Option trading क्या होती है कैसे करे ? Option trading in hindi_1

Option trading kya hai : शेयर मार्किट में लाखो लोग Option trading करके लाखो करोड़ो रूपये कमाते है लेकिन इस ट्रेडिंग में कुछ ऐसे experts है जो सिर्फ कुछ ही minutes में लाखो करोड़ो कमाते है अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद में आपको ऑप्शन से रिलेटेड कोई और आर्टिकल नहीं पढना पड़ेगा

क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम ऑप्शन ट्रेडिंग से सम्बंधित सारी जानकारी जानने वाले है अगर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है कैसे की जाती है इसके फायदे और नुक्सान, call or Put option क्या है, आदि के बारे में जानना चाहते हो तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढना

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है ( Option trading in hindi )

ऑप्शन ट्रेडिंग का मतलब, इसमें आपके पास शेयर खरीदने या बेचने का ऑप्शन होता है ऑप्शन ट्रेडिंग में आपके पास एक निर्धारित तारिक पर एक निर्धारित प्राइस पर शेयर खरीदने या बेचने का ऑप्शन होता है यह इन्वेस्टर पर निर्भर करता है की वह उन ऑप्शयंस को खरीदे या ना खरीदे

अगर इसे हम और भी आसान भाषा में समझे तो ऑप्शन ट्रेडिंग में आप कम पैसो में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है क्युकी अगर आप Nifty या Banknifty मैं ऑप्शन ट्रेडिंग करते है और आपको पक्की जानकारी है की आने वाले समय मैं इनका प्राइस ऊपर की और जायेगा तो आप उसमें ऑप्शयंस में ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है

आपकी Pshycology के अनुसार अगर आपके कॉल ऑप्शन buy करने के पश्चात अगर उसका प्राइस ऊपर जाता है तो आपके पैसे बनते है लेकिन अगर आपके buy करने के बाद उसका प्राइस निचे जाता है तो आपके पैसे नहीं बनते है क्युकी आपने Call Option को buy किया होगा अगर आप Put Option को buy करते तो प्राइस निचे जाने पर भी आपके पैसे बनते अब आप सोच रहे होंगे की यह Call Option और Put Option क्या है तो चलिए निचे हम इनके बारे में जानते है

Types Of Option Trading ( ऑप्शन ट्रेडिंग के प्रकार )

# Call Option :

ज़ब आप ऑप्शन में ट्रेडिंग करते है आपको यह लगता है या आपके रिसर्च यह कहती है की मार्किट अब ऊपर की और जाने वाला है आप Call option को buy करते है और अगर आपकी रिसर्च सही निकलती है आपके buy करने के बाद मार्किट ऊपर की और जाती है

तो आपके पैसे बनते है कॉल ऑप्शन मैं ट्रेडिंग करने की अंतिम तारिक़ को “Expiry Date ” कहा जाता है जो की हर weak के गुरुवार की होती है अगले हफ्ते से नए ऑप्शन मार्किट में आ जाते है

Note : यदि आप expiry के दिन भी उस ऑप्शन को sell नहीं करते है तो आपके प्रीमियम की वैल्यू बिलकुल जीरो हो जाएगी क्युकी उस दिन सभी ऑप्शन expire हो जाते है

# Put Option :

ज़ब आपकी रिसर्च यह कहती है की अब मार्किट यहां से निचे की और जायेगा तो आप ऐसी स्थिति में Put Option को buy करते है यदि मार्किट आपके रिसर्च के अनुसार move करता है तो आप यहां से मोटा पैसा बना सकते है लेकिन यदि मार्किट आपकी रिसर्च के opposite move करता है तो आपका इस स्थिति में बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है

Option trading में ‘ Expiry Date ‘ क्या होती है ?

ज़ब आप किसी भी ऑप्शन में ट्रेडिंग करते है तो उसकी एक expiry date होती है उस दिन वह सभी Expire हो जाते है एवं अगले दिन से मार्किट में नए ऑप्शयंस आते है हर F&O की expiry हर हफ्ते के गुरुवार की होती है तथा प्रत्येक स्टॉक की expiry month के आखिरी गुरुवार को होती है

ऑप्शन ट्रेडिंग में ITM, ATM, OTM क्या होते है

दोस्तों अब हमने हर ऑप्शन की expiry को भी अच्छे से समझ लिया लेकिन अब हमें समझने की जरूरत है की मार्किट में इतने सारे ऑप्शन उपलब्ध है लेकिन हम सबसे बेस्ट वाले ऑप्शन को कैसे खरीदे ?

तो चलिए इस प्रश्न जा जवाब हम निचे जानते है

ITM = In The Money

ATM = At The Money

OTM = Out Of The Money

Option trading mein ITM, ATM, OTM kya hai.

हमारे पास में यह 3 तरह के ऑप्शन उपलब्ध होते है अगर हमारी रिसर्च यह कहती है की मार्किट अब यहां से ऊपर की और जायेगा तो हम ITM यानी In The Money को खरीदते है

लेकिन यदि हमारी रिसर्च यह कहती है की अब यहां से मार्किट निचे की और जायेगा तो हम OTM यानी Out Of The Money को खरीदते है

ATM को At The Market प्राइस बोला जाता है यह मार्किट के प्राइस के ऊपर निर्भर करता है लेकिन अगर मार्किट मार्किट Sideways है तो हमें ऑप्शन में ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए

अब आपको ITM,ATM,OTM के बारे में पता चल गया होगा अब हम जानते है की हमें ज्यादा return देने वाला ऑप्शन कैसे खरीदना है आमतौर पर सबसे ज्यादा return ITM वाले ऑप्शन ही देते है क्युकी इनका Delta हमें high होता है लेकिन अगर आपके पास में Capital की कमी है तो आप ATM से भी ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है

लेकिन अगर आप OTM में जाते है तो आपको return तो कुछ देखने को मिलेगा नहीं बल्कि expiry तक आते आते Theta आपका प्रीमियम भी खा जायेगा अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करने के इच्छुक है तो आपको Delta, Theta, Vega, Gama के बारे में जरूर पता होना चाहिए अगर आप इन सबके बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे अगले आर्टिकल को भी पढ़ सकते है

Option trading with example ? (ऑप्शन ट्रेडिंग उदाहरण सहित क्या है )

ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा contract होता है जो आपको किसी निर्धारित तारिक को एक निर्धारित क़ीमत पर सिक्योरिटी को buy आउट sell करने का अधिकार देती है लेकिन इसके दायित्व नहीं देता है

ऑप्शन ट्रेडिंग को हम उदाहरण के साथ समझने की कोसिस करते है

मान लीजिये की आप किसी कंपनी के 10,000 शेयर ₹ 8,000 का प्रीमियम देकर 1 महीने के बाद का ₹500 प्रति शेयर में खरीदने का ऑप्शन लेते है अब आप उस कंपनी के shares को एक महीने बाद सिर्फ ₹500 प्रति शेयर के अनुसार खरीदने का अधिकार रखते है फिर चाहे उस शेयर का प्राइस कुछ भी क्यों ना हो

यदि उस कंपनी का शेयर 1 महीने के बाद ₹400 का हो जाता है तो ऐसी सिचुएशन में आपके पास ऑप्शन है की आप उस शेयर को ना खरीदे लेकिन बिलकुल इसके विपरीत हम मान लेते है की उस कंपनी के शेयर में ₹100 की बढ़ोतरी देखने को मिली है तो ऐसे में आप आपने उस ऑप्शन का प्रयोग करके बहुत अच्छा profit बना सकते है इस स्थिति में आपको ₹600 का शेयर मात्र ₹500 में मिल जायेगा

Option Trading terms

# Lot Size :

ऑप्शन ट्रेडिंग में एक यूनिट होती है जो प्रत्येक शेयर की एक निश्चित संख्या को बताता है हरेक शेयर के लिए लॉट size अलग अलग हो सकते है जैसे अगर आप nifty50 में ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो उसमें एक लॉट में 50 शेयर होते है वही Banknifty में एक लॉट में 25 शेयर होते है

# Premium

ज़ब Buyer और Seller को ऑप्शन contract खरीदने की एवरेज में एक पेमेंट दिया जाता है जिसे Premium कहते है

# Strike Price

यह वह मूल्य होता है जिस पर किसी शेयर या लॉट को buy या sell किया जाता है

# Expiry Date

ज़ब आप ऑप्शन में ट्रेड करते है तो आप उन ऑप्शयंस को सिर्फ एक निर्धारित तारिक तक ही buy और sell कर सकते है इस तारिक के बाद में आप उन ऑप्शयंस में ट्रेडिंग नहीं कर सकते Expiry Date के बाद मार्किट में नए ऑप्शन आते है

# Stock Symbol

ज़ब आप ऑप्शयंस में ट्रेडिंग करते है तो किसी ऑप्शन से जुड़े किसी स्टोग्क या index की पहचान करने के लिए इन सिंबल का इस्तमाल किया जाता है

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे (How to learn option trading )

ऑप्शन ट्रेडिंग सीखे से पहले आपको इसके basics clear होना बेहद ही जरूरी है ऑप्शन ट्रेडिंग में पहले आपको Call Option, Put Option, Option chain, Delta, Theta, Vega, Gamma, etc. के बारे में भरपूर जानकारी होना बहुत जरूरी है

इन सबके बारे में जानने के बाद आपको यह निश्चय करना बेहद ही जरूरी है की आपको ऑप्शयंस ट्रेडिंग Nifty, Banknifty, या Stocks में से किसमें करनी है अगर आप beginner है तो आप Nifty ya Banknifty से शुरुआत कर सकते है

लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी सारी जानकारी होना जरूरी है आप ऑप्शन ट्रेडिंग को फ्री में निचे दिए गए तरीको का इस्तमाल करके सिख सकते है

# ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स

दोस्तों अगर आप किसी भी sucessfull ट्रेडर या इंसान को देखते है तो उनकी एक कॉमन हबिट होती है की वह अपनी फील्ड से सम्बंधित बुक्स को जरूर पढ़ते है अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग को सीखकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस से सम्बंधित बुक्स को जरूर पढना चाहिए अब बहुत से लोग बोलेंगे की बुक्स को पढना बहुत ही Boring है

तो अगर आप इन्वेस्टमेंट, शेयर मार्किट से रिलेटेड books Summery को पढना या सुनना चाहते है तो आप GIGL अप्प को डाउनलोड कर सकते है इसमें आपको फ्री में 250 से भी ज्यादस बुक्स मिल जायँगी जिन्हे पढ़कर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते है

# Youtube Videos

दोस्तों आज के समय में हर घर में इंटरनेट मौजूद है लेकिन हम उस इंटरनेट का गलत इस्तमाल करके अपने समय को खराब करते है लेकिन youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप लाखो रूपये के courses को फ्री में सिख कर पैसे कमा सकते है ऐसे आपको बहुत सारे Youtube Channels मिलेंगे झा आपको फ्री में शेयर मार्किट के बारे में सिखाया जाता है आप उन वीडियोस को देखकर ऑप्शन ट्रेडिंग को सिख सकते है

# पेपर ट्रेडिंग

अगर आप Beginner है अभी आप बस शेयर मार्किट में ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में सिख रहे है तो आप अपनी शुरुआत पेपर ट्रेडिंग से कर सकते है देखिये यहां पर आपको बहुत से ऐसे फ्री प्लेटफॉर्म मिल जायँगे जहाँ से आप पेपर ट्रेडिंग को बिलकुल फ्री में सिख सकते है ज़ब आपकी 10 ट्रेड में से 8 या 9 ट्रेड ठीक निकले तो आप ऑप्शन ट्रेडिंग को 10,000 से शुरू कर सकते है

Advantage Of Option Trading ( ऑप्शन ट्रेडिंग के फायदे )

👉. किसी भी शेयर को खरीदने के लिए पूरा पैसा नहीं देना पड़ता है

👉. ऑप्शन ट्रेडिंग में आपका loss सिर्फ कुछ पैसो का रहता है लेकिन अगर profit की बात करे तो वह unlimited है

👉. अगर आपके पास अच्छा अनुभव एवं कैपिटल है तो आप भी सिर्फ एक दिन का लाख एवं करोड़ भी कमा सकते है

👉. अगर आप शेयर मार्किट में नए है एवं पहले दिन से कमाई शुरु करना चाहते है तो आप इस ट्रेडिंग में जा सकते है

👉. सभी ट्रेडिंग के मुकाबले में आप ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत अच्छा return पा सकते है

Disadvantage of Option trading ( ऑप्शन ट्रेडिंग के नुकसान )

👉. अगर आप अधूरे ज्ञान के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत करते है तो आपके लाखो रूपये सिर्फ कुछ मिंटो मैं ही जीरो हो सकते है

👉. ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक़्त आपको Stop-loss जरूर लगाना चाहिए क्युकी शुरुवाती ट्रेडर के mindset को बड़े ट्रेडर अच्छे से जानते है इसलिए वह आपका बार बार Stop-loss हित करवाते है

👉. अगर खीरदा गया ऑप्शन आपकी एनालिसिस के अनुसार परफॉर्म नहीं करता है तो आप इसमें आपने पैसे को डुबो सकते है

👉. बिना गुरु के अगर आप ट्रेडिंग की शुरुआत करते है तो आप बहुत जल्द नुक्सान का सामना कर सकते है

👉. अगर आपको सही strategy का नहीं पता तो भी आप ऑप्शन ट्रेडिंग में loss कर सकते है

FAQ :

Option trading क्या है कैसे काम करती है ?

ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट है जिसमें buyer और seller को कुछ प्रीमियम देकर एक निर्धारित तरील पर किसी प्राइस पर सिक्योरिटी खरीदने या बेचने का अधिकार देती है

ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करे ?

option trading की शुरुआत में आप आपने पैसे ना लगाए अगर आपका शुरुवाती दौर है तो आप Paper Trading से ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है

क्या ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाया जा सकता है ?

हाँ, बहुत कम पैसो में ऑप्शन ट्रेडिंग से लाइसेंस कमाय जा सकते है

Option trading के लिए बेस्ट अप्प कोनसी है ?

Upstox, Groww, एवं Zerodha etc.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पढ़ने के बाद में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग से सम्बंधित कोई और आर्टिकल नहीं पढना पड़ेगा लेकिन जितना आसान ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाना है उस से भी कई ज्यादा आसान है इस ट्रेडिंग में पैसे को गवाना अगर आप बिना किसी जानकारी के इस ट्रेडिंग में entre करते है तो बहुत ज्यादा चांस होते है की आप इसमें आपने पैसे डुबो सकते है

लेकिन आप हमें सोशल मीडिया पर follow करते है तो आप इस मार्किट से पैसे जरूर कमा सकते है और अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ा है तो आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है शेयर मार्किट, Finance, टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी पाने के लियर हमें सोशल मीडिया पर जरूर follow करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार