Ethereum क्या है कैसे काम करता है ? What is Ethereum hindi_1

Ethereum kya hai hindi : हर कोई crypto में इन्वेस्टमेंट करता है अगर आप इन्वेस्टमेंट में रूचि रखते है तो आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बखूभि जानते होंगे क्रिप्टोकरेंसी जगत का राजा bitcoin को कहा जाता है

Shiba Inu के मार्किट में आने बाद में crypto का नाम सारी दुनिया में लोकप्रिय हो गया था क्युकी Shiba Inu ने सिर्फ कुछ ही समय में इन्वेस्टर को बहुत ज्यादा returns दिया था

लेकिन क्रिप्टोजगत में इथेरियम ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है साल 2015 में इथेरियम ने crypto की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था जिसके बाद में इसकी लोकप्रियता बढ़ती गयी ! अगर आप भी इथेरियम के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते है

तो आज की इस ब्लॉपोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्युकी आज की इस ब्लॉपोस्ट में हम जानेंगे Ethereum क्या है Ethereum कैसे काम करता है इथेरियम कैसे खरीदे क्या इथेरियम bitcoin से बेहतर है आदि.

Ethereum क्या है ( What is Ethereum in hindi )

Ethereum एक डिजिटल मुद्रा है जिसे short-form में ethr भी कहा जाता है जिसका इस्तमाल इथेरियम नेटवर्क पर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को संचालन के लिए किया जाता है यह bitcoin के बाद दूसरी सबसे ज्यादा Market Value वाली crypto है यह crypto इथेरियम ब्लॉकचैन पर काम करती है

Ethereum को दुनिया के सामने सबसे पहले 19 वर्षीय नौजवान् Vitalik Buterin द्वारा लाया गया था लेकिन सन 2016 में इथेरियम को दो वर्गो (Ethereum and Ethere Classic ) में विभाजित कर दिया गया था Bitcoin की तुलना में इथेरियम को प्राप्त करना बहुत आसान है इथेरियम बहुत जल्दी सारी दुनिया में लोकप्रिय होने लगी थी

इथेरियम को किसने बनाया था

Ethereum को 19 वर्षीय लडके Vitalik Buterin के द्वारा निर्मित किया गया था Vitalik का जन्म Russia में हुआ था लेकिन यह निवासी Canada का था Vitalik को इस टेक्नोलॉजी का idea 2013 में आया था लेकिन इस प्रोजेक्ट को setup करने में 2 साल का समय लग गया.

Ethereum इतना ज्यादा लोकप्रिय क्यों है ?

Ethereum ने मार्किट में आते ही bitcoin से लोगो की जो शिकायत थी उन्हें दूर किया जिसके कारण यह crypto लॉन्च के समय ही लोगो को अपनी और आकर्षित कर लेती है Ethereum एक ऐसी virtual currency थी जो अपने कार्य स्वयं करती थी

मतलब इस crypto को किसी भी ट्रांसक्शन के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म की सहायता नहीं लेनी पड़ती थी यह अपनी ट्रांसक्शन के लिए अपनी टेक्नोलॉजी को इस्तमाल करती जिसे smart contract भी कहा जाता है

इथेरियम लोगो को इतना भाने लगी थी की बबुत सी बढ़ी कम्पनिया भी अपने ज़्यादातर ट्रांडाक्शन इथेरियम के द्वारा करवाती थी यही एक सबसे बढ़ा कारण है जिस से इथेरियम इतना ज्यादा लोकप्रिय हासिलकर सकी.

. JOIN TELEGRAM

इथेरेयम और Bitcoin में अंतर क्या है ( Difference Between Ethereum and Bitcoin in hindi )

Ethereum क्या है

Ethereum को bitcoin के बाद दूसरी सबसे बढ़ी crypto माना गया है बहुत से इन्वेस्टर के द्वारा Bitcoin की बजाये Ethereum को ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन दोनों अपनी जगह अपनी अहम भूमिका निभाते है लेकिन समय समय पर इन्हे Compare भी किया जाता है तो चलिए निचे लेख में हम इन दोनों crypto के अंतर को समझने की कोसिस करेंगे

# Miners के लिए फायदा

अगर आप crypto-Mining के बारे में जानते है तो आप Bitcoin के मुकाबले इथेरियम crypto की mining करके अच्छे paise कमा सकते है

# Advanced Technology का इस्तमाल होना

वही अगर आप bitcoin के कार्य को देखते है तो bitcoin में currency के साथ किसी भी अन्य एप्लीकेशन को allow नहीं किया जाता है लेकिन Ethereum में currency के साथ 3rd party एप्लीकेशन को भी Allow किया जाता है जिस से टेक्नोलॉजी का सही इस्तमाल हो पाता है

# Transaction Fees का कम लगना

इतगेरियम के पास हर तरह की टेक्नोलॉजी मौजूद है जिसके कारण वह अपने सभी कार्य स्वयं करता है इसलिए बिटकॉइन के मुकाबके में इथेरियम में कम ट्रांसक्शन fees लगती है

# Blocks Time का छोटा होना

अगर हम बात करे बिटकॉइन की तो एक Blocks को बनने में कम से कम 10 मिनट का समय लग जाता है जो की बहुत ज्यादा है लेकिन इथेरियम में केवल एक Blocks को त्यार होने में मात्र 15 सेकंड का समय लगता है जिस के कारण ब्लॉकचैन जल्दी जल्दी ट्रांसक्शन को पूरा कर पाती है

Ethereum की कास्ट क्या है इथेरेयम की कास्ट कम क्यों हो गयी

फ़रवरी 2020 में एक Ethereum की कास्ट 223.50 US Dollor है जो की 2018 में 1100 US Dollor थी Ethereum का मूल्य आज एक क्रिप्टोकरेंसी होने के साथ साथ Decentralized विकास की नीव को पूरा करने की अपनी शमता से जुडा हुआ है अगर जो इन दिनों कार्यों में से मूल रूप बसंत का कारण बन सकता है

क्या हमें इथेरियम में इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए ?

बहुत सी क्रिप्टोकरेंसी ने इन्वेस्टर्स को करोड़प्ति बनाया है लेकिन यह मार्किट Decentralized है यहां किसी भी coin के मूल्य का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता अगर हम बात करे शेयर मार्किट की, तो शेयर मार्किट में किसी कंपनी या किसी Index Fund, SIP की वैल्यू zero कभी नहीं हो सकती लेकिन Crypto मार्किट ऐसा नहीं है

इसलिए आप Ethereum नहीं बल्कि किसी भी crypto में अगर इन्वेस्टमेंट करते है तो उतनी ही करे जितना आप खोने से ना डरते है और किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट आप किसी लोन, या ब्याज पर paise लेकर न करे क्युकी यह बहुत ज्यादा रिस्की साबित हो सकता है

इसमें आपके paise डूब भी सकते है लेकिन अगर आपके पास ज्ञान का भंडार है और आपकी किस्मत भी अच्छी है तो आप यहां से बहुत अच्छे paise कमा सकते है

इथेरेयम Smart Contract क्या है

इथेरियम smart Contract पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है Smart Contract का उपयोग कोड़ वर्णन करने के लिए किया जाता है जो धन, सम्पति, शेयर या मूल्य के कुछ भी आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान कर सकता है ब्लॉकचैन पर चलने पर एक Smart contract और smart operating कंप्यूटर प्रोग्राम की तरह हो जाता है जो अनुकूल परिस्थियों को पूरा करने पर स्वचालित रूप से Execute होता है

सभी ब्लॉकचैन में कोड़ को प्रोसेस करने की शमता होती है अधिकांश गंभीर रूप से सिमित होते है ethereum अलग है सिमित संचालन का एक सेट देने के बजाय Ethereum डेवलोपर्स को जो कुछ भी ऑपरेशन चाहते है, बनाने की अनुमति देता है

FAQ :

Ethereum नेटवर्क क्या है ?

Ethereum एक प्रकार की देशी क्रिप्टोकरेंसी है जिसे एथर भी कहा जाता है यह विकेंद्रिकृत है और पूरी तरह से पार्दर्शी है

इथेरेयम coin की क़ीमत क्या है ?

इस ब्लॉपोस्ट को लिखते समय इसकी क़ीमत $1904.29 USD है

इथेरेयम coin का मालिक कौन है ?

इथेरेयम coin का मालिक Russia निवासी Vitalik Buterin है

Conclusion

आज की इस ब्लॉपोस्ट में हमने जाना Ethereum क्या है कैसे काम करता है Ethereum smart contract पर इतना ध्यान क्यों देता है अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्टिक जानकारी मिली हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों, पड़ोसियों के साथ शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है आप आगे भी शेयर मार्किट, क्रिप्टोकरेंसी, इवेस्टमेंट से संबंधित जानकारी को जानना चाहते है तो हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो जरूर कर लेव.

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार