Angel One app review in hindi : भारत में पहले के समय में बहुत कम लोग Share market में इन्वेस्टमेंट करते थे लेकिन आज के आधुनिक युग में Share market में इन्वेस्टमेंट करने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है आज के समय में भारत के 45 प्रतिशत लोग Share Market में इन्वेस्टमेंट करते है आधुनिक युग में आप घर बैठे Trading कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ऑनलाइन आपको बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म मिल जायँगे जिनका इस्तमाल करके आप share market से पैसे कमा सकते है जैसे -: Upstox / AngelOne etc.
आज के इस लेख में हम Angel One app के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे एंजेल वन app क्या है एंजेल वन app पर अकाउंट कैसे बनाये एंजेल वन app से पैसे कैसे कमाए Angel One app में पैसे कैसे जमा करे कैसे पैसे निकाले एंजेल वन app में trading कैसे करे एंजेल वन app k उपयोग कैसे करे
अगर आप भी Angel One app की मदद से Trading कर पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है
एंजेल वन अप्प क्या है ? ( Angel one App in hindi )
एंजेल वन app एक Best Trading प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तमाल करके आप अपनी पसंदीदा कंपनी के कुछ प्रतिशत हिस्से के मालिक बन सकते हो आपको इस app का इस्तमाल करने के लिए Demat अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके बाद आप बिना किसी Hidden charges के Gold, Sip, Shares, और Lumpsum इन्वेस्टमेंट कर सकते हो
Angel Broking की स्थापना 8 अगस्त 1996 को दिनेश ठककर के द्वारा की गयी थी एंजेल वन app को 2015 में लॉन्च किया गया था Angel one app को Angel Broking के द्वारा चलाया जाता है Angel One app NSE ( National Stock exchange ) और BSE ( Bombay Stock Exchange ) पर रजिस्टर संस्था है
Angel One App को डावनलोड कैसे करे.
अगर आप भी मेरी तरह अपनी मोबाइल से trading करना चाहते है तो अपने GooglePlaystore से इस एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल में डावनलोड करना है
डावनलोड करने के बाद में आपको इस app पर अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा
Click For Angel One App Website : Click here
Angel One app पर Demat Account कैसे बनाये
एंजेल वन पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को follow करना होगा
OTP Verification
ज़ब आप अपने फोन में इस app को open करोगे तो सबसे पहले आपको पूरा नाम मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा फिर आपको अपना मोबाइल नंबर OTP के द्वारा verify करना होगा
Bank Details
अगले पेज पर आपको अपनी Bank डिटेल्स दर्ज करनी होंगी जैसे -: PanCard Number, DOB, Bank Account Number etc.
Personal Details
इस पेज पर आपको अपने आधार card नंबर को verify करना होगा आप Digilocker पर redirect हो जायेंगे वहा पर आपको अपना आधार card नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आगे की परिकिर्या शुरू की जाएगी
NSDL Verification
अगले पेज पर आपको NSDL पर redirect कर दिया जाएगा यहां पर आपको अपना आधार card नंबर दर्ज करना होगा अब आपको आधार card से लिंक नंबर पर गए हुए OTP को verify करना होगा
Live Video
अंतिम चरण में आपको 10 सेकंड की live video को upload करना है जिसमें आपको White background के साथ no noise को maintain रखना है आपका चेहरा साफ साफ video में दिखना चाहिए
Login Id or Password
इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको आपकी Gmail पर Angel one app की तरफ से एक लिंक भेजा जायेगा जिसमें आपको आपका Id और पासवर्ड दिया जायेगा
एंजेल वन अप्प का उपयोग कैसे करे ?
Angel one अप्प का यूजर interface काफी ज्यादा आसान है लेकिन अगर आप पहली बार Angel One का इस्तमाल कर रहे है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करना सिख सकते है
# Watchlist
इस वाली section में आप अपने Favorite Stocks को एकत्रित करके रख सकते है
# Portfolio
यहां पर आपको आपके निवेश का पोर्टफोलियो मज़र आएगा आपने कब किस क़ीमत पर कितना share खरीदा था और अब आपको उस पर कितना प्रॉफिट या loss हुआ है
# Funds
इस सेक्शन में आपके द्वारा जमा की गयी राशि को दिखाया जाएगा आपके wallet में कितने पैसे है
# Research
यहां पर आपको हर तरह के इन्वेस्टमेंट के मंत्र के कुछ शोध परिणाम दिखाया जायेगा
इन सबके अलावा आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे जिस पर क्लिक करने के बाद आपको आपका Mutual fund, Refer and Earn, Settings etc. अन्य बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे आप उन section को पढ़कर आसानी से उनका इस्तमाल कर सकते है
Angel One app se trading kaise kre ? ( एंजेल वन अप्प से trading कैसे करे )
Ange One app में ट्रेड करने का ज्यादा महत्व Future और Option जहाँ आप equity के अलावा Index यानी निफ़्टी और bank निफ़्टी में ट्रेडिंग कर सकते है
Angel one में आप बिलकुल आसानी से trading कर सकते है आप चाहे तो आप अलग अलग सेक्टर के share को खरीद कर भी इसमें अपना Stock पोर्टफोलियो बंवा सकते हो
लेकिन अगर आप लम्बे समय के लिए किसी share में अच्छे पैसे निवेश करते है तो आपको लम्बे समय में अच्छा return देखने को मिलेगा Angel One अप्प में आप Intraday trading को भी बहुत आसानी से कर सकता है
एंजेल वन अप्प से पैसे कैसे कमाये ( Angel one app se paise kaise kmaay )
Angel one app se Trading करके आप भिन्न तरीको से पैसे कमा सकते है
# SIP से Angel one अप्प से पैसे कैसे कमाय
Angel one से पैसे कमाने का यह बहुत ही सरल रास्ता माना जाता है आप अपने best Mutual Fund या Index Fund में सिर्फ मात्र 100 ₹ से SIP को शुरू कर सकते है अगर आप long-term के लिए इन्वेस्टमेंट करते है तो आप SIP से सिर्फ कुछ ही समय में ज्यादा पैसे बना सकते है आपको सिर्फ अच्छे Index Fund में अपने बजट के हिसाब से SIP को शुरू करना है
# Stock Trading करके Angel one अप्प से पैसे कमाय
इस प्रोसेस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Angel one अप्प में पैसे Add करके किसी भी कंपनी के share को खरीद और बेच सकते है लेकिन किसी भी कंपनी के में इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसके बारे में इंटरनेट पर अच्छे से जानकारी जाँच लेव
अगर कंपनी Loss Making है तो आप उस कंपनी से दूर ही रहिये लेकिन अगर कंपनी Profit Making है तो आप उसमें अच्छी रिसर्च करके इन्वेस्टमेंट कर सकते है
# Refer and Earn प्रोग्राम से Angel One app से पैसे कमाय
इस प्रोसेस में आपको किसी तरह की कोई रिसर्च नहीं करनी पड़ती है आपको बात इस एप्लीकेशन के लिंक को अपने परिवार और दोस्तों में share करना है जितने ज्यादा आपके लिंक से Demat Account open होंगे उतने ज्यादा App के द्वारा पैसे दिए जायेंगे फिलहाल एक refer के 300₹ चल रहे है लेकिन ऑफर आने पर यह कमिशन बढ़ भी जाता है
Angel One app se paise kaise nikaale ( Angel One App से पैसे कैसे निकले )
. पहले आपको अपने Angel app में login करना होगा
. इसके बाद आपको ‘ Menu’ वाले बटन पर क्लिक करना है
. आपको यहां पर ‘Funds’ वाले option पर क्लिक करना है
. अब आपको ‘Withdraw’ वाले option पर क्लिक करना है
. जितना अमाउंट आप withdraw करना चाहते है उतना अमाउंट आपको यहां दर्ज करना है
. इन सभी स्टेप्स को follow करने के बाद में आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके रेजिस्टर bank account में 24 घंटे के अंदर पैसे आ जायेंगे
Angel One app में पैसे कैसे Deposit करे ?
आप Angel one में net banking ( IMPS, NEFT, RTGS, ) या UPI के द्वारा फंड्स जमा कर सकते है
. पहले आपको अपना Angel one account में login करना है
. इसके बाद आपको ‘Menu’ में जाकर ‘Funds’ वाले बटन पर क्लिक करना है
. इसके बाद Pay Now के बटन पर क्लिक करना है
. अब आप Net banking या BHIM UPI के द्वारा पेमेंट option को चुन सकते है
. जितना अमाउंट आप add करना चाहते है उतना यहां दर्ज करके आप Pay बटन पर क्लिक कर सकते है
. पेमेंट sucessfull होने के बाद आपके Demat account में पैसे जमा हो जाते है
इस तरह से आप इन सभी स्टेप्स को पूरा करके Angel one में पैसे जमा कर सकते है
FAQ :
Angel one का मालिक कौन है
वर्तमान में Angel one के दिनेश ठक्कर डायरेक्टर है
क्या Angel One और Angek Broking अलग अलग है
नहीं.
Angel one app पर Demat Account खोलने के लिए कितना charge लगता है
वर्तमान में आप निशुल्क Angel one app पर ऑनलाइन Demat account शुरू कर सकते है
Conclusion :
दोस्तों में उमेदद करता हूँ की आपको Angel One app की के बारे में लिखा गया यह लेख जरूर पसंद आया होगा लेकिम अगर आपके angel one को लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमसेव कमेंट section मैं. पूछ सकते है अगर आप भी ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो अभी आप Angel one app के साथ Demat Account open कर सकते है