Return On Equity (ROE) क्या होता है ROE meaning in hindi

ROE Kya hai : शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करके हर ट्रेडर पैसा कमाता है लेकिन ज़ब भी कोई ट्रेडर किसी कंपनी का का टेक्निकल एनालिसिस करता है तो उसके अंदर एक पैरामीटर ROE का आता है इस पैरामीटर से उसे अपनी इन्वेस्टमेंट से मिलने वाले return के बारे में पता लगता है जितनी कैपिटल को वह उस कंपनी में लगाने वाला है तो उसे उसकी कैपिटल का कितना प्रतिशत उस कंपनी से मिलने वाला है

यदि आप भी ROE के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल ko अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम ROE kya hai hindi, ROE कैसे निकाले, ROE meaning in hindi आदि के बारे में जानेंगे

आरओइ क्या है ( ROE kya hai hindi )

Return on equity मतलब ( Return ON Equity ) ज़ब भी किसी equity में निवेश करना चाहते है तो आपको कंपनी की हेल्थ के बारे में जरूर पता होना चाहिए जिस से आप यह अंदाजा लगा सकते है की वह कंपनी आने वाले समय में आपको कितना return दे सकती है इसका अंदाजा आप return on equity पैरामीटर का इस्तमाल कर लगा सकते है

ROE पैरामीटर को निकलने के लिए ट्रेडर को कंपनी की Net Income एवं Shareholder Equity की जानकारी होना जरूरी है इन दोनों तथ्यों के आधार पर ट्रेडर ROE की गणना कर सकता है

ROE Meaning in hindi

आरओइ का इस्तमाल कर एक ट्रेडर किसी भी कंपनी की हेल्थ के बारे में जान सकता है ROE की बढ़िया गणना करने के लिए ट्रेडर को कंपनी की Net Income एवं Shareholder Equity की जानकारी होना जरूरी है Net Income कंपनी के हर तरह के Expenses एवं taxes को pay करने के बाद बची हुई Income होती है Shareholder Equity कंपनी के बिजनेस की नेटवर्थ की जानकारी देता है

ROE Calculator

यदि हमें किसी कंपनी का ROE निकालना है तो हम इस कैलकुलेटर की मदद से आसानी से निकल सकते है

ROE kya hai

मान लेते है की एक Securehindi नाम की कंपनी है जिसकी Net Income :- 10,000 है एवं Shareholder Equity :- 25,000 है

ROE :- 10,000/25000×100% = 40%

return on equity के प्रकार ( Types Of ROE )

Return on total equity

यदि किसी कंपनी के ROE को ज्ञात करने के लिए उसमे Preferred equity +Total Equity को शामिल कर दिया जाता है जिसे Return On total equity कहा जाता है

Return On Common Equity

ज़ब कोई ट्रेडर return on कॉमन equity को निकलता है तब Equity Capital में Preferred Capital को मिलाया नहीं जाता है इस करम से PAT में से preferred equity को दिए गए डिवीडेंड से घटा दिया जाता है

Return On Equity का Use कैसे करे

return on equity के बारे में इतनी जानकारी जानने के बाद आप यह सोच रहे होंगे की इस पैरामीटर का Use कैसे करे ROE पैरामीटर से आप कंपनी में जितनी इन्वेस्टमेंट कर रहे है आपको वह कंपनी कितना लाभ कमा कर देती है इस return का अंदाजा आप ROE को use करके लगते है यदि किसी कंपनी का ROE 15 या ज्यादा है तो आप ऐसी कंपनी में निवेश कर सकते है इसे एक अच्छा ROE. माना जाता है

यदि किसी कंपनी का ROE इस से कम है तो इस तरह की कंपनी से एक अच्छा trader हमेशा बचकर रहता है यदि किसी कंपनी के बेहतर ROE की पहचान करनी है तो इसके लिए एक अच्छा ट्रेडर हमेशा उस कंपनी की तुलना uski सेक्टर की कंपनी से करता है जिस से use बेहतर कंपनी का पता लग पाता है

लेकिन कम ज्ञान वाला ट्रेडर किसी कंपनी की तुलना अन्यथा सेक्टर की कंपनी से कर देता है जिस से use अच्छी कंपनी नहीं मिल पाती है और वह long-term इन्वेस्टमेंट में भी लॉस ही करता है इसलिए आपको यह गलती नहीं करनी है

Return on equity के फायदे

👉. विकास दर का आंकलन

👉. कंपनी के विकास की सिथरता का आंकलन

👉. Compititor कंपनी के ROE द्वारा तुलना

👉. निवेश की हुई कैपिटल पर अच्छा return

👉. एक बेहतर कंपनी का चयन

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने ROE kya hai hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है return on equity का इस्तमाल कर किस तरह से एक अच्छा इन्वेस्टर बेहतर कंपनी को ढूंढ सकता है और अपनी आने वाले समय में उस कंपनी से कितना return ले सकता है अगर आपको भी जानकारी जानने के बाद अच्छी लगी हो तो अपने Valueable कमेंट जरूर करना ऐसी ही जानकारी के लिए Securehindi को सोशल मीडिया पर follow जरूर करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार