Trading से पैसे कैसे कमाय Trading se paise kaise kmaay 2024

Trading Se Paise Kaise Kmaay : आप भी ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है क्युकी बहुत सारे ऐसे ट्रेडर है जिन्हे Share Market, Intraday Trading, Swing Trading, Delivery Trading etc. सब टॉपिक्स के बारे में जानकारी तो होती है लेकिन फिर भी वह ट्रेडिंग से पैसे नहीं कम पाते

तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करने वाले है अगर आप भी ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े

ट्रेडिंग से पैसे कमाय ( Trading Se Paise Kaise Kmaay )

Trading से पैसे कमाने के लिए आपके पास Share Market में Enter करने के लिए एक Demat Trading Account होना अनिवार्य है जिसके बाद आप शेयर मार्किट में trading कर विभिन्न तरीको से पैसे कमा सकते है

Trading se paise kaise kmaya jata hai.

अब हम online trading से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानेंगे

Paper Trading के द्वारा

आपको हर एक ब्लॉग पर सबसे पहले यही पॉइंट देखने को मिलेगा की आप trading की शुरुआत Paper Trading करके कर सकते है लेकिन पेपर ट्रेडिंग के द्वारा आप सही मायने में ट्रेडिंग नहीं सीख सकते हैं क्योंकि पेपर ट्रेडिंग के दौरान आपको Fake Amount के साथ ट्रेडिंग करनी होती है मतलब वह Real Money नहीं होती है

ऐसा बहुत बार देखा गया है कि जब भी कोई नया Trader Paper ट्रेडिंग के साथ ट्रेडिंग करता है तो उसे Maximum प्रॉफिट ही होता है जिसके कारण उसके अंदर ट्रेडिंग को लेकर एक मोटिवेशन आ जाता है और वह ज्यादा पैसे के साथ शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए कूद पड़ता है लेकिन जब वह ट्रेडर Real Money के साथ मार्केट में ट्रेडिंग करता है तो वह अपना सिर्फ Loss ही करता है

इसलिए दोस्तों मेरी आपसे यही सलाह है कि आप ट्रेंडिंग की शुरुआत पेपर ट्रेडिंग से न करें बल्कि Real Money के एक छोटे अमाउंट से करें

Future And Option Trading करके

शेयर मार्किट में F&O Trading करके आप दिन के लाखो रूपये भी कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको सालों का अनुभव चाहिए इसी के साथ आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ एवं Operators के Mind का भी पता होना चाहिए लेकिन अगर आप शेयर मार्किट में एक Beginner Level पर ट्रेडिंग कर रहे है तो आपको F&O ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए

क्युकी Maximum इस तरह की ट्रेडिंग में Retailers को पैसे गवाने पड़ते है क्युकी उनके पास Option Trading के लिए ज्यादा कैपिटल नहीं होती है जिसके कारण वह Option Buy करते है एवं Time Decay होने की वजह से उन्हें ज़्यादातर Loss का सामना करना पड़ता है बहुत सारे Beginners सोशल मीडिया पर Fake Profits को देखकर इस ट्रेडिंग को करते है

लेकिन सही ज्ञानी न होने के कारण उन्हें मार्किट में सिर्फ Loss ही हाथ लगता है ज्यादा प्रॉफिटस Option Sellers के द्वारा बनाया जाता है यदि आप भी Option Trading से लाखो बनाने का सपना देख रहे है तो पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी जरूर जाने

Nifty50 एवं Banknifty में ट्रेडिंग कर पैसे कमाय

अब बहुत सारे ट्रेडर यह गलती करते है वह ट्रेडिंग के लिए उन stocks को चुनते है जिनमे बिलकुल भी liquidity नहीं होती है मतलब ज़ब वह शेयर को बेचना चाहिए रहव है तो उन्हें बेचने के लिए कोई Seller नहीं मिलता ऐसे में सही profit के साथ उस शेयर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है

इस तरह की परेशानी से बचने का हल है आप Nifty50 एवं Banknifty में ट्रेडिंग कर अच्छे पैसे कमा सकते है क्युकी Nifty50 के अंदर आपको 50 ऐसी अच्छी कम्पनिया मिल जाती है जिनके अंदर आपको अच्छी लिक्विडिटी देखने को मिलती है ऐसे ही Banknifty के अंदर आपको 12 अच्छे बैंक मिल जाते है जिनमे बहुत ज्यादा Liquidity मिलती है एवं आप बहुत जल्द entry कर exit कर सकते है

Intraday Trading कर पैसे कमाय

इंट्राड़े ट्रेडिंग कर बहुत से ट्रेडर लाखो रूपये कमाते है क्युकी इसमें आपको किसी भी कंपनी के कारोबार को नहीं बल्कि सही ट्रेड को पकड़ना होता है इसीलिए यह ट्रेड लेने के बाद में आपको एक ही दिन में Exit करनी होती है वरना आपका Stock Exchange अपने आप आपकी ट्रेड को sell कर देता है

क्युकी इस ट्रेड को सिर्फ एक दिन होल्ड किया जगा है इसलिए इसे Intraday Trading कहा जाता है इंट्राड़े ट्रेडिंग करने के लिए एक ट्रेडर को Technical Analysis की अच्छी समझ होनी चाहिए

Swing Trading करके पैसे कमाय

यह ट्रेडिंग उन ट्रेडर्स को बहुत ज्यादा पसंद आती है जो शेयर मार्किट को सारा दिन नहीं दे पाते है इस तरह की ट्रेड को कुछ दिनों से लेकर कुछ महीने तक होल्ड किया जाता है इसीलिए इसे Swing Trading कहा जाता है इसमें आपको Swing Trading Strategy का पता होना चाहिए

जिनके इस्तमाल से आप स्विंग ट्रेडिंग कर पैसे कमा पाते है Swing Trading करते समय आपको Risk एवं Profit का सही ज्ञान होना चाहिए

Trading Psychology करके पैसे कमाय

Trading करते समय ज़ब वह ट्रेड loss में जाने लगती है तो एक ट्रेडर की Hearbeat तक बढ़ जाती है जिसके कारण वह panic में आकर अपने ट्रेड से exit कर देता है ऐसा ही तब होता ज़ब ट्रेडर को किसी ट्रेड में profit हो रहा होता है तो वह सोचता की बस बहुत हुआ और जितना मिल रहा है उतना profit लेकर मार्किट से बाहर आ जाता है इस तरह की ट्रेडस के दौरान वह अपनी Psychology पर नियंत्रण नहीं कर पाता है

लेकिन किसी भी ट्रेड को लेते समय आपकी Psychology बहुत ज्यादा अच्छी होनी चाहिए आप जिस Strategy के आधार पर ट्रेड ले रहे है आपको उस पर विश्वास उस ट्रेड में बने रहना है चाहे आपका लॉस हो या profit. जितना Loss एवं Profit आपने Calculate किया था उसके पहले आपको अलनी ट्रेड से exit नहीं करना है

Market Voltality में ट्रेड करके पैसे कमाय

Market Voltality मेरे जिन ट्रेडर्स को Voltality का नहीं पता उन्हें मैं बता दू की शेयर मार्किट में जितनी ज्यादा Voltality होंगी उतना ही एक ट्रेडर शेयर मार्किट से अच्छे पैसे कमा सकता है Voltality अर्थात मार्किट जितना ज्यादा ऊपर निचे होगा उतने ज्यादा मार्किट में Support And Resistance बनेंगे

जिनका फायदा उठा कर एक ट्रेडर अच्छे पैसे कमा सकता है मार्किट ज़ब भी Support Zone में जाए तो एक अच्छा ट्रेडर Buy करता है एवं ज़ब मार्किट Supply Zone में जाता है तो वह ट्रेडर Buy किये हुए shares को sell कर अच्छा profit बना पाता है इसलिए मार्किट में Voltality का होना एवं एक अच्छे ट्रेडर का उसे पहचाना बेहद जरूरी है

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने Trading se paise kaise kmaay के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आप ट्रेडिंग से रिलेटेड और जानकारी जानना चाहते है तो आप निचे Related Post को पढ़ सकते है जिसके बाद आप ट्रेडिंग को अच्छे से जान पायंगे

मैं उम्मीद करता हूँ की यह आर्टिकल पढ़ने के बाद में आपको कोई और Trading से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो अपने Valueable comments करना न भूले एवं पोस्ट को अपने दोस्तों के स्थान शेयर जरूर करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार