Stop Loss क्या होता है कैसे उपयोग करे ? Stop Loss meaning in hindi_2024

Stop Loss Kya Hai : अगर आप भी शेयर मार्किट में रोजाना loss करके परेशान हो चुके.है और Stop Loss को लेकर दुविधा में है तो आज की इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्युकी आज की इस पोस्ट में हम Stop Loss के बारे में बातचीत करने वाले है स्टॉप लॉस लगाने के बाद में आपके बहुत बड़े लॉस न होकर सिर्फ कुछ % के लॉस होते है

जो नए ट्रेडर होते है वो ज्यादा स्टॉप लॉस का इस्तमाल नहीं करते है क्युकी उनकी मार्किट में शुरुआत होती है एवं उनके पास कैपिटल भी बहुत अच्छी होती है इसलिए वो शुरुआत के. दिनों में स्टॉप लॉस का इस्तमाल नहीं करते है लेकिन ज़ब उनकी सारी कैपिटल मार्किट खा जाता है तो उन्हें स्टॉप लॉस की क़ीमत समझ में आती है और इंटरनेट पर वह स्टॉप लॉस के बारे में सारी जानकारी जानने के इच्छुक हो जाते है अगर आप भी इन्ही traders में से एक है तो आप चिंता मत कीजिये

क्युकी इस ब्लॉगपोस्ट के जरिये में आपकी सारी चिंता दूर कर दूंगा इस पोस्ट में हम Stop Loss क्या होता है कैसे उपयोग करे, ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय स्टॉप लॉस कैसे लगाए, स्टॉप लॉस के उदाहरण, स्टॉप लॉस के फायदे एवं नुक्सान, आदि के बारे में जानेंगे मैं उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पढ़ने के बाद में आपको Stop Loss के लिए किसी दूसरी पोस्ट को नहीं पढना पड़ेगा

स्टॉप लॉस क्या होता है ( Stop Loss kya hai )

Stop Loss एक ऐसा ऑप्शन है जिसके द्वारा कोई भी ट्रेडर अपने ट्रेडस में होने वाले बड़े नुक्सान से बच सकता है आसान शब्दो में कहु तो यदि आप कोई कार चलाते है एवं आप आपका एक्सीडेंट हो जाता है

यदि आपने सीट बेल्ट लगा रखी होंगी तो आपको कम चोट आयी होंगी लेकिन अगर आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई तो आपकी जान जाना निश्चित है इस परिस्थिति में आपको चोट लगना तो सवभाविक है लेकिन उस चोट को आप कम भी कर सकते है

ठीक इसी तरिके से Stop Loss भी काम करता है शेयर मार्किट में आपके नुक्सान होने तो सवभाविक है लेकिन उन लॉसेस को आप Stop Loss का इस्तमाल करके कम कर सकते है स्टॉप लॉस लगाने के बाद में आपके लॉस कम मात्रा में होते है

शेयर मार्किट में Stop Loss कैसे लगाया जाता है ?

मान लेते है की आपके द्वारा ली हुई ट्रेड आपकी डायरेक्शन में move नहीं कर रही है तो ऐसे में आप अपनी ट्रेड पर Stop Loss का आर्डर लगा सकते है यदि आपने कोई शेयर 500 रूपये का खरीदा है एवं आप नुक्सान को सिर्फ 100 रूपये तक ही झेल सकते है

Stop Loss kya hai in hindi

तो आप अपने system में Stop Loss आर्डर 400₹ पर लगा सकते है जैसे यदि आपके द्वारा ली हुई ट्रेड 400.00 ₹ पर आती है तो आपका आर्डर activate हो jayega और आप उस ट्रेड से बाहर निकल जाओगे इस आर्डर के कारण आपके अनचाहे लॉस नहीं होते है

ट्रेड लेने से पहले आपको लॉस के साथ साथ ही अपने profit के बारे में भी पता होना चाहिए की आप इस ट्रेड पर कितना profit earn कर सकते है यदि आप सिर्फ 1:1 में में भी काम करते है तो आप शेयर मार्किट से अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप Stop Loss Sell का आर्डर लगा सकते है

जिस से यदि आपकी ट्रेड 700.00₹ पर पहुंचती है तो आपका आर्डर activate हो जायेगा एवं आपके द्वारा ली हुई ट्रेड system द्वारा अपने आप बेच कर दी जाएगी इसके कारण एक ट्रेडर में लालसा की भावना उपतन्न नहीं होती है एवं वह सही तरिके से अपनी हर ट्रेड को पूरा कर पाता है

Stop loss के फायदे ( Advantage Of Stop Loss )

👉. नए ट्रेडर के लिए यह Stop Loss रामबाण का काम करता है क्युकी इसके इस्तमाल से वह अपने बड़े लॉस से बच सकता है

👉. Stop loss के कारण एक ट्रेडर शेयर मार्किट में काफी लम्बे समय तक टिक सकता है

👉. एक ट्रेडर को stop loss का इस्तमाल करने के लिए कोई अलग से fees pay नहीं करनी पड़ती है

👉. एक Option Trader के लिए Stop Loss बेहद जरूरी हो जाता है क्युकी इसमें बहुत बड़े profit एवं loss बहुत जल्द होते है

👉. एक नए ट्रेडर के लिए स्टॉप लॉस फ्री policy का काम करता है

स्टॉप लॉस के नुक्सान ( Disadvantage Of Stop Loss )

👉. यदि एक ट्रेडर को स्टॉप लॉस का सही उपयोग नहीं पता तो उसके बेहद ही जल्द स्टॉप लॉस hit होते है जिसके कारण उसकी सारी कैपिटल खत्म हो जाती है

👉. यदि स्टॉप लॉस सही से नहीं लगाया जाव तो मार्किट एक ट्रेडर के स्टॉप लॉस को hit कराने के बाद move करता है

👉. भले ही आपको स्टॉप लॉस का उपयोग अच्छे से आता है लेकिन मार्किट Sideways है तो भी आपके मार्किट में सिर्फ नुक्सान ही होते है

👉. बहुत से ट्रेडर स्टॉप लॉस के कारण मार्किट को समय नहीं दे पाते जिसके कारण उनका ध्यान केंद्रित नहीं होता है एवं मार्किट गिरने पर भी उनका आर्डर activate नहीं होता जिसके कारण उन्हें बड़े लॉस का सामना करना पड़ता है

👉. बहुत बार नया ट्रेडर कम brokerage के चक्कर में कोई सस्ता Demat A/C open कर लेता है जिसके कारण उसके Stop Loss जैसे बहुत सारे आर्डर सही समय पर activate नहीं हो पाते

FAQ :

स्टॉप लॉस कितने प्रकार के होते है ?

2 प्रकार के.

स्टॉप लॉस कैसे काम करता है ?

स्टॉप लॉस का उपयोग किसी निश्चित क़ीमत पर किसी आर्डर को खरीदने एवं बेचने के लिए लगाया जाता है ज़ब वह आर्डर उस निर्धारित क़ीमत पर पहुंच जाता है तो स्टॉप लॉस activate होकर उस आर्डर को पूरा करते है

स्टॉप लॉस आर्डर को कौन देख सकता है ?

बाजार निर्माता

Conclusion :

आज की पोस्ट में हमने स्टॉप लॉस के बारे में जाना जिसके कारण यदि कोई नया ट्रेडर मार्किट में entre करता है तो वह ज्यादा दिन तक मार्किट में टिका रहे एवं मार्किट की चाल को पहचान सके

देखिये कोई भी नया ट्रेडर 10K या 20K से लाखो रूपये नहीं कम सकता लेकिन वह लाखो कमाने की technique इनसे ह्रर सिख सकता है इसलिए अगर आप भी नए ट्रेडर है तो स्टॉप लॉस का उपयोग जरूर कीजिये

यदि आप भी नए ट्रेडर है तो आपको Stop Loss kya hai in hindi के बारे में अच्छे से जानकारी हमने देने की कोसिस की है लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी यदि आपके कोई सवाल रह गए है तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है एवं अपने Valueable comments करना ना भूले

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

1 thought on “Stop Loss क्या होता है कैसे उपयोग करे ? Stop Loss meaning in hindi_2024”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार