान इन्वेस्टर warren buffet के मेंटर भी थे जिनको follow करके आज Warren Buffet दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बने है

इस पुस्तक में उन्होंने शेयर मार्किट के सभी मूल सिद्धांतो की व्याख्या की है दा इंटेलिजेंट इन्वेस्टर की तुलना बाइबल से भी की जाती है शेयर मार्किट के शुरुवाती दिनों में हरेक इन्वेस्टर को यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए

2# शेयर मार्किट गाइड

यह पुस्तक भारतीय लेखक श्रीमती सुधा श्रीमाली के द्वारा लिखी गयी है जिसके 2020 में प्रकाशित किया गया था अगर कोई नोसीखिया है तो वह इस किताब का चयन कर सकता है

क्युकी इस पुस्तक में Commodity Market, Mutual Fund, शेयर बाजार के मूल, Assets etc. के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में दी गयी है भारतीय लेखक के द्वारा लिखी जाने के कारण इसे समझना और भी ज्यादा आसान है

इस पुस्तक की मुख्य सामग्री :-

. ट्रेडिंग

. प्राथमिक और द्वितीय शेयर मार्किट

. स्टॉक एक्सचेंज कैसे कार्य करता है

. स्टॉक ब्रोकर कैसे चुने

. कमोडिटी एवं डेरिवेटिव की जानकारी

. शेयर मार्किट क्रैश

. शेयर मार्किट की कार्य प्रणाली

3# शेयर मार्किट में नुक्सान से कैसे बचे और धनवान बने

Best Share Market books in hindi में इस पुस्तक को सबसे बेस्ट माना जाता है क्युकी हर किताब आपको यह सिखाती है की शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कैसे करे कैसे इस मार्किट से पैसे कमाय

लेकिन यह किताब आपको शेयर मार्किट का अहम ज्ञान देती है क्युकी पैसे कमाना तो सब सिखाते है लेकिन पैसा बचाना कोई नहीं सिखाता पैसे को कैसे बचाय इस किताब के द्वारा हमें यह सिखने को मिलता है शेयर बाजार के शुरुवाती के दिनों में आप कैसे नुक्सान का सामना करना चाहिए एवं बहुत सारे शेयर बाजार में नुक्सान से बचने के टिप्स बहुत ही आसान भाषा में दिए गए है

क्युकी दोस्तों ज़ब भी कोई नया इन्वेस्टर ज़ब शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करता है तो ज़ब उसे कुछ % मुनाफा हो जाता है तो वह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाता है और जल्दबाज़ी में गलत ट्रेड करके अपना सारा नुक्सान कर लेता है

अगर आप भी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण पाना चाहते है तो इस पुस्तक को जरूर पढ़े.

3# टेक्निकल एनालिसिस और कैंडिलस्टिक की पहचान

अगर आप शेयर मार्किट से जल्दी पैसा कमाना चाहते है तो आप ट्रेडिंग की तरफ आकर्षित जरूर होते है और अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में जानकारी चाहिए तो आप इस पुस्तक का सहारा ले सकते है इस पुस्तक में आप ट्रेडिंग से सम्बंधित ज्ञान प्राप्त करेंगे इस पुस्तक में आपको ट्रेडिंग से रिलेटेड बहुत-सा ज्ञान जानने को मिलेगा जैसे :-

. कैंडिलस्टिक का परिचय

. चार्ट पैटर्न का परिचय

. टेक्निकल इंडिकेटर

. स्टॉप लोस्स थ्योरी

. केस स्टडीज

4# इंट्राड़े ट्रेडिंग की पहचान

इस पुस्तक को जितेंद्र गाला और अंकित गाला के द्वारा लिखा गया था जिसे 2009 में प्रकाशित किया था अगर आप भी कम समय में शेयर मार्किट से मुनाफा कमाना चाहते है तो आप इंट्राड़े ट्रेडिंग के विकल्प को चुनते है क्युकी इसमें आपको सिर्फ एक दिन में अपना profit बुक करके बाहर आना होता है

लेकिन अगर आपको इंट्राड़े ट्रेडिंग के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है की यह क्या है कैसे कार्य करता है क्या हमें इंट्राड़े ट्रेडिंग से शेयर मार्किट में निवेश करना चाहिए तो आप इस पुटक का सहारा ले सकते है और इंट्राड़े ट्रेडिंग के बारे में भरपूर ज्ञान पा सकते है

5# धन सम्पति का मनोविज्ञान

दोस्तों आप Share Market books को बुक्स को पढ़कर शेयर मार्किट से पैसा कमाना तो सिख जाओगे लेकिन इस पुस्तक के जरिये आप अपने पैसे से कैसे काम करवा सकते है एक बार ज़ब किसी भी इंसान के पास पैसा आ जाता है तो वह उसे save करता है या और भी ज्यादा इन्वेस्ट करता है

लेकिन इस पुस्तक को पढ़ने के बाद में आप अपने पैसे से काम करवा कर उस से और भी ज्यादा पैसा कमा सकते है यह पुस्तक मेरी पसंदीदा बुक्स में से एक है अगर आप अपने पैसो को सही काम पर लगवाना चाहते है तो एक बार अवश्य इस बुक्स को जरूर पढ़े

Conclusion

आज की इस ब्लॉगपोस्ट में हमने Share Market books के बारे में जानकारी प्राप्त की है जिस से आप शेयर मार्किट से अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन शेयर मार्किट से आप कुछ दिन या कुछ महीनो में ही पैसे कमाने नहीं लग जाओगे इसमें बहुत ज्यादा समय भी लग सकता है इसलिए आपको धैर्य के साथ धीरे धीरे शेयर मार्किट के ज्ञान को लेना है और बाद में पैसे कमाने है

क्युकी First You Have Learn, Then You Remove ‘L’ उम्मीद करता हूँ की आपको इस पोस्ट के माध्यम से शेयर मार्किट की Best Share Market books की जानकारी प्रोवाइड करवाई होंगी अगर आपको इन बुक्स को पढ़कर कोई भी मदद मिलती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और अपने valueable Comment करना ना भूले

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार