शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कैसे करे ? ( Trading kaise kare in hindi _1 )

Trading kaise kare in hindi : online घर बैठे रूपये कौन नहीं कमाना चाहता और आज के समय में यह विष्य काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है क्युकी बहुत से व्यक्ति लाखो रूपये घर बैठे कमा रहे है इन्ही विष्य में से ट्रेडिंग भी एक है ट्रेडिंग करके बहुत सारे लोग घर पर सिर्फ कुछ घंटे काम करके लाखो रूपये महीने का छाप रहे है लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की ट्रेडिंग तो इतनी ज्यादा मुश्किल होती है तो हम ट्रेडिंग को सिखने की शुरुआत कहा से करे

अगर आपने एक बार ट्रेडिंग को सिख लिया या आप सिर्फ 2 या 3 साल में भी अच्छे ट्रेडर भी जाते है तो भी सिर्फ एक दिन का लाखो रूपये कमा सकते है अगर आप ट्रेडिंग को सही तरिके से सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्युकी आज की पोस्ट में हम ट्रेडिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है इस पोस्ट में हम जानेंगे की Trading kaise kre in hindi, ट्रेडिंग करने के फायदे, ट्रेडिंग को कम समय में कैसे करे आदि.

शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कैसे करे ( Share Market mein Trading kaise kare in hindi )

शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको कुछ विशेष बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए सबसे पहले आपको शेयर बाजार का ज्ञान होना बेहद जरूरी है यदि आप बिना ज्ञान के शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते है तो आपका नुक्सान हो सकता है

Trading kaise kare in hindi

इसलिए शेयर मार्किट में ट्रेडिंग से profit करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से follow करना है अगर आप इन स्टेप्स को Discipline से follow करते है तो आप भी ट्रेडिंग करके profit बुक कर सकते है

# Open a Demat/trading Account (Trading kaise kare in hindi )

शेयर मार्किट में प्रवेश करने का सबसे पहला कदम आपको एक Demat अकाउंट open करना है लेकिन आपको अपने हिसाब से एक अच्छा ब्रोकर का चयन करना होगा जिसके बाद में आपको उस ब्रोकर में अपना अकाउंट open करना है अगर आप इस बात से चिंतित है

की कोनसा ब्रोकर आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा तो आप चिंता मत कीजिये आपको हमारी वेबसाइट पर Groww, Angel One, Upstox etc. से अच्छे ब्रोकर के review मिल जायँगे जिन्हे पढ़ने के बाद में आप उनका इस्तमाल अच्छे से कर सकते है और निचे दिए गए लिंक से उन ब्रोकर में अपना अकाउंट open कर सकते है

  1. Angel One
  2. Upstox
  3. Groww

# ट्रेडिंग करने के लिए Bank Account add करे

ज़ब आपका अकाउंट open हो जायेगा तो आपको अपने Demat अकाउंट से अपना Bank Account add करना होगा Bank Account add करने के लिए आपको अपने ब्रोकर में अपने अकाउंट की बेसिक जानकारी को देना होगा जिसके बाद में आपके बैंक के द्वारा आपके नंबर पर Verify करने के लिए एक Sms भेजा जाता है जिसके बाद में आपका Bank Account उस ब्रोकर में add हो जाता है

यहां पर आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है की आपके मोबाइल में वही नंबर होना चाहिए जिस से आपका बैंक खाता लिंक है अन्यथा आपका बैंक खाता आपके ब्रोकर से जुड़ नहीं पायेगा

# ट्रेडिंग शुरू करने के लिए अपने ब्रोकर में पैसे add करे

Trading kaise kare in hindi में ज़ब आपके ब्रोकर से आपका बैंक खाता जुड़ जायेगा तो आपको Add Fund वाले ऑप्शन में जाना है और आप जितने अमाउंट से ट्रेडिंग करना चाहते है उतना अमाउंट आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में add कर लेना है दोस्तों अगर आप ट्रेडिंग की शुरुआत 1 लाख या 50,000 से कर रहे है तो आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट की शुरुआत में पहले 10k या 20k ही add करे

अगर आपका ट्रेडिंग अकाउंट इस अमाउंट से ग्रोव होता है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप अपने इस पैसे को मार्किट में गवा देते है तो आप अपने बाकी के फण्ड को अपने ट्रेडिंग अकॉउंट में add कर ट्रेडिंग को Continue कर सकते है बहुत से नए ट्रेडर शुरुआत में अपना सारा पैसा लगा कर मार्किट में गवा देते है और सीधा मार्किट से बाहर हो जाते है आपके ऐसी गलती नहीं करनी है

# ट्रेडिंग करने के लिए अपने पसंदीदा स्टॉक को चुने

Trading kaise kare in hindi में ज़ब आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे को add कर लेते है तो आप अपने मंचाहे stock, Index, में ट्रेडिंग कर सकते है अगर आप बिलकुल beginner है तो आप stocks से अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है लेकिन अगर आपका ट्रेडिंग का कुछ experience है तो आप Nifty50, Banknifty या Finnifty में भी option trading कर सकते है

Index में ट्रेडिंग करने के बहुत सारे फायदे होते है पहला तो आपको इन index में liquidity बहुत ज्यादा मिल जाती है दूसरा आप बहुत कम पैसे में इनमें ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है और कम पैसे से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इसमें अपना नुक्सान भी कर सकते है इसलिए पहले आपको ऑप्शन ट्रेडिंग को सीखना बेहद जरूरी है

# ट्रेडिंग करने के लिए धैर्य का होना बेहद जरूरी है

अगर दोस्तों आप अपनी job छोड़कर यह सोचकर ट्रेडिंग करना चाहते है की आप अपनी job का कई गुना सिर्फ एक दिन में यहां से कमा सकते है तो भूल जाइये ट्रेडिंग आपके बस की बात नहीं है क्युकी ट्रेडिंग करके आप रातो रात अमीर नहीं बन सकते है यह कोई Gambling नहीं है जहाँ आवे सिर्फ 100 रूपये लगाए और सुबह आपको 90,000 मिलेंगे

इसलिए ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास धैर्य का होना बेहद जरूरी है आपको यह नहीं करना है की 1 या 2 दिन आपका loss हुआ और आपने शेयरबाजार को गाली देते हुए ट्रेडिंग को छोड़ दिया आपको सब्र करके यह देखना है की आपकी किस गलती की वजह से आपका loss हुआ और उस गलती को आपको दोहराना नहीं है इसलिए ट्रेडिंग में आपके पास धैर्य का होना बेहतर ज्यादा जरूरी है

# मोबाइल से trading की शुरुआत करे (Trading kaise kare in hindi )

ज़ब आप सभी स्टेप्स को follow करके ट्रेडिंग की शुरुआत करते है तो आपको शुरुआत में ट्रेडिंग सेटअप के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने है शुरुआत के दिनों में आप ट्रेडिंग की शुरुआत अपने मोबाइल से भी कर सकते है

बस आपको Keep Learning Keep Growing पर ध्यान देना है ज़ब आप ट्रेडिंग से अच्छे पैसे कमाने लग जाओगे तो आप जितने चाहो उतने पैसे ट्रेडिंग के सेटअप पर खर्च सकते है लेकिन शुरुआत में आपको सिर्फ सिखने पर ज्यादा ध्यान देना है

# ट्रेडिंग के 6 प्रकार कौन कौन से है

शेयर बाजार में ट्रेडिंग के प्रकार -:

  1. इंट्राड़े ट्रेडिंग ( Intraday Trading )
  2. पोजीशनल ट्रेडिंग ( Positinal trading )
  3. डिलीवरी ट्रेडिंग ( Delivery Trading )
  4. स्विंग ट्रेडिंग ( Swing Trading )
  5. Buy Today Sell Tomorrow ( BTST )
  6. अलगो ट्रेडिंग ( Algo Trading )

# ट्रेडिंग करने के नियम -:

  1. किसी भी ट्रेडिंग की शुरुआत कम Capital से करे शुरुआत में सारा पैसे एकदम ना लगाए
  2. किसी भी ट्रेड को लेते समय उसके लॉजिक को जरूर समझे क्युकी धरपकड़ वाली ट्रेडस आपको धोखे में रख सकती है
  3. ट्रेडिंग में किसी एक को गुरु बनाइये और उसकी एक Strategy को 15 दिन तक follow कीजिये
  4. ट्रेड लेते समय Stoploss जरूर लगाइये वरना आप अपना सारा पैसे डुबो सकते है
  5. ट्रेडिंग में आपको Risk Management जरूर आना चाहिए
  6. ट्रेडिंग करते समय आपको अपना ट्रेड journal जरूर बनाना चाहिए

ट्रेडिंग करने के फायदे ( Advantage of trading )

👉. सारे महीने का पैसे आप सिर्फ कुछ समय में कमा सकते है

👉. ट्रेडिंग करने से आप अपने सपनो को बहुत जल्द पूरा कर सकते है

👉. ट्रेडिंग को आप किसी भी जगह से कर सकते है बस apko एक अच्छा Device और अच्छे रेंज वाले इंटरनेट की जरूरत होती है

👉. ट्रेडिंग करने से आपका दिमाग़ तेज होता है आपके हर तरह के Prediction सही साबित होने लगते है

👉. अगर आप ट्रेडिंग के नियमों का पालन करके ट्रेडिंग करते है तो आप कम समय बहुत अचर पैसे कमा सकते है

FAQ :

भारत का नंबर वन ट्रेडिंग अप्प कोनसा है ?

Kite Zerodha

क्या ट्रेडिंग करते वक़्त Stoploss लगाना जरूरी है ?

हाँ

बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग कैसे की जाती है ?

किसी निश्चित Strike प्राइस पर Call option या Put option खरीदकर या बेचकर

Conclusion

आज की ब्लॉगपोस्ट में हमने Trading kaise kare in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपको पोस्ट पढ़कर थोड़ी भी सहायता मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना अगर आप ऐसी ही जा करी हिंदी में पाना चाहते है तो आप हमें सोशल media पर follow कर सकते है

.

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार