Call and Put Option in hindi ! Call और Put ऑप्शन क्या है_1

Call and Put Option in hindi : अगर आप भी शेयर मार्किट में ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग को अगर आप बिना सीखे करते है तो आपको बहुत बड़े loss का सामना भी करना पड़ सकता है ऑप्शन ट्रेडिंग में सारा खेल इसके Options के ऊपर होता है अगर आप भी इन Option’s के बारे में सबकुछ जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा

क्युकी आज के इस लेख में हम ऑप्शन ट्रेडिंग के Call और Put Options के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है इस लेख में हम Call और Put Option क्या है कॉल और पुट ऑप्शन का चुनाव कैसे करे ? यह कैसे काम करते है सही स्ट्राइक प्राइस कैसे सेलेक्ट करे जानने वाले है अगर आप इन सभी विष्यओ के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है ( Option trading in hindi )

ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा प्रचलित ऑप्शन ट्रेडिंग को माना जाता है क्युकी इसमें आप कम समय में ज्यादा अच्छे पैसे कमा सकते है ऑप्शन ट्रेडिंग में एक निश्चित तारिक पर एक निश्चित प्राइस पर शेयर को खरीदना एवं बेचना होता है यह ऑप्शन एक contract के रूप में काम करता है एक ऑप्शन contract निर्धारित समय अवधि के लिए ही मान्य होता है, जो की आमतौर पर सप्ताह से लेकर महीनो तक का हो सकता है

ऑप्शन ट्रेडिंग के अंतर्गत अगर आप ट्रेडिंग करते है तो आपको उस शेयर का पूरा पैसा नहीं देना पड़ता है आप उसके प्रीमियम का भुगतान करना होता है अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग को बारीकी से सीखना चाहते है तो link पर क्लिक करके लेख को अंत तक जरूर पढ़े इस लेख में हम सिर्फ Call और Put ऑप्शन के बारे में जाननेंगे

कॉल और पुट ऑप्शन क्या है ( Call And Put Option In Hindi )

Call and Put Option in hindi

# कॉल ऑप्शन ( Call Option )

कॉल ऑप्शन एक तरह का contract होता है जो Option Buyers को किसी मुख्य समय अवधि के अंदर मुख्य क़ीमत पर अंडरल्यइंग एसेट्स खरीदने का अधिकार प्रधान करता है कॉल ऑप्शन एक सिक्योरिटी तिथि के साथ आते है लेकिन ऑप्शन buyers में लिए यह ओब्लिगेशन नहीं है अर्थात वह buyer उस सिक्योरिटी को खरीदनी ही है यह जरूरी नहीं है वह चाहे तो खरीद सकता है चाहे नहीं

👉. जिस मुख्य क़ीमत पर कॉल ऑप्शन को खरीदा जाता है उसे Strike Price कहते है

👉. कॉल ऑप्शन को lots में खरीदा जाता है

👉. कॉल ऑप्शन को एक अंतिम तारिक तक इस्तमाल किया जाता है जिसे Expiry Date कहा जाता है

👉. Underlying Assets के अंदर ( Stock, Bonds, Commodity etc. ) आते है

👉. किसी शेयर के ऑप्शन की expiry date monthly यानी हर महीने के आखिरी गुरुवार को होती है जबकि index की expiry date Weekly हर हफ्ते के गुरुवार को होती है

👉. ज़ब अंडरल्यइंग एसेट्स की क़ीमत बढ़ती है तभी खरीदे हुए कॉल ऑप्शन और profit होता है

👉. जो अमाउंट आप ऑप्शयंस को खरीदने पर देते है उसे प्रीमियम कहते है

कॉल ऑप्शन कैसे काम करता है ( How does call Option work in hindi )

ज़ब भी आप किसी शेयर का कॉल ऑप्शन खरीदते है तो इसका मतलब है की आप उस शेयर की क़ीमत को बढ़ने पर दाँव लगा रहे है ज़्यादातर निवेशक ऑप्शयंस में Buy इसलिए करते है क्युकी निवेशक को शेयर की क़ीमत की अपेक्षा बहुत कम पैसे देने पड़ते है और कम पैसो में ज्यादा Quantity को खरीद पाते है

लेकिन अगर आपके अनुमान के अनुसार उस शेयर की क़ीमत नहीं बढ़ी तो आपको कॉल ऑप्शन सही समय पर न खरीदने के कारण नुक्सान भी हो सकता है इसलिए ऑप्शन में ट्रेडिंग करने से पहले आपको ट्रेडिंग का ज्ञान होना बेहद जरूरी है

कॉल ऑप्शन कब खरीदना चाहिए ?

कॉल ऑप्शन को आपको उसी समय खरीदना चाहिए ज़ब आपके अनुसार मार्किट ऊपर जाए ज़ब मार्किट आपके अनुमान के अनुसार move करता है तो आपका प्रोफिट असीमित होता है जबकि loss आपको सिर्फ उस प्रीमियम का होता है

कॉल ऑप्शन क्यों खरीदे ?

कॉल ऑप्शन को खरीदने का सबसे बढ़ा फायदा यह माना जाता है की यह शेयर की क़ीमत में लाभ को बढ़ाता है आप ऑप्शन समाप्त होने तक स्ट्राइक प्राइस से ऊपर स्टॉक के लाभ का फायदा ले सकते है इसकिये यदि आप कभी भी कॉल ऑप्शन खरीदते है ऑप्शन की समाप्ति से पहले स्टॉक बढ़ने की उम्मीद करते है

कॉल ऑप्शन का उदाहरण ( Example Of Call Option in hindi )

उदाहरण के तोर पर मान लीजिये की आपने एक कंपनी XYZ जिसका शेयर प्राइस 2500₹ है उसका कॉल ऑप्शन खरीदा हुआ है अगर आपके अनुमान के मुताबिक इस ऑप्शन की expiry से पहले आपके प्रीमियम की क़ीमत बढ़ जाती है तो आपको बहुत अच्छा profit होगा

लेकिन अगर आपका अनुमान सही साबित नहीं हुआ और इस कंपनी की क़ीमत घट जाती है तो आपको नुक्सान का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए आपको सही Strategy का ज्ञान होना बेहद जरूरी है

# पुट ऑप्शन ( Put Option in hindi )

पुट ऑप्शन कॉल ऑप्शन के विपरीत काम करता है अगर आपको लगता है की किसी शेयर या Index में गिरावट आने वाली है ऐसी स्थिति में आप पुट ऑप्शन को खरीदते है अगर आपके अनुमान के अनुसार मार्किट move करता है तो आप अच्छा profit बुक कर सकते है

लेकिन अगर मार्किट आपके अनुमान के विपरीत में move करता है तो आपको नुक्सान का सामना भी करना पड़ सकता है

पुट ऑप्शन कैसे काम करता है

पुट ऑप्शन खरीदने का मतलब आप उस शेयर में गिरावट देख रहे है इसलिए एक निवेशक पुट ऑप्शन को buy करता है इन ऑप्शयंस की खुद कोई भी वैल्यू नहीं होती है बल्कि यह किसी अन्य शेयर से Derive करते है इसलिए इनको डेरिवेटिव बोला जाता है

पुट ऑप्शन कॉल ऑप्शन के बिलकुल विपरीत काम करता है इस तरिके से आप बिलकुल आसानी से इसे याद रख सकते है

पुट ऑप्शन कब खरीदना चाहिए ( When To buy put option in hindi )

अगर किसी निवेशक को मार्किट में पेंनिंग सेल्लिंग देखने को मिलती है तो ऐसे में एक अच्छा निवेशक पुट ऑप्शन buy करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकता है पुट ऑप्शन को मार्किट में गिरावट के दौरान खरीदा जाता है

कॉल और पुट ऑप्शन में क्या अंतर है ( Differnce Between Call And Put options in hindi )

Call Option Put Option
1. कॉल ऑप्शन मार्किट में क़ीमत बढ़ने के लिए खरीदता जाता है
2.कॉल ऑप्शन में profit मार्किट के बढ़ने पर होता है
3. मार्किट एकदम ऊपर नहीं जाता इसलिए Option Buyers के द्वारा कम पैसे बनाया जाता है
4. कॉल ऑप्शन को कभी भी resistance पर नहीं खरीदना चाहिए
1. अगर मार्किट में गिरावट आई है तो पुट ऑप्शन को खरीदा जाता है
2. मार्किट के गिरने पर पुट ऑप्शन में profit देखने को मिलता है
3. Option Sellers बहुत अच्छा पैसा कमाते है क्युकी बहुत बार इनके द्वारा मार्किट को ऑपरेट किया जाता है
4. पुट ऑप्शन को कभी भी support पर नहीं खरीदना चाहिए
कॉल और पुट ऑप्शन में अंतर

FAQ :

कॉल ऑप्शन कब खरीदना चाहिए ?

ज़ब मार्किट आपको Bullish trend में दिखे तो आपको कॉल ऑप्शन खरीदना चाहिए

पुट ऑप्शन कब खरीदना चाहिए ?

मार्किट में Downtrend के दौरान पुट ऑप्शन खरीदना सही साबित होता है

Conclusion

अगर आप स्टॉक मार्किट से शुरुआत के दिनों में पैसा कमाना चाहते है तो आपको Call And Put Option in hindi के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है इन्हे सीखकर आप शेयर बाजार से अच्छे पैसे कमा सकते है शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपको महंगे courses ज्वाइन करने की कोई जरूरत नहीं है

क्युकी मार्किट में सबसे बढ़ा ज्ञान हमें मार्किट खुद देता है अगर आप मार्किट को समय देते है तो मार्किट भी आपको अच्छे returns जरूर देता है अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो अपने ददोस्तो के साथ शेयर जरूर करना और अपने Valueable कमेंट करना ना भूले.

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार