Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाय ( earn ₹2000 Daily ) हिंदी में

Youtube shorts se paise kaise kmaay : ज़ब से भारत में Tik-Tok बैन हुआ है उसके बाद बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स जैसे : Youtube, Instagram, MxPlayer, Takatak etc. ने भी short video बनाने का ऑप्शन दे दिया है लेकिन इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर Youtube Shorts को माना जाता है क्युकी Youtube shorts से यूजर बहुत से तरीको का इस्तमाल करके पैसे कमा सकता है

Youtube ने ट्रेंड और userbase की लोकप्रियता को देखते हुए अपने प्लेटफॉर्म यह शॉर्ट्स बनाने के फीचर को लॉन्च किया है अगर आप भी Youtube shorts के जरिये viral होना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है क्युकी इसे पढ़ने के बाद में आपको कोई और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी

यदि आप बार बार youtube shorts के बहुत सारे चैनल को खराब कर चुके है और फिर भी आपको नाकामयाबी मिल रही है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढना क्युकी मेरा यह दावा है की यदि आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर इसे follow करते है तो आप भी Youtubeshorts से अच्छे पैसे कमा सकते है क्युकी आज के आर्टिकल में हम Youtube Shorts क्या है Yutoube shorts से पैसे कैसे कमाय, Youtube Shorts फण्ड क्या है यूट्यूब शॉर्ट्स को viral कैसे करे आदि

Youtube Shorts क्या है ?( Youtube Shorts kya hai )

अपने बहुत से ऐसे आदमियों को देखा होगा की जिन्होने Youtube से बहुत सारे पैसे कमाय है बिलकुल ठीक इसी प्रकार से Youtube ने ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए Youtube Shorts को लॉन्च किया है यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब का ही एक शार्ट video बनाने का प्लेटफॉर्म है जिसमे यूजर 14 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की वीडियो को बना सकता है

यूट्यूब शॉर्ट्स पर बहुत कम समय में ग्रोथ की जा सकती है क्युकी यह फीचर अभी नया नया है इसलिए यूट्यूब इसे बहुत ज्यादा प्रमोट भी कर रहा है जिन यूजर को Tik-Tok जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियोस बनाने की आदत थी वह सभी इस प्लेटफार्म से relate कर पा रहे है Youtube शॉर्ट्स से यूजर कई तरीको से कमाई भी कर सकता है चलिए इसके बारे में निचे जानते है

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाय ? ( Youtube Shorts se paise kaise kmaay )

Youtube shorts

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके है जिन्हे इस्तमाल करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है

# अपनी वेबसाइट को प्रमोट करके Youtube Shorts से पैसे कमाय

अगर आप एक ब्लॉगर है और अपनी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तमाल कर वेबसाइट पर organic way में लाखो का ट्रैफिक ला सकते है एवं Youtube एवं Blogging से अच्छे पैसे कमा सकते है

# Affliate Marketing करके यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाय

आप Affiliate Marketing के जरिये भी यूट्यूब शॉर्ट्स से अच्छे पैसे कमा सकते है अगर आप Upstox जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तमाल कर Daily का सिर्फ एक Demat Account भी ओपन करवाते है तो आप महीने का 40,000 से 50,000 बहुत आराम से कमा सकते है क्युकी सिर्फ एक Refer का Upstox 1300 से 1500 रूपये देता है

# Shorts फण्ड के जरिये पैसे कमाय

Shorts fund यूट्यूब के शॉर्ट्स क्रिएटर के लिए लॉन्च किया गया था जिसे Creators को उनकी monthly परफॉरमेंस के आधार पर दिया जाता है यह $100 Millon का एक Fund है अगर आप Shorts Fund से पैसे कमाने के लिए होने वाली सभी प्राइवेसी को पूरा कर लेते है उसके बाद यूट्यूब की तरफ से आपको Shorts Fund दिया जाता है

# Audience को अपने Service Sell करके यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाय

जैसे की मैंने पहले ही बताया हुआ है की यूट्यूब अपने इस प्लेटफॉर्म के content को बहुत ज्यादस Bost कर रहा है जिसके कारण यह बहुत सारे लोगो तक काफी जल्द पहुंच रहा है इसलिए अगर आप किसी भी Skill में माहिर है तो आप Youtube Shorts के जरिये लोगो को अपनी Service sell करके पैसे कमा सकते है अगर कोई यूजर आपसे वह काम करवाने का इच्छुक होगा तो वह आपसे आपकी Details के जरिये Contact करेगा

यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाये ?

अभी तक आप यह समझ चुके होंगे की आप यूटुब शॉर्ट्स के जरिये कैसे पैसे कमा सकते है लेकिन अब हम यह जानेंगे की Youtube Shorts की तरह बनाई जाती है

  1. सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म को ओपन कर उसमें अपना एक अच्छा यूट्यूब चैनल बनाना होगा
  2. यूट्यूब चैनल बनाने के बाद में आपको अपनी प्रोफाइल को Basic Details डालकर कम्पलीट करना होगा
  3. यूट्यूब चैनल बनाने के बाद में आपको यूट्यूब पर एक + का आइकॉन नज़र आएगा
  4. ज़ब आप उस आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको Create a short के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  5. यहां पर आप 14 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की शार्ट video बना सकते है
  6. आप चाहे तो live video बनाकर भी upload कर सकते है लेकिन अगर आप अपनी शार्ट video को edit करके गैलरी से upload करते है तो उसके viral होने के chance बढ़ जाते है
  7. ज़ब आप proceed वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी video से रिलेटेड Description लिखना होता है
  8. इसके बाद Audience सेलेक्ट करके आपको अपलोड वाले बटन पर क्लिक करना होगा
  9. कुछ समय बाद आपकी शॉर्ट्स video यूट्यूब पर upload हो जाएगी
  10. इन तरीको का इस्तमाल करके आप यूट्यूब शॉर्ट्स बम सकते है

बिना face दिखाए यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाये

बहुत से ऐसे लोग होते है जो कैमरे को face नहीं कर पाते तो उन सबके लिए यह चैनल्स है जिन्हे बनाकर वह भी यूट्यूब से पैसे बना सकते है अगर आप बिलकुल Beginner है तो आप जिस तरह की शार्ट बनाना चाहते है तो पहले यह देखिये की उस टॉपिक पर कोनसा चैनल अच्छी शार्ट बना रहा है एवं अच्छी ग्रोथ कर रहा है

उसके बाद आप उस चैनल की तरह वीडियोस को बनाने की कोसिस कीजिये ज़ब आप इस काम में माहिर हो जायेंगे तो आपको शार्ट पर भी अच्छे views आने लगेंगे जिस से आप अपने चैनल से ऊपर दिए गए तरीको का इस्तमाल कर अच्छे पैसे कमा पाएंगे निचे हमने कुछ ऐसे चैनल्स और Nich के बारे में बताया हुआ है जिन्हे follow करके आप भी अच्छे पैसे कमा सकते है

Topic Channels
1. Life & Hacks1. Facttechz
2.Fact Videos 2. Techburner Shorts
3. Mini Vlog Video 3. Ankit Baiyanpuria
4. Travel Video 4. Satish K shorts
5. Gaming Shorts 5. Total Gaming Shorts

    FAQ :

    क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है ?

    यदि आपको किसी Shorts पर 10 लाख views मिले है तो आपको क्रिएटर पूल का प्रतिशत अर्थात 900 Dollor मिलेंगे

    1 मिलियन views के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स कितना भुगतान करते है ?

    1000$ से 1500$ के आस पास.

    यूट्यूब पर 1 दिन में कितने video अपलोड कर सकते है ?

    लगभग 2000.

    लोग शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाते है ?

    Youtube Shorts पार्टनर प्रोग्राम से जुड़कर.

    निष्कर्ष

    आज के इस आर्टिकल में हमने Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाय के बारे में जाना अगर आपको भी शॉर्ट्स बनाना पसंद है एवं आप यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तमाल कर पैसे कमाना चाहते है तो आप इनमे से किसी भी एक तरिके पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है दोस्तों एक इंसान हर skill में माहिर नहीं होता लेकिन एक इंसान किसी एक Skill में जरूर माहिर होता है

    यदि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको थोड़ी भी सहायता मिली हो तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है और अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आयी है तो आप Share market, Investment, Mutual Funds, Trading etc. जैसे लाभदायक जानकारियों के लिए Securehindi को रोजाना पढ़ सकते है

    मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

    Leave a comment

    Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार