ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे ? Option trading in hindi for beginners _1

Option trading in hindi Kaise sikhe : अगर आप भी थोड़ा बहुत ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानते है लेकिन अभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग करके अपना नुक्सान ही कर रहे है तो आपको यह ब्लॉगपोस्ट अंत तक जरूर पढ़नी चाहिए क्युकी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आप option trading के बारे में सबकुछ सिख जायँगे

दोस्तों में यह नहीं कह रहा हूँ की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप लाखो रूपये ऑप्शन ट्रेडिंग के कमाने वाले है लेकिन मैं यह बात बिलकुल दावे के साथ खसकता हूँ की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आप ऑप्शन ट्रेडिंग में अपना नुक्सान नहीं करेंगे तो अगर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग में अपना नुकसान करने से बचना चाहते है तो इस ब्लॉगपोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे (Option trading in hindi)

Option trading in Hindi को सिखने के लिए आपको बहुत सी चीज़ो की जानकारी का होना जरूरी है ( Indicators, Call Option, Put Option, Chart Patterns, Option Chain, Option Greeks, etc. ) लेकिन आप अपने पथ से विचलित हो जाते है क्युकी इतने टॉपिक्स के बारे में आप कुछ मिंटो या घंटों में नहीं सिख सकते इसलिए आपको हर टॉपिक को स्टेप बाई स्टेप सिखने की जरूरत होती है

लेकिन आप confuse रहते है की आप पहले कोनसे टॉपिक को चुने तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा और अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से follow करते है तो आप कुछ ही समय में Option trading in hindi से अच्छे पैसे कमा सकते है इस पोस्ट में मैंने अपना Optiontrading का सारा experience शेयर किया है कैसे मैंने Option trading से अपना पहला profit बुक किया था

1. ऑप्शन ग्रीक्स ( Option Greeks Option trading in hindi )
2. चार्ट पैटर्न ( CharPatterns )
3. ऑप्शन चैन (Option Chain )
4. ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स ( Option trading related Books )
5. ट्रेडिंग साईकालॉजी ( Trading Pshycology Option trading in hindi )
6. कैंडेलस्टिक पैटर्न का अध्यन करे ( Candelstic Pattern )
7. ट्रेडिंग से रेलटेड Youtube Channels एवं Blogs भी पढ़े
8. Trading imostions को नियंत्रित करे
9. Option Trading rules
10. Follow a Sucessfull Trader

# ऑप्शन ग्रीक्स ( Option Greeks in Option trading in hindi )

अगर आपने कभी ऑप्शन ट्रेडिंग की है और आपने अपनी ट्रेड को अगले दिन तक होल्ड किया है तो आपने यह देखा होगा की आपका प्रीमियम अगले दिन कम हो चूका है

जैसे -: मान लेते है की आपने 5 लॉट ₹1000 के अनुसार buy किये हुए है तो आपने इस ट्रेड के लिए ₹5000 pay कुए है अगर आप अगले दी भी इसी ट्रेड को होल्ड करते है तो अगले दिन इस ट्रेड की वैल्यू 4000₹ या 4500₹ हो छुई होंगी तो आप यह सोचते होंगे की ज़ब कोई मूवमेंट ही नहीं हुई तो आपका प्रीमियम कम कैसे कैसे हुआ आपके पैसे कहा गए

तो यह सब खेल Delta का होता है जैसे जैसे expiry की तारिक नजदीक आती है वैसे वैसे Delta की वैल्यू भी कम होती है Delta आपके प्रीमियम की वैल्यू को भी कम करता है अगर आप अपने प्रीमियम की वैल्यू का सही अनुमान लगाना चाहते है की कोनसा प्रीमियम खरीदने पर हमें कितने रूपये का profit होगा तो आपको Delta का जरूर पता होना चाहिए Delta, Theta, Vega, Gamma. यह सब ऑप्शन ग्रीक्स कहलाते है अगर आप ऑप्शन में ट्रेडिंग करते है तो आपको इन सभी ग्रीक्स के बारे में अच्छी जानकारी जरूर होनी चाहिए.

# चार्ट पैटर्न ( ChartPatterns )

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको यह जरूर आना चाहिए अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Chart को समय देना पड़ता है भले ही आप शुरुआत में सिख रहे है लेकिन आपको चार्ट पर समय देना पड़ेगा आपको अपनी एनालिसिस करनी होंगी ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत आप Paper trading से कर सकते है ज़ब आप चार्ट पर समय बिताने लगेंगे तो आपको यह अभ्यास होगा किस मूवमेंट के दौरान कोनसा ट्रेंड आने वाला है

Option trading in hindi

मन लेते है की आपने Paper trading के जरिये Option trading in hindi की शुरुआत कर दी है और आप Nifty50 जैसे index पर अपना समय देने लगते है तो आपको Downtrend, Uptrend, Sideways. के बारे में जानकारी होंगी ज़ब आपकी 10 ट्रेड में से 9 ट्रेड सही साबित हो तो आप सिर्फ एक लॉट से मार्किट में entre कर सकते है क्युकी अब आप उस चार्ट के पैटरनस को देख कर यह ज्ञात कर सकते है की मार्किट में कोनसे ट्रेंड में चल रहा है और अगर आप सही Trend को पकड़ लेते है तो आप Option trading in hindi करके अच्छे पैसे कमा सकते है

# ऑप्शन चैन ( Option Chain in Option trading )

ऑप्शन चैन को एनालिसिस करना आपको जरूर आना चाहिए क्युकी आप सिर्फ इसी डाटा को देखकर यह ज्ञात के सकते है की आज मार्किट में कोनसा ट्रेंड चलने वाला है अगर आप ऑप्शन चैन के डाटा को अच्छे से समझ लेते है तो आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन ऑप्शन चैन को समझने के लिए आपको इन सभी terms का ज्ञात होना आवश्क है ( IV, LTP, PCR, Bid Price, Volume, Ask price etc. )

अगर आप ऑप्शन चैन के इन सभी फैक्टर्स को समझ लेते है तो आपको Option trading in hindi से पैसे कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता.

# ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स ( Option trading in hindi related Books )

दोस्तों अगर आप biography पढ़ने में रूचि रखते है तो आपको यह जरूर पता होगा की हर एक Sucessfull आदमी की एक common habbit होती है की वह दिन में कम से कम एक बार books जरूर पढ़ता है अगर आप भी Option trading in hindi से रेलटेड बुक्स को पढ़ते है तो आप भी बहुत जल्द इस फील्ड में महारत हासिल कर लेंगे

दोस्तों चाणक्य एक बात कहते थे की हमारी लाइफ इतनी बढ़ी नहीं की हम अपनी लाइफ की गलतियों से सिख कर आगे बढ़ेंगे हमें दुसरो की गलतियों से जरूर सीखना चाहिए एक Book उस आदमी की पूरी लाइफ पर आधारित होती है की उसने अपनी लाइफ में ऐसी कोनसी गलतियां की है जिनके कारण वह पीछे रह गया और कोनसी उसकी अच्छी आदते थी जिनके कारण वह कामयाब हो पाया तो अगर हम किसी अच्छे लेखक की बुक को ध्यान से पढ़ते है तो हम भी ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते है

# ट्रेडिंग साईकालॉजी ( Trading Pshycology in Option trading )

ट्रेडिंग साईकलॉजी यह ऐसा टॉपिक है अगर आपने इसके बारे में जान लिया तो आपको ट्रेडिंग से पैसे कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता क्युकी आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होंगी की शेयर मार्किट में सिर्फ 1% लोग ही पैसे कमा पाते है ऐसा इसलिए होता है क्युकी जो नए लोग होते है वो किसी टिप के भरोसे पर अपना पैसा डुबो देते है

साईकालॉजी के अनुसार अगर 99% लोग शेयर मार्किट में अपना पैसा नहीं डुबोयंगे तो वो 1% लोग पैसे कैसे कमायेंगे दोस्तों अगर आप Buyers एवं Sellers की इस साईकालॉजी के समझ लेते है तो आप ट्रेडिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है ज़ब कोई भी नया ट्रेडर option trading करता है तो वह बहुत ज्यादा नर्वस होता है और वह अपने Imostions पर नियंत्रण नहीं कर पाता

इसलिए वह शेयर मार्कर में अपने पैसे गवाता है अगर आप Option Buyer है तो आपका मुकाबला Option Sellers के साथ है option Seller के दिमाग़ में किस समय पर क्या चल रहा है आपको यह ज्ञात होना जरूरी है यदि आप Option Sellers है तो आपका मुकाबला Option Buyers के साथ है Option Buyers के माइंड को समझना आपका काम है आपको ट्रेडिंग साईकालॉजी के बारे में ज्ञान होना बेहद जरू है

# कैंडेलस्टिक पैटर्न ( Candelstic Pattern in Option trading )

यह टॉपिक Option trading in hindi के साथ साथ अन्य ट्रेडिंग में भी अहम भूमिका निभाता है क्युकी ज़ब कैंडिलस्टिक को समझ लेते है तो आप बहुत आसानी से किसी भी मूवमेंट को पकड़ कर अच्छे पैसे बना सकते है बहुत बार तो दोस्तों ऐसा होता है जो भी ट्रेडर कैंडिलस्टिक में अच्छे होते है वो सिर्फ एक candel के दौरान ही 4 से 5 हजार रूपये बना लेते है

देखिये Candelstick Pattern को समझना बेहद आसान है ज़ब आप इसे सिख जायँगे तो आपको Hammer, Doji, Shoting Star, Bulish candel, Beraish Candel etc. के बारे में ज्ञात होगा इन Candel के बारे में सिखने के बाद आप एक अच्छे मूवमेंट को कैच कर अच्छे पैसे बना सकते है आप Candelstick को किसी भी Youtube Videos को देखकर भी सिख सकते है अगर आप हर एक candel के बारे में सीखना चाहते है तो आप हमें सोशल मीडिया लड़ follow भी कर सकते है

# Youtube Videos And Blogs

अगर आप ऊपर बताये गए टॉपिक्स के बारे में अच्छे से जानकारी पाना चाहते है तो आप किसी अच्छी youtube video का सहारा ले सकते है उस video को देखने के बाद आप मार्किट में उत्तर कर उन सभी फार्मूला को practically अप्लाई कर सकते है

अगर आपको पढना ज्यादा पसंद है तो आप Securehindi जैसे हिंदी ब्लॉग्स को पढ़ सकते है जहाँ पर हिंदी में शेयर मार्किट से रिलेटेड जानकारी फ्री में दी जाती है आप हमारे ब्लॉग पर शेयर मार्किट, इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड सारी जानकारी बिलकुल फ्री में पढ़ सकते है बस दोस्तों आपको उन सभी Fake Guru से बचकर रहना है जो ज्ञान के बदले में अपना हजारों का कोर्स चिपकने के चककर में रहते है आपको ऐसे Youtube Channels एवं Blogs से बचकर रहना है क्युकी उन कोर्स से आप पैसे कमाओ या ना कमाओ ल्व्कीन वह fake Guru जरूर कमा लेंगे

# Trading Imostions

अगर आपने कभी भी ऑप्शन ट्रेडिंग की है तो आपने देखा होगा की आपका profit बहुत कम लेकिन loss बहुत जल्दी जल्दी बढ़ता है इसलिए आपको SL ( StopLoss) जरूर लगाना है मतलब आपने ज़ब ट्रेड ली है तो आपका profit तो पक्का है लेकिन अगर ट्रेंड आपके विपरीत चलता है तो आपको SL जरूर लगाना चाहिए की आप इतने रूपये से ज्यादा का loss नहीं लेंगे

बहुत बार ऐसा देखा गया है की नया ट्रेडर अच्छे पैसे कमाता है वह दिन के 5 से 10 हजार भी कमाने लग जाता है लेकिन फिर एक टाइम ऐसा आता है की वह 50,000₹ एक साथ लगता है और बढ़ा loss और profit लेकर चलता है लेकिन मार्किट उसे loss का सामना करवा देता है जिसके कारण उसका कॉन्फिडेंक्से सारा खत्म हो जाता है और वह ट्रेडिंग से exit कर देता है क्युकी दोस्तों मार्किट ने आपको जितना 3 महीने में दिया है उस सब को वह आपसे सिर्फ 3 घंटों में चीन सकता है इसलिए ट्रेडिंग करते वक़्त आपको अपने Imostions पर जरूर कण्ट्रोल रखना चाहिए

# Follow A Successfull trader

आप जितने भी महान आदमियों के बारे में जानते हो उन सबके कोई न कोई गुरु जरूर रहा है इसलिए आज वह इतने कामयाब इंसान बन पाए है यहां तक की दुनिया के महान इन्वेस्टर्स में से एक Waaren Buffet के भी गुरु थे एक आम इंसान को हमेशा अपना गुरु जरूर बनाना चाहिए अगर आप 100 किताब पढ़कर यह सोचते है की अब आप शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते है आपको हराने वाला तो कोई नहीं है तो आप बिलकुल गलत है आपको शेयर मार्किट में अगर नुक्सान से कोई बचा सकता है तो वह सिर्फ आपका गुरु है

अगर आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है तो आपको किसी एक ऐसे इंसान को follow जरूर करना चाहिए जो पहले से शेयर मार्किट में अच्छे पैसे कमाता हो क्युकी वो गुरु आपको वह सब बातें सीखा सकता है जो उसने अपनी लाइफ में की होंगी जिन्हे आपको नहीं करना चाहिए और दोस्तों ज़ब इतने महान आदमियों के गुरु हो सकते है तो हमारे क्यों नहीं हमारा भी एक गुरु जरूर होना चाहिए

Conclusion

आज की ब्लॉगपोस्ट में हमने Option trading in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपने ब्लॉगपोस्ट को अंत तक पढना है तो आपको यह पता चल गया होगा की आप Option trading in hindi को कैसे सिख सकते है अगर आप Step by Step इन सभी टॉपिक्स को follow करते है तो आप बहुत जल्द ऑप्शन ट्रेडिंग को सिख सकते है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है एवं अपने Valuable Comment करना ना भूले.

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार