Html5 Kya hai aur Kaise Kaam krta Hai

आज के समय में हमारी हर समस्या का समाधान रखने वाला इंटरनेट है अगर हम कभी भी किसी भी मुश्किल में होते है तो हम सीधा इंटरनेट के पास जाकर अपनी समस्या सुलझा लेते है पर क्या आप जानते है इतनी सारी जानकारी आखिर कार इंटरनेट पर आती खा से है तो दोस्तों ये सब संभव हो पाता है वेबसाइट और ब्लॉग की मदद से।

इस तरह की वेबसाइट और ब्लॉग को को programing की शाहयता से डिज़ाइन किया जाता है यह काम एक प्रोग्रामर का होता है जो कुछ महत्वपूर्ण languages को सिख कर इस कार्य को पूरा करता है दोस्तों इन languages में एक बहुत ही लोकप्रिय language है HTML यह language बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है आज हम इसी के बारे में बताने वाले है यह क्या होती है कैसे इस्तमाल की जाती है और क्यों इस्तमाल की जाती है। और HTML5 क्या होती है?

pexels miguel a padrinan 1591061

तो दोस्तों Html language की फुल फॉर्म Hyper text markup language होती है इसकी खोज TIm Berner Lee 1980 में की थी । HTML में बहुत से tags को इस्तमाल किये जाता है आमतौर पर दोस्तों ये दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है Hyper text aur Markup language इन दो शब्दों को मिला कर इसका निर्माण किया गया है

Hyper text का मतलब एक वेब पेज पर उपलब्ध किसी text से है जो उस वब पेज पर दर्शाया जाता है और Markup language  का मतलब कुछ tags की मदद से उस पेज को आकर देना और डिज़ाइन करना है । Html को इस्तमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है

इसे किसी भी platform जैसे windows linux और mac etc. पर इस्तमाल किया जा सकता है यह language  इसलिए भी ज्यादा लोकप्रिय है क्युकी इसका इस्तमाल बहुत ही ज्यादा आसान है और कुछ simple tags का इस्तमाल करके हम एक बहुत ही बढ़िया वेब पेज को बना सकते है।

Html tags kya hote hai ?

Html tags का इस्तमाल वेब पेज को बनाने के लिए किया जाता है अपने ऊपर यह तो जान ही लिया है की html होता क्या है अब आप जानेगे की html क्या होते है कैसे इस्तमाल किये जाते है

html kya

तो दोस्तों इन tags का इस्तमाल वेब पेज को त्यार करने के लिए के लिए किया जाता है इनकी मदद से हम एक वेब पेज में बहुत ही सरलता से किसी भी audio video को लगा सकते है इन tags को हम किसी भी web browsers पर नहीं देख सकते है किसी भी browser  पर हमे केवल इन tags के प्रभाव ही देखने को मिलते है

Html  में वैसे तो बहुत से tags होते है परन्तु हम उनमें से कुछ महत्वपूर्ण tags का जिक्र इस ब्लॉगपोस्ट में करेंगे। तो अगर आप html में coding  कर रहे है तो आपको सबसे पहले browser  यह बताना होगा की यह HTML 5 है

यह आप एक tags की मदद से कर सकते है इन tags के content  को start tag aur end tag  के अंदर लिखना होता है < ……./> अगर आप ऐसा नहीं करेंगे या इसमें कुछ गलती कर देंगे तो आपका cod  काम नहीं करेगा । दोस्तों इसमें छोटे बड़े शब्दों को लेकर कोई privacy  नहीं होती है आप इसमें किसी भी टाइप से tags को लिख सकते है फिर वो चाहे बड़ा अक्षर हो या छोटा।

ये आपको एक बहुत अछि faclitiy  देखने को मिलती है दोस्तों इसमें सबसे पहले जो main tags है वो है Head tag इस tag  में वेब पेज का title  और  css लगानी होती है इसके बाद आता है body tag इस tag mein आपको अपने वेब पेज को आकर्षक बनाने के लिए बहुत से tags का इस्तमाल करना होता है यह आपके वेब पेज का main part होता है

जिसमे साड़ी coding ki जाती है और बताया जाता है की यह वब पेज किस लिए बनाया गया है कुल मिला के body tag में आपको सारा काम करना होता है यह सब करने के बाद आपका एक वेब पेज बन कर त्यार हो जाता है आपको इसको save  करना होता है आपको save  करते टाइम इसको .Html में save  करना होता है नहीं तो आपका वेब पेज काम नहीं करेगा ।

<!Doctype html>

<html>

<head> <title> ………</title>

</head>

<body>

</body>

</html>

Web page kaise bnaye

तो दोस्तों coding  करने के लिए आपको notepad  चाहिए होगा जिसमें आप अपने कोड लिखंगे और अपना वब पेज बनायेगे। दोस्तों यह जो सप ऊपर देख रहे है यह एक साधारण से वेब पेज का उदाहरण है सबसे पहल यह दर्शाया गया है की यह HTml 5 है

इसके बाद में वेब पेज की शुरुवात <html> opening tag से होती है और </html> closing टैग पर जाकर खत्म हो जाती है बाकी के सभी tag  इन्ही के बिच में आते है फिर आता है head tag इस tag ke अंदर title likha जाता है जो वेबसाइट के सबसे ऊपर सीखता है और जब हम css ka इस्तमाल करते है तो उसको भी इसी के अंदर लिखा जाता है

दोस्तों इन सब के बाद में आता है Body tag इसके अंदर एक वेब को बनाने के लिए जिन जिन tags की जरूरत होती है वो सब इसी के अंदर लिखे जाते है दोस्तों इन सब कार्यो को करने के बाद हम अपना वेब पेज को बहुत ही आसानी से बना सकते है इंटरनेट के बढ़ते इस चलन में समय समय पर हर चीज़ो में बदलाव देखने को मिलते है इसी तरह से Html में भी कुछ बदलाव करके html5 को मार्किट में लाया गया ।

पहले html में कुछ कमिया थी जिन को दूर करके html  के बहुत से अपडेट आये परन्तु आज के टाइम में जो नया अपडेट आया है वो है html5 इसमें बहुत से नए तकनीक का इस्तमाल किया गया है जैसे पहले के html में हमको ऑडियो वीडियो लगाना बहुत मुश्किल था परन्तु इस नए अपडेट ने उन मुश्किल कामो को आसान कर दिया है जिन्हे करने लिए पहले लम्बे कॉड्स लिखने पड़ते थे अब वो काम बस कुछ शब्दों के कॉड में ही हो जाता है

Kya sikha

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉगपोस्ट में हमने सीखा की html क्या होता है कैसे काम करता है html5 क्या होता है यह कैसे काम करता है कैसे हम इसका इस्तमाल कर सकते है आज की पोस्ट में हमने html के बारे में जानकारी प्राप्त की तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको हमारी यह पॉट अछि लगी होगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और अगर आपको पोस्ट में कही भी कुछ कमी नज़र आई हो तो आप कमेंट में हम अपना शुजाव दे सकते है । और दोस्तों अगर आपको किसी भी टॉपिक पर अर्जेन्ट में जूआकृ चाहिए या आपका कोई सवाल हो तो हमारे contact us page से हमे कांटेक्ट कर सकते है । हम आपके सवाल का जवाब 12 घण्टे के अंदर अंदर देने की कोसिस करेंगे ।

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार