P/E Ratio क्या होता है | PE ratio meaning in hindi_1

PE Ratio kya hota : क्या आपने कभी सोचा है की ज़ब भी आप किसी स्टॉक को buy करते है तो क्या वह उस स्टॉक की सही क़ीमत है या नहीं ? आप सही क़ीमत पर सही शेयर को कैसे खरीद सकते है आज की इस ब्लॉगपोस्ट में हम इसी टॉपिक के बारे में जानेगे | स्टॉक की सही क़ीमत का पता आप PE ratio के जरिये लगा सकते है

p/e ration को हम और भी आसान भाषा में समझते है ज़ब भी आप किसी online प्लेटफॉर्म पर product को buy करते है तो जिस क़ीमत पर आप उसे buy करने वाले है यह उसकी सही क़ीमत है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए आप उसी प्रोडक्ट को किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर चेक करते है जिस से आपको यह ज्ञात हो जाता है की जिस प्लेटफॉर्म से आप उस प्रोडक्ट को खरीद रहे है वह उसे सही क़ीमत पर दे रहा है या नहीं |

इसी तरह से p/e ratio का इस्तमाल कर इन्वेस्टर यह ज्ञात करते है की वह स्टॉक को सही क़ीमत पर कब खरीद सकते है अगर आप भी P/E ratio in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो इस ब्लॉगपोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपका कोई सवाल रह जाता है तो आप हमसे कमैंट्स में पूछ सकते है

पी/ई अनुपात क्या होता है ( PE ratio in hindi )

P/ E ratio अर्थात ” price to earning ” PE ratio आपको यह ज्ञात करने में मदद करता है की आपको किसी कंपनी से ₹1 कमाने के लिए कितने पैसे देने पड़ेंगे अगर आप एक ही टाइप की 2 कंपनियों में निवेश करना चाहते है तो आप PE ratio को निकलकर किसी एक अच्छी कंपनी में निवेश कर सकते है

इसके लिए आप PE ratio का इस्तमाल कर सकते है PE ratio को निकलकर आप आप कंपनी की सही वैल्यूशन का पता लगा सकते है PE ratio निकलने के लिए आपको एक फॉर्मूले का पता होना जरूरी है जिसे निचे हमने define किया हुआ है

PE ratio Formula :-

PE ratio = Price of per share ÷ Earning per share

PE ratio meaning in hindi

PE ratio का इस्तमाल कर आप यह पता लगा सकते है की आपको किसी कंपनी से 1₹ कमाने के लिए कितने पैसे देने होंगे मान लेते गई की आपने किसी ऐसी कंपनी का स्टॉक buy किया है जिसका PE ratio 92 ₹ है इसका मतलब आपको उस कंपनी से 1₹ कमाने के लिए 92 रूपये देने होंगे

pe ratio की मदद से आप यह भी जान सकते है की आप जिस कंपनी का स्टॉक buy कर रहे है वह ( Overvalued ) महंगा है या ( Undervalued ) सस्ता है

अब कई लोगो के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की हम किसी कंपनी को 1₹ कमाने के लिए 92 रूपये क्यों दे तो इसको समझने के लिए हम PE ratio को और भी गहराई से उदाहरण के साथ समझने की कोसिस करते है

मान लेते है की Securehindi एक कंपनी है जिसका Earning per share ( EPS) 20₹ है मतलब यह कंपनी हर साल प्रत्येक शेयर पर 20 ₹ कमाती है लेकिन अभी Securehindi का शेयर प्राइस 100 ₹ है जो earning per share ka 5 गुना है तो Securehindi का PE ratio 5 हुआ

P/E ratio का उपयोग कैसे करे ?

PE Ratio in hindi

PE ratio का इस्तमाल शेयर की सही क़ीमत को जानने के लिए किया जाता है इस ratio का इस्तेमाल shares में ही नहीं बल्कि हर तरह की इवेस्टमेंट में किया जाता है ताकि कोई भी इन्वेस्टर सिर्फ क़ीमत देखकर निवेश ना करे आइये इसे हम और भी अच्छे तरिके से उदाहरण के साथ समझने की कोसिस करते है

मान लेते है की आप किसी Website को buy करना चाहते है जिसमें ( A ) XYZ एवं (B) Securehindi है XYZ वेबसाइट की क़ीमत 2,00,000 है लेकिन वही Securehindi की क़ीमत 2,50,000 है अगर क़ीमत के अनुसार देखा जाए तो हर कोई आपको XYZ वेबसाइट खरीदने की सलाह देगा लेकिन यही से PE ratio का काम शुरु होता है pe ratio को इस्तमाल करके आप किसी भी इन्वेस्टमेंट की सही क़ीमत का पता कर सकते है

अगर XYZ वेबसाइट की बात करे तो यह वेबसाइट 10 हजार महीना कमाती है और Securehindi 15 हजार रूपये महीने का कमाती है दोनों में से किस वेबसाइट में निवेश करने में आपको अच्छा profit होगा यह निर्णय लेने में PE ratio आपकी मदद करता है

XYZ वेबसाइट की क़ीमत 2,00,000 है लेकिन यह वेबसाइट 10 हजार महीना कमाती है तो इस वेबसाइट का PE ratio 20 होगा

अब अगर हम Securehindi वेबसाइट की बात करे तो उसकी क़ीमत 2,50,000 है लेकिन यह आपको 15,000 रूपये महीने का कमा कर देगी तो इस हिसाब से इस वेबसाइट का PE ratio 16 होगा

इस कैलकुलेशन के हिसाब से XYZ वेबसाइट Securehindi वेबसाइट से महंगी है क्युकी XYZ का PE ratio 20 है लेकिन securehindi वेबसाइट का PE ratio 16 है इसलिए कभी भी किसी भी सेक्टर में क़ीमत को देखकर निवेश नहीं करना चाहिए इसी तरह PE ratio formule का इस्तमाल करके आपको Stock market कम्पनिस का कैलकुलेशन करना है ताकि आप अपनी इन्वेस्टमेंट को सही कंपनी में कर सके

क्या हमें ज्यादा P/E ratio वाले shares को buy नहीं करना चाहिए

दोस्तों अब बहुत से लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की हमें ज्यादा P/E ratio वाले shares को buy नहीं करना चाहिए तो देखिये ऐसा नहीं की जिन shares का P/E ratio कम होता है हमें वही shares buy करने caahiye इसमें कुछ % हमें कंपनी की ग्रोथ पर भी ध्यान देना चाहिए आइये इसे हम कुछ उदाहरण के साथ समझते है

Low P/E ratio :

अगर किसी कंपनी का पी ई अनुपात कम है तो समझ जाइये की या तो यह स्टॉक ओवरवैल्यूड है या फिर इस कंपनी की ग्रोथ बहुत ज्यादा कम है इन्ही कारणों के कारण किसी कंपनी का पी ई अनुपात कम होता है

High P/E ratio :

यदि किसी कंपनी का पी ई अनुपात ज्यादा है यानी हर साल वह कंपनी अपनी ग्रोथ डबल कर रही है तो उसका पी ई अनुपात भी बढ़ेगा और अगर आप उस कंपनी में निवेश करते है तो इसके चान्सेस है की आपके निवेश के अच्छे return आपको मिलेंगे आप इस तरह की कंपनी में निवेश कर सकते है

एक अच्छा पी ई अनुपात क्या होता है

यदि एक अच्छे पी ई की बात करे तो यह तय नहीं होता है मान लेते है की आप एक सेक्टर की किसी कंपनी में निवेश करना चाहते है जिसका पी ई अनुपात 15 है तो अब आपको समझ में नहीं आ रहा की यह P/E ratio सही है या गलत तो ऐसे में आपको इसी सेक्टर की एक और कंपनी को लेना है

उसका p/e निकालना है यदि उसका ratio ज्यादा निकलता है तो यह कंपनी आपको cheap प्राइस पर. मिल रही है और विपरीत कंपनी महंगी है लेकिन आप इन्वेस्टमेंट करतर समय सिर्फ P/E ratio ही नहीं बल्कि कंपनी की 3 या 5 साल की ग्रोथ पर भी नज़र डालनी जिससे आपकी इन्वेस्टमेंट और भी ज्यादा secure हो जाएंगी

आमतौर पर एक अच्छी ग्रोथ वाली कंपनी का P/E ratio हमेशा ज्यादा होता है तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की आप उस कंपनी में निवेश नहीं कर सकते है

आप निवेश कीजिये लेकिन पी ई अनुपात के साथ साथ कंपनी की ग्रोथ भी जरूरत देखिये अगर आप high ratio वाली कंपनी मैं निवेश करना चाहते है तो आप Groww एप्लीकेशन के जरियर अपना Demat/Trading Account बनाकर SIP के जरिये किसी भी बढ़ी कंपनी में इन्वेस्टमेंट शुरु कर सकते है

FAQ :

PE ratio कितना होना चाहिए ?

एक अच्छा PE 20 के इर्द गिर्द होना चाहिए

पी ई का मतलब क्या होता है ?

P/E Ratio का अर्थ Price to Earning Ratio होता है

क्या उच्च पी ई अनुपात होना बुरा है ?

एक उच्च अनुपात का मतलब है की स्टॉक Overvalued है

पी ई ratio का क्या काम होता है ?

P/E ratio का काम किसी भी इन्वेस्टमेंट की सही वैल्यू को बताना होता है

Conclusion

आज की ब्लॉगपोस्ट में हमने P/E ratio in hindi के बारे में जाना. मैं उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पढ़ने के बाद मैं आपको कोई और पोस्ट को नहीं पढना पढ़ेगा लेकिन अगर आपके PE ratio से सम्बंधित कोई सवाल रह जाते है तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूरत करना क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है और आपने Valueable कमेंट करना ना भूले.

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार