Sabse Jyada Dividend Waali Company _ 10 Best Dividend Share

अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको Sabse Jyada Dividend Waali Company के बारे में जरूर पता होगा अगर कोई इन्वेस्टमेंट हम Long-term को देखते हुए करते है तो Compounding के जादू से हम अविस्वासनीय returns पा सकते है तो आज इस ब्लॉगपोस्ट में हम Sabse jyada Dividend dene waali compani के बारे में जानेंगे अगर हम इन कंपनियों के shares को होल्ड करते है तो हम डिवीडेंड के जरिये एक अच्छी Passive Income बना सकते है

ज़ब भी आप Value Investing करते है तो आप किसी कंपनी के शेयर को Long-term के लिए होल्ड करते है अगर उस कंपनी profit बुक करती है तो वह आपने इन्वेस्टर्स को आपने profit में से कुछ हिस्सा लाभांश देती है जिसे हम डिवीडेंड कहते है Dividend से पैसे कमाने ने लिए हमें सबसे ज्यादा Dividend pay करने वाली कंपनियों का पता होना बेहद जरूरी है

अगर आप भी इन सभी कंपनियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आज इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ियेगा मैं उम्मीद करता हूँ की इस ब्लॉगपोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कोई और दूसरी पोस्ट नहीं पढ़नी पड़ेगी अगर आपका कोई सवाल रह जाता है तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है

Sabse jyada Dividend dene waali compani

1. Vedanta Limited
2. ITC Limited
3. IOC ( Indian Oil Corporation )
4. Infosys Limited
5. Britania Industries Limited
6. TCS [TATA Consultancy Service Limited
7. Tech Mahindra Limited
8. Hindustan Zinc.
9. ACC. Limited
10. Reliance Capital

1. Sabse Jyada Dividend Waali Company वेदांता लिमिटेड ( Vedanta Limited )

सबसे पहले नंबर पर Vedanta कंपनी आती है क्युकी यह इंडिया की बढ़ी कंपनियों में से एक है यह कंपनी मेटल, मिनरल, एवं माइनिंग के करोबार के लिए जानी जाती है आमतौर पर कम्पनिया आपने इन्वेस्टर को साल में सिर्फ एक बार ही Dividend देती है

Sabse Jyada Dividend Waali Company

लेकिन इस कंपनी ने साल 2022 में आपने इन्वेस्टर्स को 3 बार dividend देकर ख़ुश किया था सबसे पहले इस कंपनी ने साल की शुरुवात मार्च में 13₹ प्रति शेयर के Dividend का भुगतान किया इसके बाद मई महीने में 31₹ एवं जुलाई के महीने में 19.50₹ का Dividend देकर आपने इन्वेस्टर्स को ख़ुश किया जिस समय यह पोस्ट लिखी जा रही है इस समय इस कंपनी का करंट Div. yield 24.90% है

2. ईटीसी लिमिटेड ( ITC Limited )

Sabse jyada Dividend dene waali compani की टॉप 2 की लिस्ट में भी इसका नाम आता है ITC कंपनी मुख्य रूप से सिगरेट के सेक्टर में काम करती है एवं यह कंपनी इस सेक्टर की लीडर मानी जाती है ऐसा कहा जाता है की एक एवरेज इंसान साल भर में जितने पैसे सिगरेट पीने पर लगता है अगर वह एक बार में उतने पैसे इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर देता है तो वह साल भर मुफ्त में सिगरेट खरीद सकता है इस कंपनी का current Div. Yield 2.74% है

साल 2022 में कंपनी ने आपने इन्वेस्टर को 2 बार Dividend देकर ख़ुश किया था इसके अलावा कंपनी अब FMGC सेक्टर में काफी ध्यानपूर्वक काम कर रही है जिस से आने वाले समय में इस कंपनी की वैल्यूएशन काफी अच्छी हो सकती है और इन्वेस्टर को डिवाइडड भी काफी अच्छा मिल सकता है

3. IOC ( इंडियन ऑइल कारपोरेशन )

IOC को इंडिया की सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक माना जाता है यह कंपनी ऑइल और पेट्रोलियम के सेक्टर में काफी अच्छा काम करती है अगर Dividend की बात करे तो इस कंपनी ने 2022 में आपने इन्वेस्टर को 2 बार डिवाइडड pay किया था Sabse jyada Dividend dene waali compani की टॉप 3 की लिस्ट में भी इसका नाम आता है

इस कंपनी का Current Div. Yield 3.4% है अगर आप इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करते है और अगर कंपनी सिर्फ 2 बार डिवीडेंड Pay करती है तो आप अपनी इन्वेस्टमेंट से 7 से 8 % का डिवीडेंड प्राप्त कर सकते है और अगर कंपनी के स्टॉक का प्राइस बढ़ता है तो आपकी इन्वेस्टमेंट भी बढ़ती है

4. इनफ़ोसिस लिमिटेड ( Infosys limited )

Infosys कंपनी एक IT Based कंपनी है यह कंपनी काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है मुख्य रूप से यह कंपनी Software Development का काम करती है यह कंपनी अपने इन्वेस्टर्स के लिए अच्छा डिवीडेंड घोषित करती है अपने अच्छे काम के कारण इस कंपनी के शेयर प्राइस ₹1340 है

बीते वर्षो में इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा return एवं डिवीडेंड दिया है साल 2022 में इसने ₹31 रूपये का डिवीडेंड अपने इन्वेस्टर्स को दिया था यह कंपनी बढ़ी कंपनी में आती है साथ ही इसमें बड़े इन्वेस्टर्स invest किया हुआ है

5. बरीटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Britania Industries Limited )

यह भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है इस कंपनी का नाम अपने कही न कही जरूर सुना होगा क्युकी यह अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थो ( दूध, दही, रस, पनीर, बिस्कुट, आदि ) का उत्पादन करने के लिए जानी जाती है

अगर बात करे इस कंपनी के डिवीडेंड की तो इसने भी अपने इन्वेस्टर्स को साल 2022 में 56.50₹ का डिवीडेंड देकर ख़ुश किया था यह कंपनी भारत की बढ़ी कंपनियों में से एक है फिलहाल इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹4,793.50 है

6. टाटा कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड ( TCS )

TCS IT सेक्टर की जानी मानी कंपनियों में से एक है आपने इस कंपनी का नाम जरूर सुना होगा क्युकी यह कंपनी अपने काम के साथ साथ नाम से भी जानी जाती है IT सेक्टर में इस कंपनी से ऊपर कोई भी कंपनी नहीं है साथ ही Sabse jyada Dividend dene waali compani की टॉप 10 की लिस्ट में भी इसका नाम आता है

इस कंपनी के ग्रोथ काफी अच्छी है इसलिए इस कंपनी ने साल 2022 में अपने इन्वेस्टर्स को ₹45 का डिवीडेंड का भुगतान किया था डिवीडेंड के साथ साथ यह कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को return भी बहुत अच्छा देती है इसी कारण से बहुत से बढ़ी उद्योगपती इस कंपनी पर विश्वास करके इसमें बढ़ी इन्वेस्टमेंट करते है

7. टेक महिंद्रा लिमिटेड ( Tech Mahindra Limited )

महिंद्रा का नाम सुनते ही बहुत से लोगो के दिमाग़ में Mahindra Thar का नाम आता है अगर आप यह सोचते है की यह कंपनी सिर्फ Mahindra की गाड़िया बनाती है तो आप बिलकुल गलत है महिंद्रा की बहुत से group है जो अलग अलग सेक्टर में कार्यरत है

यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा डिवीडेंड देकर अपनी और आकर्षित करती है साल 2022 में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹45 का डिवीडेंड देकर ख़ुश किया यह कंपनी भारत की बढ़ी कंपनियों में से एक है इसका Large market Captilization है अधिक जानकारी के लिए बता दू की यह कंपनी भी IT Sector. की कंपनी में से एक है

8. हिंदुस्तान जिंक ( Hindustan Zinc. )

Hindustan Zinc Sabse jyada Dividend dene waale compani की लिस्ट में 8वे स्थान पर आती है यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छे डिवीडेंड के साथ साथ अच्छे returns भी देती है यह कंपनी हर साल अपने निवेशकों को अच्छा डिवीडेंड देती है जिसके. कारण आज के समय में Hindustan Zinc एक large Market Cap कंपनी है

अगर हम इसके डिवीडेंड देने की बात करे तो साल 2020 में इसने अपने निवेस्को को ₹37 का डिवीडेंड देकर ख़ुश किया था

9. ऐ सी सी लिमिटेड ( ACC. Limited )

ACC. कंपनी के बारे में आओ जरूर जानते होंगे sabse jyada Dividend dene waali compani की लिस्ट में इसका नाम भी शामिल है यह कंपनी अपने निवेशकों को return के साथ साथ अच्छा डिवीडेंड भी देती है साल 2021 में इसने अपने निवेशकों को 57 रूपये का डिवीडेंड दिया था जो की एक बहुत अच्छी रकम मानी जाती है

ACC. बहुत बढ़ी कंपनियों में से एक है इस पोस्ट को लिखें समय इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹2017 है

10. रेलिंस कैपिटल ( Reliance Capital )

sabse jyada Dividend dene waali compani की लिस्ट में Reliance ग्रुप के किसी ना किसी कंपनी का नाम तो जरूर आएगा इस बारे रिलायंस कैपिटल का नाम सामने आया है यह कंपनी भी अपने निवेशकों को अच्छे returns के साथ साथ अच्छा डिवीडेंड भी pay करती है

अगर हम इसके डिवीडेंड की बात करे तो इसने अपने निवेशकों को saal 2022 में ₹21 का शानदार डिवीडेंड दिया था लेकिन अधिक जानकारी के लिए बता दू की यह कंपनी मुकेश अम्बानी के अंडर में नहीं आती बल्कि उनके भाई अनिल अम्बानी के अंतर्गत यह कंपनी कार्यरत है इस आप इसमें अपने हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते है

FAQ :

Dividend साल में कितनी बार कितनी बार मिलता है ?

आमतौर पर साल में सिर्फ 1 बार डिवीडेंड दिया जाता है लेकिन बहुत बार एक साल में 3 से 4 बार भी दिया जाता है

डिवीडेंड कब और कैसे मिलता है ?

ज़ब किसी कंपनी को लाभ होता है तो वह कंपनी अपने लाभ का कुछ हिस्सा जिसे हम Dividend कहते है वह उसे अपने Share holder में बात देती है

भारत में कोनसी कंपनी सबसे ज्यादा डिवीडेंड pay करती है ?

भारत के बड़े Groups में से एक TATA Group की सबसे Profitable कंपनी TCS साल 2023 में सबसे ज्यादा डिवीडेंड देने वाली कंपनी है

क्या शेयर डिवीडेंड पर tax लगता है ?

डिवीडेंड से हुई कमाई पर डिस्ट्रीब्यूशन tax नहीं लगता बल्कि इस पर ( TDS ) काटा जाता है

Conclusion

आज की इस ब्लॉगपोस्ट में हमने Sabse jyada Dividend dene waali compani के बारे में जाना अगर आपको पोस्ट पढ़कर थोड़ी भी जश्नकारी प्राप्त हुई है तो आओ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है अगर आपका कोई सवाल इस पोस्ट से सम्बंधित रह गया है तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार