Lump Sump क्या है Lump Sum एवं SIP में in hindi_1

Lump Sump kya hai : शेयर बाजार में हर कोई इन्वेस्टर बनकर paise नहीं कमा सकते है इसलिए बहुत से ऐसे लोग होते है जो अपनी Simple Job के साथ थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करके अपने future को भी secure रखना चाहते है शेयर बाजार से एक बिना कोई risk के paise बनाने का एक आसान रास्ता तो SIP है

लेकिज बहुत से ऐसी भी लोग है जो हर महीने इन्वेस्टमेंट या EMI का सरदर्द ना लेके एक बार इन्वेस्टमेंट करके अच्छे returns पाना चाहते है उन लोगो के लिए LumpSump इन्वेस्टमेंट बनी है जिसमें आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्टमेंट करनी होती है एक समय अवधि के बाद आप अपनी इन्वेस्टमेंट को अच्छे returns के साथ निकल सकते है

तो अगर आप भी Lump Sum investment के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉपोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्युकी आज की इस ब्लॉपोस्ट में हम जानने वाले है Lump Sum investment क्या है SIP और Lumpsum इन्वेस्टमेंट में कोनसी इन्वेस्टमेंट बेहतर है LumpSump कैसे काम करती है आदि

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट क्या है ? (Lump Sum investment in hindi )

Lump Sum investment में आपको एक बार में अपना सारा पैसा किसी अच्छे Mutual Fund या Index Fund में डालना होता है जिसके बाद आप एक समय अवधि के बाद में अपने paise को अच्छे return के साथ निकल सकते है

अगर और सरल भाषा में समझे तो जैसे आप bank में Fixed Deposit (FD) करवाते है जिसके अंदर आप एक बार में खूब सारा पैसा निश्चित समय अवधि के लिए bank के पास जमा कर देते है वह समय अवधि समाप्त होने के बाद में आप अपने paise को ब्याज सहित प्राप्त कर पाते है ठीक उसी तरह से एकमुस्त इन्वेस्टमेंट भी काम करती है

लेकिन आपको LumpSum इन्वेस्टमेंट में किसी अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड या Index Fund की तलाश करना जरूरी होता है क्युकी बहुत से प्राइवेट फण्ड ऐसे होते है जो ज्यादा return दिखाकर सारा paise फ़ाइल charge या अन्य charge में काट लेते है

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट कैसे शुरू करे ( How to start Lump Sum Investment )

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट को शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को follow करना होगा जिनका निचे हमने विवरण किया है

. सबसे पहले आपको किसी अच्छे एक्सचेंज पर अकाउंट बनाना होगा

. उस एक्सचेंज पर आपको किसी अच्छे Mutual Fund या Index Fund को सर्च करना है

. जिसके बाद आपको अपनी रकम को अपने बैंक अकाउंट में डिपाजिट करवाना है

. शेयर मार्किट की स्थिति को देखते हुए आप निर्धारित तिथि को किसी अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड में एकमुस्त इन्वेस्टमेंट कर सकते है

. अगर आपके पास ज्यादा पूंजी है तो आप इन्वेस्टमेंट करते समय किसी सलाहकार की मदद भी ले सकते है

सिप और Lump Sum investment में अंतर (Difference between SIP and Lump Sum )

सिप और एकमुस्त के बिच के अंत को सरल भाषा में समझाने के लिए हमने निचे टेबल का प्रयोग किया है जिसे समजकर आप सिप और Lump Sum investment के बिच के अंत को अच्छे से समझ पायंगे

Lump Sum
सिप इन्वेस्टमेंट एकमुस्त इन्वेस्टमेंट
विभिन्न तरह की मार्किट
परिस्थिति होने के कारण सिप में risk कम होता है

सिप में आप एक समय अवधि के लिएइन्वेस्टमेंट करते है

किसी भी सिप की शुरुवात आप मात्र 100₹ से भी कर सकते है

सिप आपको हर तरह की इन्वेस्टमेंट में अच्छे return देती है
इसमें एक एक बार में बढ़ी राशि को इन्वेस्टमेंट करते है risk भी ज्यादा होता है

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट में आप ज़ब चाहे पैसा निकाल सकते है

Lump Sum investment में आपको न्यूनतम 5000 की जरूरत होती है

लेकिन एकमुस्त में स्पेशल मार्किट स्थिति के अनुसार return पा सकते है
Difference Between SIP and Lumpsum Investment.

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट के फायदे ( Advantage Of Lump Sum Investment )

अगर आपको शेयर मार्किट NSE/BSE का अच्छा अनुभव है तो आप इस इन्वेस्टमेंट से कुछ ही समय में अच्छे paise आ सकते है

इसमें आपको हर महीने की कोई परेशानी नहीं होती सिर्फ एक बार किसी अच्छे से फण्ड में इन्वेस्टमेंट करनी होती है

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट में आपको (FD) से ज्यादा का return मिलता है

एक समय अवधि समाप्त होने के बाद आप अपनी इन्वेस्टमेंट की रकम को कम और ज्यादा कर सकते है

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट को किसी भी स्टॉक ब्रोकर और सेबी से जुड़े बैंक से शुरू कर सकते है

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट के नुक्सान ( Disadvantage of Lumpsum investment )

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको मार्किट का ज्ञान होना जरूरी है वरना आप अपनी पूंजी को गवा सकते है

FD की तरह आपको एकमुस्त इन्वेस्टमेंट में fixed return मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट करने के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है

अगर आपको कम समय में ज्यादा return की जरूरत होती है तो यह आपके लिए लाभदायक नहीं है

FAQ :

एकमुस्त कैलकुलेटर क्या है ?

एकमुस्त कैलकुलेटर निवेश पर अनुमानित return की गणना करने के लिए एक मान्य सूत्र का उपयोग करते है

एकमुस्त निवेश को हिंदी में क्या कहते है ?

एकमुस्त इन्वेस्टमेंट !

म्यूच्यूअल फण्ड में 50, 000 निवेश करने पर मुझे कितना मिलेगा ?

8% के return को ध्यान में रखते हुए आपको 20 वर्षो में 2,33,051 ₹ दिला सकते है

एकमुस्त निवेश किसके लिए बेहतर है ?

जिन लोगो के पास लगाने के लिए अच्छी पूंजी एवं शेयर मार्किट का ज्ञान हो यह इन्वेस्टमेंट उसके लिए ज्यादा बहतर है

Conclusion :

आज की इस ब्लॉपोस्ट में हमने LumpSum इन्वेस्टमेंट क्या है इस ब्लॉपोस्ट के जरिये अगर आपको कुछ भी जानकारी हासिल हुई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है अगर आपको इन्वेस्टमेंट, शेयर मार्किट, पैसो से सम्बंधित जानकारी हिंदी में जानना पसंद है तो आप हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार