Best Demat Account In India सबसे अच्छा Demat A/C कोनसा है _1

Best Demat Account In india : यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो आपको एक Demat A/C की जरूरत अवश्य होंगी लेकिन Demat A/C खुलवाने से पहले आपको बहुत सी विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए पहले के समय में Discount Brokers available नहीं होते थे

जिसके कारण बहुत से निवेशकों को भारी ब्रोकरेज देनी पड़ती थी लेकिन आज के समय में बहुत से ऐसे डिस्काउंट ब्रोकर्स है जिनके अंदर आप अपना अकाउंट खोलकर बहुत से charge से बच सकते है लेकिन अलग अलग वेबसाइट पर जाकर सारे Demat Account के Review पढना या देखना बहुत ज्यादा कठिन हो जाता है

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम सबसे अच्छे Demat A/C इन इंडिया के बारे में जानने वाले है अगर आप भी अपनी इस उलझन को दूर करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए

Demat अकाउंट क्या है ? ( Demat Account in hindi )

अगर आपको शेयर मार्किट में निवेश करना है तो आपको एक Demat A/C की आवश्कता पड़ती है इस अकाउंट के बिना आप किसी भी कंपनी के शेयर को Buy और Sell नहीं कर सकते है इसलिए अगर आपको Mutual Funds, SIP, Lumpsum, Index Funds, Commodity etc. में निवेश करना है तो आपको एक Demat अकाउंट की जरूरत पड़ती है

लेकिन अगर आप भी Confusion में है की किस तरह के Demat अकाउंट का हमें इस्तमाल करना चाहिए तो निचे हम Best Demat Account In india के बारे में जानेंगे जिन्हे आप आसानी से अपने देश के अंदर चलाकर शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है

# Best Demat Account In India

Best Demat Account In India
1. Groww
2. Upstox Pro
3. Angel One
4. 5 Paisa
5. Zerodha
Best Demat Account in india list

# Groww :

Groww एक Best Demat Account In India में सबसे पहले नंबर पर हमने इसलिए रखा है क्युकी इसका यूजर interface बहुत ही ज्यादा कमाल का है इसमें आप बहुत simple से स्टेप्स को follow करके SIP, F&O जैसे फीचर को activate कर सकते है बहुत से ऐसे ब्रोकर है जो आपको यही फीचर को activate करने के लिए आपसे बहुत तरह के डॉक्यूमेंट मांग लेते है

लेकिन Groww आपको बहुत अच्छी स्पीड और बहुत बढ़िया Interface देता है जिसके कारण आप बहुत simple तरिके से अपनी इन्वेस्टमेंट को आगे बढ़ा सकते है

# Upstox Pro

इस ब्रोकर को हमने Best Demat Account In India की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इसलिए रखा है क्युकी आप इसके ऑप्शयंस को समझने के लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है upstox के जरिये निवेशक कम शुल्क में ट्रेडिंग कर लाखो रूपये कमा सकते है लेकिन अगर आप शेयर मार्किट में बिलकुल नए है तो आओ सिर्फ इस आप के Refer and earn प्रोग्राम को ज्वाइन करके महीने के 30,000 से भी ज्यादा कमा सकते है

क्युकी Upstox अपने ग्राहकों को एक referral का 1000 से 1200 ₹ तक देता है इसलिए अगर आप दिन का सिर्फ एक Account भी open करते है तो आप महीने के 30,000 से भी ज्यादा earn कर सकते है Upstox का चार्ट आपको अच्छी स्पीड के प्रदान करता है जिसके कारण आप किसी भी ट्रेड में सही समय पर Entry और exit कर सकते है

# Angel One :

Angel One को हमने Best Demat Account In India की लिस्ट में 3rd नम्बर पर रखा है क्युकी यह कंपनी सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है AngelOne अपने यूजरस को बहुत कम शुल्क में ट्रेडिंग करने की शुविधा प्रधान करती गई एवं कोई भी निवेशक सिर्फ कुछ मिंटो में अपना online Demat A/C open कर सकता है

अगर आप Angel One में अपना Demat अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप link पर क्लिक करके इसके सभी स्टेप्स को follow करके अपना अकाउंट सिर्फ कुछ ही समय में open कर सकते है

# 5 Paisa :

जो भी निवेशक शेयर मार्किट में अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत कर रहे है उनके लिए यह प्लेटफरोम सबसे बेस्ट माना जाता है क्युकी 5 पैसे एक ट्रेड के लिए अपने ग्राहकों से मात्र 10₹ charge करता है इसलिए हमने इस ब्रोकर को Best Demat Account In India की लिस्ट में 4th नंबर पर रखा है यह ब्रोकर अपने यूजर से ना के बराबर शुल्क लेता है लेकिन जो भी नया ट्रेडर होता है उसके लिए यह प्लेटफॉर्म बेस्ट माना जाता है क्युकी यह ब्रोकर अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम टूल भी मुफ्त में प्रदान करता है इसलिए अगर आप अपनी शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट को शुरुआत कर रहे है तो एक बार अवश्य इसका इस्तमाल करे

# Zerodha :

दोस्तों आपने इस ब्रोकर का नाम तो जरूर सुना होगा क्युकी Instagram, Youtube Shorts पर बहुत ज्यादा इसमें ट्रेडिंग करके दिखाई जाती है इसलिए हमने इस प्लेटवफार्म को Best Demat Account In india की लिस्ट में 5वे नंबर पर रखा है इसके अंदर आप बहुत ज्यादा स्पीड के अंदर फ़ास्ट तरिके से ट्रेडिंग कर सकते है इसका चार्ट आपको बहुत कुछ एडवांस में बताता है इसका ट्रेडिंग करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तमाल किया जाता है

इसके निर्माता नितिन कमाठ और निखिल कमाठ ने इसको इतने ज्यादा यूजर friendly बनाया हुआ की बहुत ही कम समय में इस अप्प ने बहुत ही ज्यादा उच्चाईयो को छुआ हुआ है इसे playstore पर 4.1 की rating दी गयी है

FAQ :

भारत का नंबर 1 Demat अकाउंट कोनसा है ?

Zerodha.

Demat अकाउंट कोनसी बैंक में खुकता है ?

SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया.

SBI में Demat खाते के कितने शुल्क है ?

₹100.

क्या Demat अकाउंट में पैसा रखना जरूरी है ?

नहीं.

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने Best Demat Account In india के बारे में जाना अगर आप एक नए निवेशक है जो अभी शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर रहा है आप इस ब्लॉग को पढ़कर अपने हिसाब से अच्छे ब्रोकर में अपना अकाउंट खोल सकते है अपने हमारा यह ब्लॉग. कैसे लगा कमेंट में जरूर बताये एवं आप आगे किस विष्य पर जल्दी जानकारी चाहत है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार