Technical Analysis क्या होता है कैसे करे ? Technical Analysis in hindi _1

Technical Analysis in hindi : टेक्निकल एनालिसिस जिसे तकनिकी विश्लेषण भी कहा जाता है यदि आप शेयर मार्किट से short-term में ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस जरूर आनी चाहिय Technical Analysis किये बिना अगर आप कोई ट्रेड लेते है तो आपका उस ट्रेड में profit की बजाय नुकसान होना पक्की बात है

इसीलिय अगर आप शेयर मार्किट में नए है एवं ट्रेडिंग को अभी सिख रहे है सबसे पहले आपके पास एक अच्छे Demat Account होना बेहद जरूरी है तो आपको Technical Analysis जरूर सीखना चाहिए क्युकी टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद एक ट्रेडर को यह पूर्णयता विश्वास हो जाता है की यदि उसका इस ट्रेड में किसी तरह से loss होता है तो वह कितना होगा और अगर profit होता है तो वह कितना होगा

टेक्निकल एनालिसिस सिखने के बाद में एक नया ट्रेडर भागदौड़ वाली ट्रेड नहीं लेता है बल्कि शांति से किसी एक अच्छी ट्रेड को लेता है एवं उसे अपनी Entry और Exit का अच्छे से पता होता है जिसके कारण वह Option trading, Intraday Trading, Delivery Trading etc. से अच्छे पैसे बना पाता है अगर आप भी शेयर मार्किट में नए है और टेक्निकल एनालिसिस के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते है

तो इस ब्लॉगपोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्युकी आज की इस ब्लॉगपोस्ट में हम Technical Analysis क्या है, Technical Analys कैसे करे लिए, टेक्निकल एनालिसिस में क्या-क्या आता है, टेक्निकल एनालिसिस कैसे करे आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जाननेंगे

टेक्निकल एनालिसिस क्या है ? ( Technical Analysis kya hai in hindi )

शेयर मार्किट में एक नया ट्रेडर टेक्निकल एनालिसिस का इस्तमाल करके यह पता लगता है की अब यह मार्किट Beraish होने वाला है या फिर Bullish होने वाला है टेक्निकल एनालिसिस चार्ट प्राइस के Historical Price के डाटा के आधार पर काम करता है

मतलब यदि मार्किट एक Beraish trend में है और वो एक ऐसे level पर आ चूका है जहाँ से उसने इतिहास में पहले भी कर बार Support लिया था तो ऐसा हो सकता है की अब भी मार्किट यहां से सपोर्ट लेकर ट्रेंड को बदल सकता है

टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद में एक ट्रेडर को अपनी सही entry और exit का पता लगजाता है जिस से वह अपनी maximum ट्रेडस में profit बुक कर सकता है और loses उसके कम से भी कम होंगे

टेक्निकल एनालिसिस कितने प्रकार की होती है ? ( Types of Technical Analysis in hindi )

आमतौर पर टेक्निकल एनालिसिस 2 प्रकार की होती है जिसे आप निचे अच्छे से समझ पायेंगे

. चार्ट पैटर्न ( Chart Pattern )

चार्ट पैटर्न करना बेहद ही आसान होता है यह एनालिसिस करते समय आपको यह ध्यान रखना पड़ता है की किस समय में चार्ट आपको कोनसा पैटर्न बना कर दे रहा है आपको चार्ट पर बनने वाले पैटर्न की समझ होनी चाहिए

चार्ट एनालिसिस करते समय आपको चार्ट के अहम बिन्दुओ को ध्यान में रखना पड़ता है एवं अच्छी ट्रेड लेने से पहले आपको सप्लाई जोन एवं डिमांड जोन को find करना होता है जिसके बाद में आप अपनी हरेक ट्रेड में profit बना सकते है

# इंडिकेटर्स ( Indicators )

जो शेयर मार्किट में नए ट्रेडर होते है उनके सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंडिकेटर्स होते है क्युकी ऐसे बहुत से इंडिकेटर मार्किट में मौजूद होते है जो बिना किसी मेहनत के एक नए ट्रेडर का आधे से भी ज्यादा काम पूरा कर देते है इसलिए एक नया ट्रेडर अपने हर एक ट्रेड में इंडिकेटर्स का काफी ज्यादा इस्तमाल करता है

लेकिन मार्किट में आपको बहुत सारे इंडिकेटर्स मिल जायँगे जिन्हे आपको इस्तमाल करने के लिए बोला जाएगा लेकिन दोस्तों आपको सिर्फ कुछ ही इंडिकेटर्स का इस्तमाल करना है क्युकी मार्किट में इतने ज्यादा इंडिकेटर है और उन सबका इस्तमाल आप नहीं कर पाओगे लेकिन यह बात सत्य है की इंडिकेटर के इस्तमाल से बहुत से ट्रेडर अच्छे पैसे कमाते है

टेक्निकल एनालिसिस के महतवपूर्ण बिन्दु ( Technical Analysis important points )

Technical Analys करते समय आपको कुछ विशेष बातो का अवश्य ध्यान रखना चाहिए क्युकी इसमें आपको बहुत से टॉपिक्स के बारे में जानने को मिलता है तो इसलिए आपको निचे कुछ अहम टॉपिक कर बारे में बताया जायेगा जिनका टेक्निकल एनालिसिस में काफी ज्यादा उपयोग होता है

# कैंडल ( Candel )

सबसे अहम टॉपिक कैंडिलस्टिक को माना जाता है क्युकी ज़ब आप शेयर मार्किट में अपना पहला कदम रखते हो तो आपको सिर्फ Red और Green Color की सिर्फ 2 कैंडल नज़र आती है लेकिन जैसे जैसे आप इन कैंडल को समझने लगते है वैसे आपको इन 2 कैंडल में सारी दुनिया नज़र आने लगती है

Technical Analysis

आमतौर पर Green candel बनने का मतलब है की मार्किट bullish होने वाला है यानी मार्किट में Buyers बैठे हुए है लेकिन वही दूसरी और यदि Red Candel नज़र आती है तो मार्किट में Seller interested है

लेकिन आप किसी एक कैंडल को देखकर यह अनुमान नहीं लगा सकते है की मार्किट Bullish होगा या Bearish. ! आपको मार्किट के ट्रेंड के ध्यान में रखकर सही कैंडल को find करना है जिसके बाद आप ट्रेंड के साथ ट्रेडिंग कर अच्छा profit बना पायंगे

# ट्रेंडलाइन ( Trendline )

दोस्तों हमने ऊपर ट्रेंड के बारे में जाना की यदि हम मार्किट के ट्रेंड को follow करके यदि स्टॉक मार्किट में निवेस करते है तो हम अच्छे पैसे बना सकते है लेकिन मार्किट के ट्रेंड को हम इस Trendline का इस्तमाल करके ढूंढ सकते है

ट्रेंडलाइन किसी भी तरह से हो सकती है वो बड़े Time Phrame पर भी हो सकती है इस ट्रेंडलाइन का इस्तमाल करके आप किसी भी Breakout को found कर सकते है

ट्रेंडलाइन का इस्तमाल कर काफी अच्छा profit कमाया जा सकता है क्युकी ज़ब भी मार्किट की मज़बूत ट्रेंडलाइन को ब्रेक करता है तो एक अच्छा मोमेंटुम मार्किट में देखने को मिलता है

सिर्फ कुछ ही समय में अच्छा profit हो जाता है अगर कोई ऑप्शन ट्रेडिंग करता है तो वह इन सेकंण्ड्स की क़ीमत को अच्छी तरह जनता होगा

# मोमेंटम (Momentam )

ऊपर हमने जाना की यदि आप मोमेंटम के साथ ट्रेडिंग करते है तो आप सिर्फ कुछ ही समय में बहुत अच्छा profit कमा सकते है दोस्तों मोमेंटम किसी शेयर में तभी देखने को मिलता है ज़ब वह शेयर किसी चर्चा का विष्य बना हुआ या उस शेयर को इन्वेस्टर के द्वारा भारी संख्या में buy किया जा रहा है

इसलिए हमेशा ऐसा बोला जाता है की ज्यादा लिक्विडिटी वाले shares में ही ट्रेडिंग करना चाहिय जितनी ज्यादा शेयर में लिक्विडिटी होंगी उतना ज्यादा अच्छा उन shares में मोमेंटम देखने की मिलेगा

यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग में मोमेंटम को पहनचान कर ट्रेड लेते है तो आप कुछ सेकंण्ड्स में अच्छा profit बुक कर सकते है आमतौर पर ज़ब मार्किट किसी Support या Resistance को Break करता है तो ऐसे में एक अच्छा मोमेंटम मार्किट में देखने को मिलता है

# सपोर्ट एवं रजिस्टेंस ( Support and Resistance )

सपोर्ट और रजिस्टेंस को शेयर मार्किट में बिलकुल बेसिक माना जाता है Support को शेयर मार्किट में डिमांड जोन भी कहा जाता है मतलब जहाँ पर बहुत सारे Buyers उस प्राइस level पर बैठे हुए है

उस शेयर को खरीदने के लिए तो आप भी उसमें अपने अकॉर्डिंग निवेश कर सकते है वही दूसरी और Registance का मतलब होता है एक ऐसा जोन जहाँ से मार्किट तो ऊपर जाने की कोसिस रहा है

लेकिन रजिस्टेंस पर बहुत सारे seller बैठे है जो मार्किट को बार बार उस Price level पर जाते ही sell कर रहे है तो ऐसे में हमेशा आपको रजिस्टेंस लेवल को आपको कुछ क्वांटिटी को sell कर देना ही बेहतर होता है

# चार्ट पैटर्न ( Chart Pattern )

ज़ब आप मार्किट में नए होते है तो चार्ट पैटर्न आपकी पैसे कमाने में बहुत मदद करता है क्युकी ऐसे बहुत से चार्ट पैटर्न होते है यदि सिर्फ आप उनमे से कुछ को follow करते हो तो आप अपनी Maximum ट्रेड profit बुक सकते है चार्ट पैटर्न को हरेक ट्रेडर के द्वारा इस्तमाल किया जाता है हम कुसी और पोस्ट में चार्ट पैटर्न के बारे में विस्तार से जानेंगे

यदि आप इन बताये हुए टॉपिक्स को सही से कवर करते है एवं किसी भी ट्रेड को लेने से पहले इन सभी points को ध्यान में रखते है तो 99.9% आपका profit होगा लेकिन फिर भी 0.1% loss ही होगा

ऐसा इसलिए होगा क्युकी ऐसा कोई भी नहीं है जो हमेशा शेयर मार्किट से profit बुक करता है यदि आप 100 किताबें पढ़कर भी मार्किट में आते है और यह बोलते है की अब आपका सिर्फ profit होगा

जी नहीं, शेयर मार्किट में profit के साथ साथ loses भी होते है चाहे वो बढ़ा ट्रेडर हो या छोटा बढ़ा ट्रेडर बस अपने loss कम करता है और profit ज्यादा करता है लेकिन वही छोटा ट्रेडर loss ज्यादा करता है और profit कम करता है

FAQ :

टेक्निकल एनालिसिस में क्या-क्या आता है ?

टेक्निकल एनालिसिस मूल्य के संभावित भविष्य के रुझानों की भविष्यवानी करने के लिए Assets के पिछले मूल्य को अध्यन करते है

तकनीक विश्लेषण क्या है और यह कैसे काम करता है ?

तकनीक विश्लेषण मूल्य डाटा और वॉल्यूम डाटा का उपयोग करता है जो आमत्रो पर चार्ट ग्राफ़िक रूप से प्रदर्शित होता है

भारत में सबसे अच्छी टेक्निकल एनालिसिस कौन है ?

राजेश सातपुते

तकनीक विश्लेषण कितना सफल है ?

90%

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने शेयर मार्किट में Technical Analysis in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है टेक्निकल एनालिसिस क्या है कैसे काम करता है टेक्निकल एनालिसिस के महत्वपूर्ण points कोनसे है यदि आपने पोस्ट को अंत तक पढ़ा हुआ है

तो मैं उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Techni Analysis सेसंबंधित कोई दूसरी पोस्ट पढ़नी नहीं पड़ेगी यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

2 thoughts on “Technical Analysis क्या होता है कैसे करे ? Technical Analysis in hindi _1”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार