Option trading rules in hindi (7+) ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम_1

Option trading rules : हर एक निवेशक ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहता है लेकिन सही नियम एवं Strategy को follow न करने के कारण वह अपनी सारी कैपिटल को wipe out कर लेता है जिसके कारण वह Depression का शिकार हो जाता है और शेयर मार्किट को भला बुरा कहकर उसे छोड़ देता है लेकिन ऐसा नहीं है

अगर आप सही नियम का पालन करके शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करेंगे चाहे वो किसी भी तरह की ट्रेडिंग क्यों ना हो तो आपका profit जरूर होगा इसी तरह ज़ब भी आप ऑप्शन में ट्रेड करते है तो आपको सही Guidelines को follow करना होता है अगर आप सही तरिके से इन्हे follow करके ट्रेडिंग करते है तो आप ट्रेडिंग में होने वाले नुक्सान से बच सकते है एवं अच्छे पैसे बना सकते है

तो अगर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करके अच्छा profit बनाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्युकी आज के इस लेख में हम Option trading rules in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है ? ( Option Trading Kya hai )

ऑप्शन ट्रेडिंग का मतलब, इसमें आपके पास शेयर खरीदने या बेचने का ऑप्शन होता है ऑप्शन ट्रेडिंग में आपके पास एक निर्धारित तारिक पर एक निर्धारित प्राइस पर शेयर खरीदने या बेचने का ऑप्शन होता है यह इन्वेस्टर पर निर्भर करता है की वह उन ऑप्शयंस को खरीदे या ना खरीदे

अगर इसे हम और भी आसान भाषा में समझे तो ऑप्शन ट्रेडिंग में आप कम पैसो में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है क्युकी अगर आप Nifty या Banknifty मैं ऑप्शन ट्रेडिंग करते है और आपको पक्की जानकारी है की आने वाले समय मैं इनका प्राइस ऊपर की और जायेगा तो आप उसमें ऑप्शयंस में ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है

आपकी Pshycology के अनुसार अगर आपके कॉल ऑप्शन buy करने के पश्चात अगर उसका प्राइस ऊपर जाता है तो आपके पैसे बनते है लेकिन अगर आपके buy करने के बाद उसका प्राइस निचे जाता है तो आपके पैसे नहीं बनते है क्युकी आपने Call Option को buy किया होगा अगर आप Put Option को buy करते तो प्राइस निचे जाने पर भी आपके पैसे बनते अब आप सोच रहे होंगे की यह Call Option और Put Option क्या है तो चलिए निचे हम इनके बारे में जानते है

यदि आप Option trading rules के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए link से Option Trading के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पढ़ सकते है

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

1. बिना ज्ञान के ट्रेडिंग करना Option trading rules
2. शुरुआत में सिर्फ 1 लोट से trade करे
3. Loan लेकर ट्रेडिंग करना
4. Risk Management करे
5. बिना Strategy के कोई भी trade न ले
6. सारी Capital को एक साथ trade ना करे
7. Discipline रहे
8. Proper Risk Reward रखे
9. Loss कवर करने के लिए trade ना करे
10. Loss के बाद Market से exit करे
11. Stoploss का इस्तमाल जरूर करे
12. Overtrading ना करे

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम ( Option trading rules in hindi )

ऑप्शन ट्रेडिंग में कोई भी ट्रेड लेने से पहले आपको इसके नियमों का पता होना बेहद जरूरी है अन्यथा आप असाधारण नुक्सान कर सकते है

1. बिना ज्ञान के ट्रेडिंग करना ( Option trading rules )

इस बात को आपको हमेशा याद रखना है की एक ट्रेडिंग में ही नहीं बल्कि यदि आप किसी भी फील्ड़ में काम करने की सोच रहे है तो आपको उसका ज्ञान होना बेहद जरूरी है बहुत से निवेशक सोशल मीडिया में Fake Gurus के नकली स्क्रीनशॉट पर विश्वास करके ऑप्शन ट्रेडिंग को शुरु करते है

लेकिन अधूरे ज्ञान के कारण वह ऑप्शन में ट्रेड करके अपना सारा पैसे लॉस कर देते है एवं शेयर मार्किट को जुआ या सट्टा बताते है इसलिए आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना बेहद जरूरी है

2. शुरुआत में सिर्फ 1 लोट से trade करे

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम में आपको इस नियम को बड़े ही ध्यान से follow करना चाहिए क्युकी शुरुआत में हर कोई ट्रेडर अपने आप को एक Experience ट्रेडर मानता है क्युकी उसने Youtube पर अपने Guru को लाखो का profit करते देखा हुआ है इसलिए वह भी market में उतरते ही 4,5लोट के साथ trade करने लग जाता है

जो उसकी सबसे बड़ी गलती होती है आपको यह गलती नहीं करनी है क्युकी आप Securehindi के पाठक है आपको शुरुआत में सिर्फ एक लोट से trade करनी है ज़ब आप continue उस एक लोट से 1 महीना profit करते है तो आप एक और लोट बड़ा सकते है अगर आप 1 लोट से भी loss कर रहे है तो आपको कोई हक्क नहीं की आप 2,3 लोट में trade करे

3. उधार या Loan लेकर कभी ट्रेडिंग ना करे

Option trading बहुत ज्यादा Volitaile होता है इसलिए इसमें आप उतने ही पैसे लाये जितने आप खोने की हिमत रखते है बहुत बार ऐसा देखा गया है की एक नया निवेशक जोश जोश में किसी से उधार लेकर या ज्यादा interset पर पैसे उठा कर ट्रेडिंग में खुद तो जाते है लेकिन सही ज्ञान न होने के कारण वो उसमें सारे पैसे को गवा बैठते है

जिसके कारण बहुत से निवेशक ने तो आत्महत्या करने की भी कोसिस की है इसलिए ट्रेडर्स मेरी आप सबसे विनती है की कभी भी किसी से पैसे मांग कर ट्रेडिंग मत करना थोड़े टाइम रुक कर ट्रेडिंग कर लेना Share Market कही भाग कर नहीं जा रहा है लेकिन कभी उधार के पैसो से ऑप्शन ट्रेडिंग में मत घुसना.

4. Risk Management ( Option trading rules )

ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा ध्यान रखने के योग्य यही टॉपिक है क्युकी बहुत बार ऐसा देखा जाता है की नया निवेशक बार बार अपनी Capital जुटा कर लाता है लेकिन Sahi risk management ना होने के कारण वो उसमें अपनी सारी कैपिटल को Wipe Out कर लेता है जिसके कारण वह दोबारा से अपनी Capital जुटाने में लगजाता है Risk management को करने के लिए आप इन नियम को follow कर सकते है

सबसे पहले आपको अपने risk का पता होना जरूरी है नया ट्रेडर अपने risk को ध्यान में कभी नहीं रखता है वह हमेशा यही सोचता की अब उसके पास 50,000 का कैपिटल है अब वह दिन के हज़ारों रूपये ऑप्शन ट्रेडिंग से निकलेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है क्युकी ऑप्शन ट्रेडिंग में profit के साथ साथ लॉस भी होता है और एक नया निवेशक लॉस को कभी calculate ही नहीं करता इसलिए आप इस गलती को करने से जरूर बचे.

5. बिना Strategy के कोई भी ट्रेड ना ले ( Option trading rules )

Risk management कर लिया, capital इकठा कर ली, Option trading का पता है भाई अब एक ट्रेड लूंगा profit में जाएगी तो ठीक वरना जितना लॉस ले सकूँगा उतना लॉस लेके उस ट्रेड से exit कर दूंगा, नहीं traders आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है

आपको शुरुआत में कोई भी जो आपको लगे की आप इस Strategy पर कम से कम 2 या 3 महीने तो टिक कर काम कर सकते है उस Strategy को पकड़ कर आपको उसके ऊपर इतने समय के लिए काम करना है और profit करके दिखाना है अगर आपको यह एक Strategy profitable लगती है

तो आप कोई दूसरी Strategy को इसके साथ Apply कर सकते है लेकिन इस से पहले आपको किसी और Strategy में entre नहीं करना है और जितना आपको आपकी Strategy बोल रही है की आपको इस ट्रेड में इतना Loss एवं इतना profit बुक करना है तो आपको उस Loss एवं Profit से पहले ट्रेड से exit नहीं करना है

6. सारी capital को एक साथ trade ना करे ( Option trading rules)

हर नया trade अगर 50,000 लेकर market में आता है तो वह एक साथ उन पैसो से ट्रेडिंग करने लग जाता है ना ही use market का अच्छा experience होता है और ना ही उसे market में trade करना आता है इसलिए वह बहुत जल्द अपनी गलतियों के कारण अपनी सारी capital को wipe out कर लेता है आपको ऐसा नहीं करना है

अगर आप market में 1 लाख रुपय लेकर आते है तो उसके सिर्फ 50% amount को इस्तमाल कीजिये सारी capital को एक साथ इस्तमाल मत कीजिये

7. Discipline रहे ( Option trading rules )

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम में यह नियम बहुत अहम है क्युकी अगर आप किसी भी field में काम कर रहे है तो आपको अनुशासन में रहना आना चाहिए बिना अनुसासन के आप कामयाब नहीं हो सकते है ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय भी आपको अनुशासन में रहना है आपको अपने सेटअप का wait करना है

जल्दबाजी में कोई भी भी trade नहीं लेनी है ज़ब आपका सेटअप बने उसके बाद आपको trade लेनी है ज़ब आप trade में entre करते है तो जितना आपने Profit एवं Loss निर्धारित किया था उसके पहले आपको अपनी trade से exit नहीं करना है अगर आपका सेटअप नहीं बनता है तो आपको बिलकुल भी trade नहीं करनी है

8. Risk Reward Ratio रखे

Option trading rules

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम का पालन करते समय आपको अपने profit एवं loss को भी ध्यान में रखना है ज़ब तक आपका proper risk reward तय नहीं होता उस से पहले आपको कोई भी trade नहीं लेनी है Trade में एंट्री करने के बाद आपको अपने target का इंतजार करना है ज़ब आपका target achieve हो जाए तो आप अपनी trade से exit करदे आपको 1:2 या 1:3 reward ratio पर काम करना है

9. Loss कवर करने के लिए trade ना करे

यह गलती हरेक नया ट्रेडर करता है शुरुआत में उसका loss होना अनिवार्य है लेकिन loss होने के बाद वह यह सोचता है की वह इस loss को आज के आज recover करके जाएगा जिसके चककर में वह अपना और भी ज्यादा loss कर लेता है आपको यह गलती नहीं करना है क्युकी आपने Securehindi वेबसाइट पर ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों को पढ़ा हुआ है अगर आपका किसी trade में loss होता है तो आपको सीधा market से exit करना है और अगले दिन के लिए अपनी रणनीति पर काम करना है

10. Loss के बाद market से exit करे

ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा यही गलती की जाती है जबतक नया ट्रेडर अपनी capital को उड़ा नहीं देता तब तक वह market से exit नहीं करता है फिर चाहे उसका कितना भी loss क्यों ना हो ऑप्शन ट्रेडिंग में हरदिन profit नहीं कमाया जाता है और आपको market में टिकना है ना की market से शुरुआत में ही लाखो कमाने है अगर किसी दिन आपका loss होता है तो आप आराम से market से exit कर दे

11. Overtrading ना करे

ज़ब आप ऑप्शन ट्रेडिंग को सिख लेते है तो इस एक वजह से आप अपना बनाया हुआ profit भी लॉस कर देते है आपको overtrading की इस बीमारी से बच कर रहना है वरना आप कुछ ही दिनों में अपनी सारी कैपिटल loss कर दोगे और फिर आप वही पहुंच जाओगे जहाँ से अपने शुरुआत की थी

Option trading rules

Overtrading को कम करने के लिए आपको एक नियम का पालन करना चाहिए जिसे मैं भी follow करता हूँ मैं सिर्फ दिन में 2 ऑप्शन ट्रेड लेता हूँ एवं उन Trades को होल्ड करने के एक निर्धारित समय होता है अगर मेरी दोनों ट्रेड profit में जाती है तो मैं तीसरी ट्रेड लेने का सोचता हूँअगर मेरी 2 ट्रेड में से एक भी ट्रेड में लॉस होता है तो मैं उसके बाद एक भी ट्रेड नहीं करता एवं अपनी कैपिटल को safe करके रखता हूँ आप चाहे तो आप भी इसी नियम को follow करके Overtrading से बच सकते है एवं ऑप्शन ट्रेडिंग में अच्छा profit बना सकते है

निष्कर्ष

Option trading करने में मेरे पाठको को बहुत सारी कठिनाई आ रही थी उनमे से एक यह भी थी ज़्यादातर Problems को मैंने इस लेखक के जरिये हल करने की कोसिस की है यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग इन नियमों को follow करके करते है तो आप भी बहुत जल्द ऑप्शन ट्रेडिंग से profit बुक करने लगेंगे

यदि आपको Option trading rules का यह लेखक सहायक लगा है तो आप इसे अपने ट्रेडर दोस्त के साथ शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार