Doji Candlestick Pattern क्या है Doji Pattern का इस्तमाल कैसे करे_2024

Doji Candlestick Pattern in hindi : Share Market में बहुत सारे Candlestick Patterns का इस्तमाल किया जाता है लेकिन Doji Candlestick Pattern एक ऐसा पैटर्न है जिसके इस्तमाल अगर सही तरिके से किया जाय तो इस से हर कोई बहुत पैसे कमा सकता है

लेकिन बहुत सारे Youtubers एवं ट्रेडर्स इस पैटर्न से दूर रहने की सलाह भी देते है एक अच्छा ट्रेडर ट्रेड लेने से पहले Technical Analysis जरूर करता है लेकिन बहुत बार market में Buyers एवं Sellers के कारण ट्रेड लेना बहुत कठिन हो जाता है ऐसे में बहुत सारे ट्रेडर्स इस Pattern का इस्तमाल कर market से बहुत अच्छे पैसे कमाते है

यदि आप भी Doji Candlestick Pattern को सीखना चाहते है तो आज की इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्युकी आज की इस पोस्ट में हम Doji Candelstick Pattern in hindi, Types Of Doji Candelstick Pattern, etc. के बारे में जानने वाले है

डोजी कैंडिलस्टिक पैटर्न क्या है ( Doji Candelstick Pattern Kya hai )

Doji Candelstick Pattern अर्थात ज़ब market Open होता है तो वह एक कैंडल बनाता है पहले वह ऊपर जाती है बाद में निचे जाती है लेकिन Market बंद होने तक वह उसी Price पर आकर बंद होती है जहाँ से open हुई थी इस पैटर्न में Candel की कोई बॉडी नहीं होती है सिर्फ ऊपर और निचे बढ़ी-बढ़ी Wig होती है बिच में छोटी से बॉडी होती है

Doji Candelstick Pattern को reversal Pattern भी कहा जाता है क्युकी ज़ब भी ऐसी कैंडल बनती है तो इसका मतलब market में Buyers और Sellers के बिच में लड़ाई चल रही और अंत में जिसकी भी जीत होती है वह जीत जाता है और अगली Candel उसकी साइड बनती है इसलिए एक Doji कैंडल पुरे ट्रेंड को बदलने का दम रखती है

Doji Candelstick Pattern Meaning in hindi

ज़ब Share Market में Buyers एवं Sellers के बिच में लड़ाई चल रही होती है तो Market बिना बॉडी वाली या कम बॉडी वाली एक कैंडल बनाता है जिसे Doji Candel Pattern कहा जाता है Market में ज़ब भी इस तरह का पैटर्न बनता है तो ज़्यादातर ट्रेंड reverse होजाता है बहुत सारे ट्रेडर्स इस पैटर्न का इस्तमाल कर share market से बहुत अच्छे पैसे कमाते है

डोजी पैटर्न के प्रकार ( Types Of Doji Pattern )

Doji Candlestick Pattern kya hai

GreveStone Doji Pattern

इस चित्र में आप इस Pattern को देख सकते है यदि आपको चार्ट पर इस तरह का Pattern दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में market में गिरावट देखने को मिल सकती है क्युकी आप इसमें बिलकुल साफ देख सकते है

20240121 222712

की निचे की तरफ कोई भी Wig नहीं है और ऊपर की साइड में इतनी लम्बी विग बनी हुई है मतलब इस प्राइस पर कोई भी Buyer इच्छुक नहीं है तो अगली कैंडल Red बन सकती है और market में एक अच्छा fall देखने को मिल सकता है

DragonFly Doji Pattern

इस pattern के नाम से आप अंदाजा लगा सकते है ज़ब भी pattern बनता है तो market में अच्छा Bullish Moment देखने को मिलता है जैसा आपने GraveStone Doji pattern में देखा था इस pattern में उसका बिल्कुल उल्टा होता है इसमें निचे की साइड में बहुत बढ़ी विग बनती है और ऊपर की साइड कोई भी विग देखने को नहीं मिलती है

20240121 222842

जिसका मतलब है की यहां पर Buyers active है जो market को ऊपर ले जाने चाहते है और अगली कैंडल एक बहुत अच्छी Bullish Candel बनती है एवं market में बहुत अच्छा Bullieh Momentum देखने को मिलता है

Long Legged Doji Pattern/Doji Candlestick Pattern

यह pattern बहुत ज्यादा विचलित कर देता है क्युकी इसमें आप देख सकते है ऊपर एवं निचे दोनों तरफ सामान लम्बाई में wig बनी हुई है और कैंडल की open और closing भी सामान प्राइस पर होती है तो ऐसे में यह पता करना की market आने वाले समय में किस तरफ जाएगा यह पता करना काफी ज्यादा कठिन कार्य हो जाता है

20240121 222802

इसलिए ज़ब भी इस तरह का Pattern market बनाता है तो ऐसे में एक अच्छा ट्रेडर सिर्फ market को Watch करता है और market के behavior को समझने की कोसिस करता है ताकि आने वाली अच्छी ट्रेड को वह miss न कर दे

अगर आप Video Content के जरिये एक टॉपिक को समझना चाहते है तो आप link पर क्लिक करके पूरी video देख सकते है

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने Doji Candelstick Pattern in hindi के बारे में विस्तार से जाना मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आई होंगी और आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद में कोई और पोस्ट नहीं पढ़नी पड़ेगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप अपने Valueable कमेंट करना ना भूले

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार